Hyundai Venue की Adventure Edition एक शानदार एसयूवी के रूप में होती है साबित, खरीदने से पहले जानें खूबियां:

Durga Pratap
4 Min Read

भारतीय ग्राहकों के बीच एसयूवी सेगमेंट की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि साल 2024 की पहली छमाही में भारत में होने वाले कुल कार की बिक्री में अकेले 52 परसेंट हिस्सेदारी एसयूवी सेगमेंट की रही है, इसी क्रम में दिग्गज कार निर्माता कंपनी हुंडई ने हाल ही में अपनी पॉपुलर एसयूवी वेन्यू के स्पेशल एडिशन को लॉन्च किया है जिसकी खूब चर्चा हो रही है, कंपनी की लेटेस्ट लॉन्च हुई एसयूवी को हुंडई वेन्यू एडवेंचर एडिशन नाम दिया गया है, एचटी ऑटो में छपी एक खबर के अनुसार हुंडई वेन्यू स्पेशल एडिशन में कई यूनिक स्टाइल और विजुअल अपीयरेंस मौजूद है जो इसे अपने स्टैंडर्ड वेरिएंट से अलग बनाती है इसके अलावा कार में कई कॉस्मेटिक अपडेट्स भी देखने को मिलते हैं साथ ही आपको बता दें कि कंपनी ने इसे 10.15 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है।

Hyundai Venue Adventure Edition का कैसा लुक:
कंपनी ने अन्य एसयूवी की तरह हुंडई वेन्यू एडवेंचर एडिशन ब्लैक स्किड प्लेट्स, डोर क्लैडिंग और ब्लैक पेंटेड अलॉय व्हील्स के साथ एक मजबूत एक्सटीरियर के साथ आता है, इसमें एक्सक्लूसिव एडवेंचर एंब्लेम और काले रंग की रूफ रेलिंग, ओआरवीएम और शार्क फिन एंटीना के साथ-साथ लाल ब्रेक कैलीपर्स भी मिलते हैं जो इसके एडवेंचर लुक में इजाफा करता है।

Hyundai Venue Adventure Edition के कलर ऑप्शन:
रेंजर खाकी कलर के अलावा ये एडवेंचर एडिशन तीन मोनोटोन कलर्स में भी आता है, जिसमें एबीएस ब्लैक, एटलस व्हाइट और टाइटन ग्रे कलर शामिल है इसके अलावा डुअल टोन ऑप्शन में रेंजर खाकी के साथ ब्लैक रूफ, एटलस व्हाइट के साथ ब्लैक रूफ और टाइटन ग्रे के साथ ब्लैक रूफ की चॉइस मिलती है, डुअल टोन ऑप्शन के लिए ग्राहकों को 15,000 रुपए अतिरिक्त देने होंगे।

Hyundai Venue Adventure Edition का एक्सटीरियर:
इस एडिशन में अलॉय व्हील्स, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स, रूफ रेल्स, विंग मिरर्स और शार्क फिन एंटीना के लिए ब्लैक आउट ट्रीटमेंट दिया गया है, इसके दरवाजों पर अलग से साइड क्लैडिंग भी दी गई है और फ्रंट ब्रेक कैलिपर्स को रेड कलर में पेश किया गया है, फ्रंट फेंडर पर एडवेंचर एडिशन का सिंबल है और ग्रिल पर हुंडई का लोगो भी ब्लैक में किया गया है।

Hyundai Venue Adventure Edition का इंटीरियर:
रेगुलर वेन्यू पर देखी जाने वाली डुअल टोन ग्रे और ब्लैक कलर स्कीम के उलट ब्लैक आउट थीम अंदर भी जारी है हालांकि कुछ सेज ग्रीन रंग के इंसर्ट हैं जो कंट्रास्ट को बेहतर करते हैं, सीटों में सेज ग्रीन हाईलाइट्स के साथ एडवेंचर के लिए खास अपहोलस्ट्री भी है, नए 3D मैट और स्पोर्टी दिखने वाले पैडल हैं, फीचर्स के तौर पर हुंडई ने डुअल कैमरा के साथ एक डैशकैम भी पेश किया है।

Hyundai Venue Adventure Edition का इंजन ऑप्शन:
अगर पॉवरट्रेन की बात करें तो हुंडई वेन्यू एडवेंचर एडिशन में ग्राहकों को 2 इंजन का ऑप्शन मिलता है, पहला 1.0 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 82bhp की अधिकतम पॉवर जनरेट करने में सक्षम है जबकि दूसरा 1.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है जो कि 118bhp की मैक्सिमम पॉवर जनरेट करता है।

Hyundai Venue Adventure Edition किसे देती है टक्कर:
ये कार इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ किआ सोनेट एचटीई (O) ट्रिम को कीमत के मामले में टक्कर देती है, जो इस फीचर के साथ सबसे किफायती सबकॉम्पैक्ट एसयूवी थी जिसकी कीमत 8.29 लाख एक्स शोरूम पर थी।

Also read : Hyundai Kona पर दिया जा रहा है 2 लाख रुपए तक का डिस्काउंट, जानें परफॉर्मेंस:

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *