हुंडई वेन्यू को अब आप लोग कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानि कि सीएसडी से भी खरीद सकते हैं साथ ही कंपनी ने इस एसयूवी को देश की रक्षा करने वाले जवानों के लिए उपलब्ध कर दी है जिसमें CSD पर इस कार को GST फ्री रखा गया है, जवानों को इस कार पर लगने वाला टैक्स अब नहीं देना होगा साथ ही Hyundai Venue बहुत ही लग्जरी स्टाइलिश एसयूवी है और CSD पर हुंडई वेन्यू के कुल 9 वेरिएंट दिए जायेंगे जिसमें 2 वैरिएंट मैनुअल, 2 वैरिएंट ऑटोमैटिक और 3 टर्बो डीजल ट्रांसमिशन दिए गए हैं।
Hyundai Venue की CDS कीमत:
इस कार की शुरुआती कीमत 7.94,100 रुपए है वहीं CSD पर इस एसयूवी की कीमत 66,83,650 रुपए है, यानि कि इस वैरिएंट पर आपको कुल 1,10,450 रुपए तक की बचत होगी वहीं इस कार के SX(O) वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 13,23,100 रुपए है जबकि इसकी CDS पर आप इसको 11,58,047 रुपए में खरीद सकते हैं, इस वैरिएंट पर 1,65,053 रुपए तक की बचत होगी।
1.87 लाख रुपए की बचत:
जैसा कि आप लोगों को इस आर्टिकल में ऊपर बताया कि कंपनी ने Hyundai Venue को CDS के माध्यम से खरीदने की परमिशन दे दी है साथ ही इस कार को खरीदने पर अब आपको अधिकतम टैक्स नहीं देना होगा जिससे अब आप लोग लाखों रुपए का टैक्स इस कार पर बचा सकते हैं ये होम टू कार ई वेन्यू सेगमेंट फर्स्ट टू स्टेप रियर रिक्लाइनिंग सीट के साथ दी जाती है। कार के दोनों कोनों पर ब्रेक लाइट के साथ मैटेलिक ट्रीटमेंट दिया गया है जिससे इस कार को काफी स्पोर्टी लुक मिलता है और इस कार में नीचे की तरफ बंपर में बड़ा फॉक्स सिल्वर स्विफ्ट प्लेट लगाया गया है।
Hyundai Venue के फीचर्स:
इस कार में आपको कई शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं, इसमें 8 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी, ब्लूलिंक कनेक्टेड कारटेक, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑडियो सिस्टम और केबिन के अंदर एक ऑल ब्लैक थीम है जो कि वेन्यू के रेगुलर वैरिएंट में देखे गए डुअल टोन थीम के बिल्कुल ऑपोजिट साबित होती है।
Hyundai Venue का इंजन:
इस कार में 1.0 लीटर का GDI पेट्रोल इंजन दिया जाता है जो कि हाई स्पीड के लिए 118hp की पॉवर और 172Nm का टॉर्क जेनरेट करता है इसके साथ ही इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और हिल असिस्ट कंट्रोल जैसी सुविधा दी जाती है।
Hyundai venue का एक्सटीरियर:
इस कार के बंपर और फ्रंट पर फ्रंट फेंडर साथ ही टेलगेट से अलग दिखने के लिए एन लाइन को बैजिंग का इस्तेमाल किया गया है और कार के रियर प्रोफाइल को एक डुअल टिप एग्जास्ट के द्वारा हेडलाइन किया जाएगा। इस कार के रूफ सेल्स और ब्रेक कैलिपर पर लाल इंसर्ट से एसयूवी को स्पोर्टी लुक दिया गया है साथ ही इसमें मिक्स ऑल व्हील का भी इस्तेमाल किया गया है साथ ही ये 24 किलोमीटर प्रति लीटर का अच्छा खासा माइलेज देती है।
Also read :