आजकल गाड़ी बेचने और खरीदने का ट्रेंड बहुत चल रहा है लेकिन यह जितना आसान दिखता है उतना खतरनाक भी है, आप जब भी अपनी गाड़ी की फोटोग्राफ्स और डिटेल्स किसी ऑनलाइन साइट पर डालते हैं तो कुछ लोग इसका मिसयूज भी कर सकते हैं, यहां तक कि ऑनलाइन साइटों पर मौजूद वाहनों की नंबर प्लेट की नकल करके बिल्कुल वैसा ही नंबर प्लेट तैयार कर उसका आपराधिक वारदात में भी इस्तेमाल कर सकते हैं तो आइए हम आपको बताते हैं कि ऑनलाइन कार बेचने से पहले किन बातों का आपको ध्यान रखना चाहिए।
सभी पेपर्स संभाल कर रखें:
आप अपनी कार बेचने से पहले कार के सभी पेपर्स संभाल कर रखें इतना ही नहीं गाड़ी के रजिस्ट्रेशन पेपर को सहेज कर रखें, कोशिश कीजिए कि कार की सर्विस हिस्ट्री के पेपर्स को भी सहज कर रखें, कोशिश कीजिए कि कार की सर्विस हिस्ट्री के पेपर्स को भी अपनी फाइल में रखें। अगर कार में जो कुछ भी बदलाव किए हो या कोई पोर्ट्स भी बदलवाया हो तो उसके भी पेपर्स अपने पास ही रखें, आप इन सभी पेपर्स के लिए एक फाइल बना सकते हैं इससे आपका ही फायदा होगा।
तैयार करते हैं नकली नंबर प्लेट:
हाल ही कुछ गंभीर मामले सामने आए हैं, आजकल ऑनलाइन साइट्स पर लोग अपनी पुरानी कार बेच रहे हैं यहां आपको ढेरों सेकंड हैंड कारें देखने को मिल जायेंगी लेकिन शायद आप नहीं जानते कि ऑनलाइन साइट्स पर गाड़ी की फोटो के साथ नंबर प्लेट भी साफ नजर आती है, जिसे लोग धुंधला करना भूल जाते हैं और इसी का फायदा कुछ लोग उठा लेते हैं, अपराधी ऑनलाइन साइट्स पर मौजूद वाहनों की नंबर प्लेट की नकल करके बिल्कुल वैसा ही नंबर प्लेट तैयार कर उसे आपराधिक वारदात में प्रयोग कर रहे हैं, हाल ही में एक ऐसी ही घटना देहरादून में देखने को मिली जहां पकड़े जाने पर चोरों अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि वे ऑनलाइन साइट्स पर बेचने के लिए अपलोड की गई गाड़ियों की नंबर प्लेट की नकल तैयार करते थे इसके बाद नकली नंबर प्लेट को चोरी में इस्तेमाल होने वाहन में लागतार वारदात करते थे।
कार सर्विस हिस्ट्री:
अपनी कार की सर्विसिंग की पूरी हिस्ट्री के पेपर्स की एक फाइल बना लें इसका सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि जब भी आप किसी खरीददार को अपनी कार दिखायेंगे तो उसका आप भरोसा होगा साथ ही उसे ये भी भरोसा होगा कि कार सही है और उसके मीटर साथ या फिर अन्य तकनीक पहलुओं से कोई छेड़खानी नहीं की है, इससे गाड़ी की अच्छी डील होगी।
रजिस्ट्रेशन पेपर ट्रांसफर:
अगर आपकी कार की डील फाइनल हो जाए तब आरटीओ से रजिस्ट्रेशन पेपर को ट्रांसफर करवाएं, इस दौरान आप स्वयं सजग रहें और ग्राहक के भरोसे ना बैठें इस बार पर विशेष ध्यान दें कि आरटीओ से इस बात की तसल्ली जरूर करें कि अब कार के पेपर से आपका नाम हटाकर ग्राहक का नाम चढ़ गया हो, ऑनलाइन टेक करते रहें और खरीददार को भी लगातार ध्यान दिलाते रहें वैसे इस काम से थोड़ा समय लगता जरूर है लेकिन सेफ्टी के लिहाज से यह सबसे जरूरी काम होता है।
Also read : Kia Carnival की बुकिंग हुई शुरू, 3 अक्टूबर को होगी लॉन्च, जानें इसके प्रीमियम फीचर्स: