भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार एसयूवी सेगमेंट की डिमांड में तेजी देखी जा रही है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि साल 2024 की पहली छमाही में भारत में होने वाली कुल कार की बिक्री में अकेले 52% हिस्सेदारी एसयूवी सेगमेंट की रही, दूसरी और बीते महीने यानी अगस्त 2024 में हुई ओवरऑल कार बिक्री में भी मारुति की पॉपुलर एसयूवी ब्रेजा ने टॉप पोजिशन हासिल की, इस दौरान मारुति सुजुकी ब्रेजा को 19,000 से ज्यादा नए ग्राहक मिले हालांकि इसी दौरान हुंडई की एक पॉपुलर एसयूवी को निराशा हाथ लगी, यह एसयूवी Hyundai Tucson है जिसे बीते महीने सिर्फ 93 लोगों ने खरीदा, जबकि ठीक 1 साल पहले यानी अगस्त 2023 में Hundai Tucson को कुल 236 ग्राहक मिले थे, इस दौरान साल के आधार पर Hyundai Tucson की बिक्री में 60% परसेंट की गिरावट देखी गई।
Hyundai Tucson SUV के फीचर्स:
अगर फीचर्स की बात करें तो इसके केबिन में ग्राहकों को 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एक पैनोर्मिक सनरूफ, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड और वैंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं इसके अलावा इसमें सेफ्टी के लिए कार में 6 एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं साथ ही हुंडई टक्सन की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 29.02 लाख रुपए से लेकर टॉप मॉडल में 35.94 लाख रुपए तक जाती है।
Hyundai Tucson SUV का पॉवरट्रेन:
इस एसयूवी के पॉवरट्रेन की बात करें तो हुंडई टकसन में ग्राहकों को 2 इंजन का ऑप्शन मिलता है, पहला इंजन 2.0 लीटर डीजल इंजन से लैस है जो कि हाई स्पीड के लिए 186bhp की पॉवर और 416Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षक है, जबकि दूसरा 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है जो कि हाई स्पीड के लिए 156bhp की पॉवर और 192Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षक है साथ ही कार के दोनों इंजन का टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
Hyundai Tucson SUV का वेरिएंट और कलर ऑप्शंस:
हुंडई टकसन एसयूवी बाजार में प्लेटिनम और सिग्नेचर जैसे दो ट्रिम्स में मौजूद है, कंपनी इसे पांच मोनोटोन और दो डुअल टोन शेड्स में पेश करती है, जिसमें पोलर व्हाइट, फैंटम ब्लैक अमेजन ग्रे, स्टारी नाइट, फैंटम ब्लैक रूफ के साथ पोलर व्हाइट और फैंटम ब्लैक रूफ के साथ फायरी रेड शामिल है।
Hyundai Tucson SUV का डायमेंशन:
इस एसयूवी की लंबाई 4630mm की है, इसकी चौड़ाई 1865mm की है और इसकी ऊंचाई 1665mm की है साथ ही इसमें 2755mm का व्हीलबेस दिया गया है और यह एसयूवी पांच सीटर कंफीग्रेशन में पेश की जाती है।
Hyundai Tucson SUV के सेफ्टी फीचर्स:
सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें छह एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, हिल होल्ड/डिसेंट कंट्रोल, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिलता है, ADAS टेक्नोलॉजी में ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और कोलिशन मेटीगेशन, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, हाई बीम असिस्ट और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Also read : Hyundai Venue की Adventure Edition एक शानदार एसयूवी के रूप में होती है साबित, खरीदने से पहले जानें खूबियां: