हाल ही में दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी पॉपुलर SUV में से एक Venue का नया E+ वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है, ये वेरिएंट बाजार में पहले से मौजूद कार के E और S वेरिएंट के बीच स्लॉट किया जायेगा साथ ही इस वेरिएंट के लॉन्च होने के बाद ये सनरूफ वाला वेन्यू सबसे ज्यादा किफायती साबित होगा, ये Venue का E+ वेरिएंट बेस वेरिएंट से E से 29,000 रुपए महंगा है।
Hyundai Venue E+ के शानदार फीचर्स:
इस वेरिएंट में स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया गया है जिससे आप अपनी ड्राइव में खुली हवा का मजा ले सकते हैं साथ ही इसमें पैसेंजर की सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स दिए गए हैं, इसमें इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, टीएफटी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एडजस्टेबल फ्रंट और रियर हेडरेस्ट, थ्री प्वाइंट सीट बेल्ट, टू स्टेप रिक्लाइनिंग फंक्शन के साथ 60:40 रियर स्प्लिट सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं इसके साथ ही इसमें फ्रंट पावर विंडो, मैनुअल एसी, मैनुअल डे नाइट आईआरवीएम, टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग, सेंट्रल लॉकिंग, आईसोफिक्स सीटें और ईबीडी के साथ एबीएस शामिल हैं।
Hyundai Venue E+ का इंजन:
इस वेरिएंट में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 81.80bhp की पॉवर और 113.8Nm का टॉर्क जनरेट करता है और इसको 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, ये पॉवरफुल इंजन आपकी गाड़ी को शहर की भीड़ भाड़ से लेकर हाईवे की रफ्तार तक आसानी से संभालता है, स्टाइलिश डिजाइन के साथ-साथ इसकी स्मूथ परफॉर्मेंस इसे खास बनाती है।
इसके अलावा इसमें 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन भी मौजूद है जी कि 118bhp की पॉवर और 172Nm का टॉर्क जनरेट करता है जबकि इसका डीजल इंजन 114bhp और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
Hyundai Venue E+ इंटीरियर:
इस नए वेरिएंट में सनरूफ के साथ कई नए इंटीरियर फीचर्स दिए गए हैं जो कि इसे न केवल बेहतर कार बनाते हैं बल्कि आरामदायक भी बनाते हैं इसमें 60:40 स्प्लिट रियर सीट, दिन और रात के लिए एडजस्टेबल आईआरवीएम और टू स्टेप रियर सीट रिक्लाइन जैसे सुविधाएं इसके इंटीरियर को और भी आकर्षक और सुविधाजनक बनाती हैं, इन सभी सुविधाओं के चलते ये Hyundai Venue E+ वेरिएंट ना केवल ड्राइवर के लिए बल्कि यात्रियों के लिए भी आरामदायक सफर का दावा करता है।
Hyundai के मुख्य परिचालन अधिकारी ने क्या कहा:
हुंडई के मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने इस बात पर जोर दिया कि वेन्यू और अन्य एसयूवी कम्पनी की भविष्य की विकास योजनाओं का एक महत्पूर्ण हिस्सा है, त्यौहारी सीजन में हुंडई को उम्मीद है कि नए लॉन्च किए गए वेन्यू E+ वेरिएंट और आगामी 6 और 7 सीटर एसयूवी हुंडई अल्काजर को ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी।
अक्टूबर 2025 तक न्यू जेन वेन्यू भी आएगी:
Hyundai 2025 में न्यू जनरेशनल वेन्यू लाने की तैयारी की कर रही है, कम्पनी 2027 के आखिर में नई जनरेशन ग्रैंड i10 निओस हैचबैक भी लेकर आएगी, हुंडई अपनी नई तालेगांव स्थित प्लांट में एकदम नई वेन्यू का प्रोडक्शन करेगी। रिपोर्ट्स के मानें तो इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के नए मॉडल का प्रोडक्शन अक्टूबर 2025 तक शुरू होगा साथ ही इसका कोडनेम QU21 है।
Hyundai Venue E+ वेरिएंट की कीमत:
इसकी कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 8.23 लाख रुपए एक्स शोरूम पर है जो कि E वर्जन से 29,000 रुपए अधिक है।
Also read : Hyundai Aura Hy-CNG: 28kmpl की माइलेज के साथ लॉन्च हुई हुंडई की न्यू सेडान, जानें कीमत: