Kangana Ranaut ने बंगला बेचकर खरीदी Rane Rover कार, जानें इसके बारे में:

Durga Pratap
4 Min Read

अपने आने वाली फिल्म इमरजेंसी को रिलीज कराने की तैयारी में जोर शोर से लगी ऐक्ट्रेस, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने अपने लिए नई चमचमाती एसयूवी खरीदी है जिसका नाम Land Rover Range Rover autobiography LWB है, लैंड रोवर कंपनी की यह एसयूवी फिल्म स्टार की फेवरेट मानी जाती है और अब कंगना की गैराज की यह लग्जरी एसयूवी शान बन गई है, कंगना रनौत ने हाल ही में मुंबई के पॉश इलाके पाली हिल्स स्थित अपना ऑफिस 32 करोड़ रुपए में बेचा है और अब उन्होंने अपने लिए इतनी महंगी एसयूवी खरीदी है।

3 करोड़ से ज्यादा महंगी कंगना की नई एसयूवी:
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेस में एक कंगना रनौत भले इन दिनों फिल्मों में ज्यादा सफल नहीं हो पा रही है लेकिन राजनीति के मंच पर वह लगातार विवादित बयानों को वजह से छाई हुई है, अब फिर से उनकी सुर्खियों में आने की वजह उनकी नई लग्जरी एसयूवी Land Rover Range Rover autobiography लॉन्ग व्हीलबेस है जिसकी मुंबई में ऑन रोड प्राइस 3 करोड़ रुपए से ज्यादा है।

कंगना रनौत की एसयूवी की कुछ खास बातें:
एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन कंगना रनौत की नई रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी एसयूवी में 3.0 लीटर का 6 सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा हुआ है जो कि 394bhp की पॉवर और 550Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस एसयूवी में 8 स्पीड आटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है और यह मात्र 5.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है इसकी टॉप स्पीड 242kmph है बाद बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें 13.1 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 13.7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, रियर सीट एंटरटेनमेंट स्क्रीन, 35 स्पीकर वाला मेरिडियन साउंड सिस्टम, हेड अप डिस्प्ले, मल्टी जोन क्लाइमेट कंट्रोल और 9 एयरबैग्स समेत कई खूबियां हैं।

5 सीटर है कंगना रनौत की लग्जरी कार:
तस्वीरों में कंगना रनौत अपनी कार के आगे आरती की थाली पकड़े हुए दिखाई दी और एक अन्य तस्वीर में वह कार के आगे अपने भतीजे अश्वत्थामा को गोद में लिए हुए देखी जा सकती है, लग्जरी लैंड रोवर रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी LWB कार में 5 सीटें हैं साथ ही मुंबई में इसकी कीमत 3.81 करोड़ रुपए है।

कंगना रनौत के पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें:
आपको बता दें कि एक्ट्रेस और मंडी संसद कंगना रनौत के पास काफी सारी लग्जरी कारें हैं जिनमें ब्रांड न्यू लैंड रोवर रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी LWB के साथ ही साढ़े 3 करोड़ रुपए मूल्य की बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज 730एलडी, एक करोड़ रुपए से ज्यादा महंगी मर्सिडीज बेंज जीएलआई 350डी और 50 लाख रुपए से ज्यादा महंगी ऑडी Q3 है।
कंगना रनौत ने 8 करोड़ ले घाटे के बंगला बेचने के बाद एक नई कार खरीदी है, इस नई कार कीमत 3.81 करोड़ रुपए है, लैंड रोवर मोदी मोटर्स के नाम से इंस्टाग्राम पेज पर सोशल मीडिया पर कंगना रनौत के साथ एक तस्वीर शेयर की, सफेद कढ़ाई वाला सलवार कुर्ता और नीले दुपट्टे में सजी कंगना अपनी नई लग्जरी कार के साथ पोज देते हुए नजर आ रही हैं।

Also read : शिखर धवन के पास मौजूद हैं Range Rover से लेकर BMW जैसी शानदार कारों का कलेक्शन, जाने सबकी कीमत:

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *