Kia ने इस साल के शुरुआत में दुनिया भर में अपनी कॉम्पैक्ट ईवी एसयूवी EV3 को पेश किया था, बोल्ड डिजाइन, नई टेक्नोलॉजी और शानदार फीचर्स के साथ EV3 कॉम्पैक्ट ईवी एसयूवी सेगमेंट में नए स्टैंडर्ड स्थापित करेगी, नई EV3 सिंगल चार्ज में 600 किमी तक की ड्राइविंग रेंज और 31 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत बैटरी चार्जिंग प्रदान करेगी, साथ ही ये फ्लैगशिप EV9 के बाद Kia की नई इलेक्ट्रिक SUV होगी साथ ही Kia इंडिया EV9 को भी जल्दी ही लॉन्च करने जा रही है जबकि इसके बाद EV6 और EV3 को अब भारतीय बाजार में लाया जाएगा, Kia EV3 को लेकर कंपनी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि उनकी इलेक्ट्रिक कार 600 किलोमीटर तक का रेंज देगी, तो आइए आपको बताते हैं इसके फीचर्स और इंजन के बारे में सभी जानकारी।
New kia EV3 के फीचर्स:
Kia अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को नई i Pedal 3.0 रीजनरेटिव ब्रेकिंग के लेवल को वेल एडजस्ट कर सकता है, जिससे वन पैडल ड्राइविंग संभव हो जाती, पूर्ण एक पेडल ड्राइविंग का इस्तेमाल 0 से 3 तक के सभी रीजनरेटिव ब्रेकिंग मोड में किया जा सकता है, जिससे सबसे अधिक लेवल 3 ब्रेकिंग भारी स्टार्ट स्टॉप ट्रैफिक में ड्राइविंग के लिए जरूरी है, जहां पर ड्राइवरों को कार को तेजी से धीमा करने की जरूरत हो सकती है।
Kiya EV3 अंदर से भी काफी लग्जरी और ईको फ्रेंडली है, इसके अंदर ईको फ्रेंडली मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है, इसमें डैशबोर्ड और डोर ट्रिम्स पर रीसाइकिल्ड फैब्रिक और इंटीरियर के काफी एरिया में पॉलीथिन टैरीपिथालेट का इस्तेमाल किया गया है, इसमें सीट्स, डोर आर्मरेस्ट और फ्लोर मैट्स शामिल हैं साथ ही इसमें 12.3 इंच का डिजिटल डिस्प्ले मिलेगा जो इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंटेशन को ज्वाइंट सेटअप होगा, कार में 12 इंच हेड अप डिस्प्ले भी मिलेगा साथ ही इसमें हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम मिलेगा।
Kia EV3 की पॉवर और रेंज:
Kia की प्रेस रिलीज के अनुसार kia EV3 में दी गई इलेक्ट्रिक मोटर 150kW की पॉवर और 283Nm का टॉर्क जनरेट करती है, साथ ही ये मात्र 7.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है, ऑटोमेकर ने बताया कि EV3 की अधिकतम स्पीड 170 किमी प्रति घंटा है, EV3 स्टैंडर्ड मॉडल 58.3kWh बैटरी के साथ पेश किया गया है, जबकि EV3 लॉन्ग रेंज मॉडल 81.4kwh बैटरीपैक के साथ आता है, रेंज की बात की जाए तो नई ईवी सिंगल चार्ज में 600 किमी तक की ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है साथ ही बैटरी सिर्फ 31 मिनट में 10 से 80% तक चार्ज हो सकती है।
Kia EV3 का डायमेंशन:
डायमेंशन की बात करें तो इस EV3 की लंबाई 4,300mm की है, इसकी चौड़ाई 1850mm की है और इसकी ऊंचाई 1560mm की है साथ ही इसका व्हीलबेस 2680mm का है।
इस कार को 9 बॉडी कलर्स में पेश किया गया है जिनमें से दो खासतौर पर लॉन्च किए गए मॉडल एवेंट्यूरिन ग्रीन और टेराकोटा है। इसमें Kia की चौथी जनरेशन की बैटरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बेस्ड फ्रंट व्हील ड्राइव इलेक्ट्रिक पावरट्रेन की सुविधा है।
Kia EV3 की क्या होगी कीमत:
इस कार की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपए से 25 लाख रुपए तक की हो सकती है।
Also read :
Kia Seltos X Line: इस कार का ब्लैक एडिशन भारत में हो गया लॉन्च, जानें खूबियां: