अगर इस दीपावली खरीद रहे हैं नई मोटरसाइकिल लेकिन समझ नहीं आ रहा कि कौन सी मोटरसाइकिल आपके लिए बेस्ट होगी तो आप एक बार Bajaj Pulsar मोटरसाइकिल के स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डाल सकते हैं, क्योंकि यह बाइक काफी अच्छी माइलेज देने में सक्षम रहती है, इस समय इंडियन मार्केट में काफी ज्यादा पॉपुलर बाइक भी है, इसी की साथ बजाज कंपनी ने इस पर काफी सस्ता फाइनेंस प्लान भी पेश किया है।
भारत की प्रमुख टू व्हीलर निर्माता कंपनी Bajaj Auto ने 21 अक्टूबर को 125cc सेगमेंट में नई बाइक के तौर पर Bajaj Pulsar N125 को लॉन्च किया है, बाइक को कुल दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, इस बाइक को चार सिंगल टोन कलर और तीन डुअल टोन कलर ऑप्शन में लाया गया है, इसके साथ ही इसे पिछले वर्जन के मुकाबले ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं। इसे पहले से ज्यादा दमदार और स्पोर्टी लुक में लेकर आया गया है, हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि आगे आप इस बाइक को खरीदने के लिए लोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो आप हर महीने कितनी EMI देनी पड़ेगी, आइए जानते हैं इसका पूरा कैलकुलेशन।
Bajaj Pulsar N125 की कितनी है कीमत:
नई बजाज पल्सर N125 को कंप्यूटर बाइक सेगमेंट में लाया गया है, इसे बेस और टॉप दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, इसके बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 94,707 रुपए, अगर इसे आप नई दिल्ली में खरीदने जाएंगे तो आपको 7,576 रूपए रुपए RTO के रूप में और 6,561 रूपये इंश्योरेंस के रूप में देना पड़ेगा, यह सब मिलाकर बाइक की कीमत 1,08,844 रुपए तक पहुंच जाएगी।
कितनी पड़ेगी EMI:
अगर आप नई Bajaj Pulsar N125 को इस दिवाली पर लेने का प्लान बना रहे हैं और इसे लेने के लिए आप 11 हजार रूपये डाउन पेमेंट देने के लिए तैयार हैं, इस बाइक के लिए 11 हजार रूपये डाउन पेमेंट देने पर आपको 97,844 रुपए का लोन लेना पड़ेगा, यह लोन अगर आपको 9 प्रतिशत की दर से 3 साल के लिए मिलता है, तो आपको हर महीने की EMI 3,111 रुपए बनेगी, वहीं आपको इस बाइक के कुल 1,11,996 रुपए अदा करने पड़ेंगे, जिसके हिसाब से बाइक के लिए आपको इन तीन वर्षों में कुल 14,152 रूपये अधिक देने होंगे।
Bajaj Pulsar N125 के फीचर्स:
इस बाइक को कंपनी ने दो वेरिएंट में पेश किया है, इनमें एलईडी डिस्क ब्लूटूथ और LED डिस्क शामिल है, इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा भी मिलती है, इसकी मदद से यूजर्स अपनी बाइक को अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं, इसमें कॉल रिसीव/रिजेक्ट, मिस्ड कॉल, मैसेज अलर्ट और फ्यूल एफिशिएंसी जैसी जानकारी मिलती है, साथ ही इस बाइक में USB चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है।
Bajaj Pulsar N125 का पॉवर और परफॉर्मेंस:
इस बाइक में कम्पनी ने 124.58cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है, यह 12PS की पॉवर और 11Nm का पॉवर टॉर्क जनरेट करता है, कंपनी का दावा है कि इस बाइक का पॉवर टू वेट रेश्यो काफी अच्छा है, यह बाइक को बेहतर टॉर्क देने में मदद करता है, यह पल्सर सीरीज की पहली बाइक है जो इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर तकनीक से लैस है, यह सिस्टम बाइक को साइलेंट स्टार्ट करने में मदद करता है इसी तरह की तकनीक आपको होंडा मोटरसाइकिल में भी देखने को मिलती है, इस बाइक का कुल वजन 125 किलोग्राम है, इसकी सीट की ऊंचाई 795mm है, यह कम हाइट वाले लोगों को भी आरामदायक राइडिंग पोजिशन प्रदान करती है, इस बाइक में 198 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है, जो खराब सड़कों पर भी बेहतर परफॉर्मेंस देने में मदद करता है।
Bajaj Pulsar N125 के कलर ऑप्शन:
यह स्पोर्टी कंप्यूटर बाइक कुल 7 रंग ऑप्शंस में उपलब्ध होगी, बेस वेरिएंट पर्ल मैटेलिक व्हाइट , एबोनी ब्लैक, कॉकटेल वाइन और कैरेबियन ब्लू में उपलब्ध है, जबकि टॉप स्पेक ट्रिम तीन डुअल टोन शेड्स के विकल्पों के साथ आता है, कॉकटेल वाइड रेड के साथ एबोनी ब्लैक, सिट्रस रश के साथ प्यूटर ग्रे, पर्पल फ्यूरी के साथ एबोनी ब्लैक
Also read : Bajaj Pulsar N125 हुई पेश, जानें इसके फीचर्स और डिजाइन के बारे में: