Kia EV9, 3 October को होगी लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत के बारे में:

Durga Pratap
5 Min Read

भारतीय बाजार में kia एक नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, इस कार को 3 अक्टूबर 2024 को लॉन्च किया जायेगा इससे पहले ही कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को लिस्ट कर दिया है और हाल ही में इसको कंपनी के सोशल मीडिया हैंडल्स पर देखा गया था, ये कार E-GMP प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है जिस पर Kia EV6 और Hyundai Ioniq 5 भी बेस्ड है।
इस EV9 को पहली बार भारत में ऑटो एक्सपो 2023 में एक कांसेप्ट के तौर पर पेश किया गया था उसके बाद इसे वैश्विक स्तर पर पेश किया गया था, E-GMP स्केटबोर्ड प्लेटफार्म पर निर्मित इस कार की लंबाई 5010mm की होगी और इसका व्हीलबेस 3100mm का है साथ ही ये 6 और 7 सीटर कंफीग्रेशन दोनों प्रदान करता है। हालांकि यह अभी भी अनिश्चित है कि भारत में EV9 इलेक्ट्रिक SUV की RWD और AWD दोनों वर्जन उपलब्ध होंगे या नहीं, इस कार की विशेषताओं को देखते हुए EV9 का लक्ष्य लग्जरी इलेक्ट्रिक वाहनों की तलाश कर रहे भारतीय उपभोक्ताओं को प्रीमियम अनुभव देना है Kia, EV9 इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारत में लाकर अपने इलेक्ट्रिक वाहन लाइनअप का विस्तार कर रही है।

Kia EV9 इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन:
इस कार के डिजाइन को काफी फ्यूचरिस्टिक रखा गया है, जिससे ये काफी अट्रैक्टिव लगती है, इसके ग्रिल में एकीकृत डिजिटल पैटर्न लाइटिंग, स्टार मैप लाइटिंग नमक एलईडी डीआरएल जैसे फीचर्स दिए गए हैं इसके साथ ही हेडलाइट सेटअप एलिमेंट हैं जो एक एनिमेटेड लाइटिंग पैटर्न बनाते हैं साथ ही kia ने सोशल मीडिया पर जो टीजर क्लिप जारी की है उसमें समुद्र और ब्लू स्काई देखे जा सकते हैं, ये अपकमिंग कार के ब्लू कलर की तरफ इशारा करते हैं, इस नई इलेक्ट्रिक एसयूवी की छत पर नजर करें तो टू पोर्ट पैनॉर्मिक सनरूफ दिखेगी, इंडियन मार्केट में इस कार का महंगा वेरिएंट लॉन्च किया जा सकता है साथ ही ग्लोबल मार्केट में ये कार पहले से बिक रही है।

Kia EV9 इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स:
ये कार हाईवे ड्राइविंग पायलट सिस्टम जैसे हाई लेवल फीचर्स से लैस होगी, इसके साथ ही इसमें सेफ्टी के लिए 9 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा और लेवल 2 ADAS जैसे फीचर्स मिलेंगे, इस कार में सभी सीटें एडजस्टेबल होंगी सेकंड रो के लिए लाउंज फंक्शन के साथ वैंटिलेटेड सीट्स और मल्टी जोन क्लाइमेट कंट्रोल दी जायेगी, इसके साथ ही इस लेटेस्ट कार में ऑटो पार्किंग, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, पॉवर बूट ओपनिंग और ऑल एलईडी लाइटिंग की सुविधा मिलेगी।

Kia EV9 इलेक्ट्रिक कार की रेंज:
Kia EV9 को ग्लोबल मार्केट में डुअल मोटर और 99.9kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया जा सकता है, जिसमें 445 किलोमीटर की रेंज मिलती है वहीं अन्य वेरिएंट में कार 541 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। इस इलेक्ट्रिक कार को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में 5.3 सेकंड का समय लेती है साथ ही इसकी टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा है, कार की बैटरी को 350kWh चार्जर से 24 मिनट में 10 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है। सिंगल मोटर RWD वर्जन में 201bhp या 215bhp की पॉवर जनरेट करता है और 350Nm का टॉर्क जनरेट करता है इसके अपोजिट AWD वर्जन में 379bhp की पॉवर और 700Nm का टॉर्क जनरेट होता है साथ ही इसका टॉप टियर GT लाइन वेरिएंट सिर्फ 5.3 सेकंड में 0 से 100kph की रफ्तार पकड़ सकता है और इसकी टॉप स्पीड 200kph है।

Kia EV9 इलेक्ट्रिक कार की कीमत:
इस कार की कीमत 1 करोड़ रुपए (एक्स शोरूम) से ज्यादा होने की उम्मीद है।

Also read : Kia EV6 Electric Car: इस कार पर मिल रहा है 15 लाख रुपए तक का डिस्काउंट, जानें खूबियां:

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *