किआ इंडिया ने हाल ही में नई ईवी 9 इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में लॉन्च की है, कंपनी ने ईवी 9 जीटी लाइन वेरिएंट लॉन्च किया है जो दिखने में काफी शानदार है और इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.3 करोड़ रुपए है साथ ही अब कंपनी ने जानकारी दी है कि नई किआ ईवी 9 को देशभर में सिर्फ 20 डीलरशिप पर ही बेचा जाएगा, इनमें से 10 उन शहरों में हैं जहां इस कार की सबसे ज्यादा डिमांड देखने को मिल सकती है, इसे बेहतरीन डिजाइन लैंग्वेज पर तैयार किया गया है और नई किआ ईवी 9 को देखते ही आप समझ जायेंगे कि इसकी कीमत करोड़ रुपए से ज्यादा की आखिर क्यों है।
Kia EV9 का लुक और डिजाइन:
किआ ने ईवी 9 इलेक्ट्रिक एसयूवी को शानदार लुक और स्टाइल दिया है साथ ही ये कंपनी की सबसे महंगी तीन कतार वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसे ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, इसके अगले हिस्से में आकर्षक लुक वाली ग्रिल और आड़े एलईडी हैडलैंप्स दिए गए हैं जो एलईडी डीआरएल से जुड़े हुए हैं, इसके एलईडी टेललैंप्स भी बेहतरीन दिखाई दे रहे हैं वहीं पिछले हिस्से में फ्लश फिटिंग डोर हैंडल्स, चौकोर व्हील्स आर्चेस और 20 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, कुल मिलाकर इसके बहुत जोरदार एक्सटीरियर दिया गया है जो इसे बहुत आकर्षक बनाता है।
Kia EV9 का परफॉर्मेंस:
किआ इंडिया ने इस नई ईवी के साथ लंबी रेंज वाला दमदार बैटरी पैक मिलता है, कंपनी ने इसके साथ 99.8 किलोवाट आर बैटरी पैक दिया है जो सिंगल चार्ज में इसे 561 किमी तक की रेंज देता है, ये बहुत फुर्तीली एसयूवी है जो डुअल मोटर सेटअप के साथ आती है, दोनों मोटर मिलाकर कुल 379bhp की पॉवर और 700Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। फास्ट चार्जर की मदद से ये बहुत तेजी से चार्ज होती है और 350 किलोवाट के डीसी चार्जर से सिर्फ 24 मिनट में ही ये 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।
Kia EV9 में मिलेगी ये सुविधाएं:
इस कार के फ्रंट फेसिया में छोटे क्यूब लैंप के दोहरे क्लस्टर, डिजिटल पैटर्न लाइटिंग ग्रिल, वर्टिकल हेडलैंप और स्टार मैप डीआरएल के साथ सिग्नेचर डिजिटल टाइगर फेस मिलता है।
इस लेटेस्ट कार में डुअल डिस्प्ले सेटअप मिलता है, जिसमें 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है साथ ही इसमें डुअल इलेक्ट्रिक सनरूफ, हेड अप डिस्प्ले, डिजिटल आईआरवीएम, 14 स्पीकर मेरेडियन ऑडियो सिस्टम दिया गया है।
Kia EV9 का डायमेंशन:
Kia EV9 की लंबाई 4850mm की है, इसकी चौड़ाई 1950mm की है और इसकी ऊंचाई 1730mm की दी गई है साथ ही इसमें 2900mm का व्हीलबेस दिया गया है जो कि इस सेगमेंट की अधिकांश अन्य SUV से ज्यादा लंबा है।
Also read : Kia Carnival EV में खराबी होने के कारण और सुरक्षा चिंताओं के कारण, इस देश ने किआ कार्निवल को वापस बुलाया: