देश की सबसे सस्ती कार मारुति ऑल्टो K10 है और इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत सिर्फ 3.99 लाख रुपए है वहीं इसके टॉप मॉडल VXI+ (O) AGS की एक्स शोरूम कीमत 580,000 रुपए है, ऑल्टो छोटी फैमिली के लिए बेस्ट कार मानी जाती है, इसमें कई शानदार फीचर्स के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी मिलता है, इतना ही नहीं ये पेट्रोल और सीएनजी पर दमदार माइलेज भी देती है, ऐसे में इस फेस्टिव सीजन आप भी इस कार के टॉप ट्रिम को खरीदने का मन बना रहे हैं इसके लिए आप 5 लाख रुपए का लोन लेते हैं तब आपको अलग अलग इंटरेस्ट रेट और टेन्योर पर हर महीने कितनी EMI चुकाना होगी, हम आपको इसका पूरा कैलकुलेशन बताने जा रहे हैं।
Alto k10 पर लोन लेने के बाद कितनी EMI देनी होगी:
ऑल्टो K10 VXI+ (O) AGS को खरीदने के लिए 5 लाख रुपए का लोन 8% के इंटरेस्ट रेट पर लिया जाता है तब 3 साल के लिए मंथली EMI 15,668 रूपये, 4 साल के लिए मंथली EMI 12,206 रुपए, 5 साल के लिए मंथली EMI 10,318 रुपए, 6 साल के लिए मंथली EMI 8,767 रुपए और 7 साल के लिए मंथली EMI 7,793 रुपए बनेगी।
Alto k10 VXI+ (O) AGS को खरीदने के लिए 5 लाख रुपए का लोन 8.50% के इंटरेस्ट रेट पर लिया जाता है तब 3 साल के लिए मंथली EMI 15,784 रुपए, 4 साल के लिए मंथली EMI 12,324 रुपए, 5 साल के लिए मंथली EMI 10,258 रुपए, 6 साल के लिए मंथली EMI 8,889 रुपए और 7 साल के लिए मंथली EMI 7,918 रुपए बनेगी।
Alto k10 VXI+ (O) AGS को खरीदने के लिए 5 लाख रुपए का लोन 9% के इंटरेस्ट रेट पर लिया जाता है तब 3 साल के लिए मंथली EMI 15,900 रुपए, 4 साल के लिए मंथली EMI 12,443 रुपए, 5 साल के लिए मंथली EMI 10,379 रुपए, 6 साल के लिए मंथली EMI 9,013 रुपए और 7 साल के लिए मंथली EMI 8,045 रुपए बनेगी।
Alto k10 VXI+ (O) AGS को खरीदने के लिए 5 लाख रुपए का लोन 8.50% के इंटरेस्ट रेट पर लिया जाता है तब 3 साल के लिए मंथली EMI 16,016 रुपए, 4 साल के लिए मंथली EMI 12,562 रुपए, 5 साल के लिए मंथली EMI 10,501 रुपए, 6 साल के लिए मंथली EMI 8,172 रुपए बनेगी।
Alto k10 VXI+ (O) AGS को खरीदने के लिए 5 लाख रुपए का लोन 10% के इंटरेस्ट रेट पर लिया जाता है तब 3 साल के लिए मंथली EMI 16,314 रुपए, 4 साल के लिए मंथली EMI 12,681 रुपए, 5 साल के लिए मंथली EMI 10,624 रुपए, 6 साल के लिए मंथली EMI 9,263 रुपए और 7 साल के लिए मंथली EMI 8,301 रुपए बनेगी।
Maruti Alto k10 के फीचर्स:
ऑल्टो K10 कार कंपनी के अपडेटेड प्लेटफॉर्म Heartact पर बेस्ड है, इस हैचबैक में न्यू जेन के सीरीज 1.0L डुअल जेट, डुअल VVT इंजन दिया गया है, और ये इंजन 49kW का पॉवर और 89Nm पर मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इसका ऑटोमैटिक वैरिएंट 24.90 km/l और मैनुअल वेरिएंट 24.39 km/l का माइलेज देता है, वहीं इसके सीएनजी वेरिएंट का माइलेज 33.85 kmpl है।
Alto k10 में 7 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है, यह इंफोटेनमेंट सिस्टम पहले ही एस प्रेसो, सेलेरियो और वैगन आर में कंपनी दे चुकी है और यह इंफोटेनमेंट सिस्टम एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो के अलावा यूएसवी, ब्लूटूथ और ऑक्स केबल को भी सपोर्ट करता है, इसमें स्टीयरिंग व्हील को भी नया डिजाइन दिया गया है और इसमें स्टीयरिंग पर ही इंफोटेनमेंट सिस्टम का माउंट कंट्रोल दिया गया है।
Maruti Alto k10 में क्या है खास:
इस हैचबैक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, रिवर्स पार्किंग सेंसर मिलेगा, इसके साथ ही ऑल्टो K10 में प्री टेंशनर एंड फोर्स लिमिट फ्रंट सीट बेल्ट मिलेगा, सुरक्षित पार्किंग के लिए इसमें रिवर्स पार्किंग सेंसर भी मिलेंगे, कार में स्पीड सेंसनिंग ऑल डोर लॉक और हाई स्पीड अलर्ट के साथ कई अन्य सेफ्टी फीचर्स भी दिए हैं, इसे 6 कलर ऑप्शन स्पीडी ब्लू, अर्थ गोल्ड, सिजलिंग रेड, सिल्की व्हाइट, सॉलिड व्हाइट और ग्रेनाइट ग्रे में खरीद पाएंगे।
Also read : Maruti Suzuki Celerio जल्द ही लॉन्च होगी ट्विन सीएनजी सिलेंडर के साथ, जानें क्या रहेगी कीमत: