बाइक निर्मला कंपनी कावासाकी में भारत में अपनी मिडिलवेट क्रूज़र मोटरसाइकिल 2024 Vulcan S को 7.10 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पर लॉन्च कर दिया है, इस अपडेटेड मोटरसाइकिल में एक नया कलर ऑप्शन, पर्ल मैट सेज ग्रीन जोड़ा गया है जबकि इसके मैकेनिक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है, MY 2024 मॉडल की तुलना में कीमत भी वही बनी हुई है सिर्फ नए पेंट स्कीम के कारण थोड़ा बदलाव सा लगता है।
Kawasaki Vulcan S बाइक का डिजाइन:
इस क्रूजर बाइक में एक लो स्लिंग डिजाइन की है, जिसमें हाई रेक और ट्रेल मौजूद है, लो और वाइड हैंडलबार के साथ आगे की ओर सेट फुटपेग्स मोटरसाइकिल को लंबी दूरी पर आरामदायक राइडिंग स्टांस देते हैं, इसमें राइडर और पिलियन के लिए एक आरामदायक टूरिंग सीट भी दी गई है जिसमें मोटा कुशनिंग है।
अमेरिकी क्रूजर kawasaki Vulcan S इंजन और ऑल ब्लैक स्टाइलिंग के साथ खुद को अलग करती है, इस मोटरसाइकिल पर नए मैट ग्रीन पेंट स्कीम के साथ एक अच्छा कंट्रास्ट भी लाती है।
Kawasaki Vulcan S में हैं डुअल चैनल ABS:
2024 Kawasaki Vulcan S में 18 इंच फ्रंट और 17 इंच के रियर अलॉय व्हील्स मिलते हैं इस बाइक के फ्रंट में 41mm का टेलीस्कोपिक फॉर्क्स और पीछे में एक प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक का यूज करती है, ब्रेकिंग परफॉर्मेंस की बात करें तो दोनों छोर पर सिंगल डिस्क ब्रेक मिलती है, जिसमें डुअल चैनल ABS मौजूद हैं।
Kawasaki Vulcan S के फीचर्स:
इस बाइक में 14 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, इस बाइक के फ्रंट में 18 इंच के व्हील्स दिए गए हैं वहीं रियर में 17 इंच के अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है, इसके पहियों में सिंगल डिस्क ब्रेक लगे हुए हैं इसके अलावा डुअल चैनल एबीएस को भी इसमें इस्तेमाल किया गया है, इस बाइक में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी लगा हुआ है इसके साथ ही कावासाकी की बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर भी दिया गया है।
Kawasaki Vulcan S का डायमेंशन:
इस बाइक में 14 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है जबकि इसका वजन 235 किलोग्राम का है साथ ही इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 130mm का दिया गया है, इस क्रूजर बाइक में एक सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मौजूद है लेकिन इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी है जो राइडर को नए एडवांस फीचर्स प्रदान करती है।
Kawasaki Vulcan S का इंजन पॉवरट्रेन:
ये बाइक अभी उसी 649cc पैरेलल ट्विन लिक्विड, लिक्विड कूल्ड इंजन से पॉवर लेती है जो 7500rpm पर 60bhp की अधिकतम पॉवर 6,600rpm पर 62.4Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है जो कि 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है।
Kawasaki Vulcan S का किससे होगा मुकाबला:
बाइक के इस सेगमेंट में कई एडवांस रेट्रो मोटरसाइकिलों के साथ मुकाबला करती है जिनमें रॉयल एनफील्ड सुपर मेट्योर 650, BSA गोल्ड स्टार 650 और अन्य बाइक्स शामिल हैं।
Kawasaki Vulcan S के नए वेरिएंट की कीमत:
इस न्यू वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 7.10 लाख रुपए है।
Also read : Kawasaki Ninja ZX-6R Bike में आए नए कलर वेरिएंट, देखकर आप भी रह जायेगे हैरान