Hyundai Kona EV पर मिल रहा है 2 लाख रूपये तक का डिस्काउंट, जानें खूबियां:

Durga Pratap
4 Min Read

नवरात्रि और दशहरा पर मिलने वाला डिस्काउंट अब खत्म हो चुका है, ऐसे में कई कंपनियों ने अपने इस ऑफर को बढ़ाकर दिवाली तक कर दिया है इतना ही नहीं कई डीलर्स के पास ऐसे मॉडल भी हैं जिनकी स्टॉक क्लियरेंस चल रही है, यानी इन कारों पर और भी ज्यादा डिस्काउंट मिल जायेगा, इस लिस्ट में हुंडई की कोना EV भी शामिल है, इस कार पर 2 लाख रुपए के बेनिफिट मिल रहे हैं और सबसे खास बात ये है कि कंपनी इस कार को अपनी वेबसाइट से हटा चुकी है, कंपनी इस सेगमेंट में अब सिर्फ आयानिक 5 ही बेच रही है, हालांकि कई डीलर्स के पास कोना EV का स्टॉक बचा हुआ है, ऐसी के स्टॉक को खाली करने के लिए इस पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है और इसकी शुरुआती कीमत 23.84 लाख रुपए है।
Kona EV भारतीय बाजार में हुंडई का पहला इलेक्ट्रिक मॉडल भी है, कंपनी ने इसे 2019 में लॉन्च किया था तब से इसे कोई अपडेट नहीं दिया गया, पिछले कई महीनों से Kona EV की सेल्स डाउन है, लाखों का कैश डिस्काउंट भी इसकी सेल्स में इजाफा नहीं कर पाया, एक रिपोर्ट ये भी है कि कंपनी क्रेटा EV ला रही है, जिसके चलते इसे बंद किया जा रहा है और इस साल कई महीने इसकी एक भी यूनिट नहीं बिकी।

Hyundai EV Kona की बिक्री में गिरावट:
हुंडई कोना ईवी को भारतीय बाजार में कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक मॉडल माना जाता है, जिसे 2019 में लॉन्च किया गया था, हालांकि तब से इसमें बड़ा अपडेट नहीं किया गया है और पिछले कुछ महीनों से इसकी बिक्री के गिरावट दर्ज की गई है, यहां तक कि भारी डिस्काउंट के बावजूद इसकी सेल्स में सुधार नहीं देखा गया, रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी जल्द ही Creta EV को लॉन्च की तैयारी कर रही है, जिस कारण से Kona EV की बिक्री बंद की जा रही है।

Hyundai Kona EV के फीचर्स:
नई हुंडई कोना ईवी को 48.4 kWh और 65.4kWh के दो बैटरी पैक ऑप्शंस के साथ पेश किया जाएगा, कंपनी का दावा है कि यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर 490 किलोमीटर की WLTP की रेंज देगी। EV क्रॉसओवर को स्टैंडर्ड और लोग रेंज मॉडल में लॉन्च के किया जायेगा इसके 12.3 इंच का ड्यूल स्क्रीन डैशबोर्ड, ADAS, LED लाइटिंग और इलेक्ट्रॉनिक गियर सिलेक्टर जैसे आधुनिक फीचर्स मिलते हैं।
इसके फ्रंट में रैपराउंड लाइट बार और Ioniq 5 के जैसी पिक्सल ग्राफिक्स एक्सटीरियर, शार्प लाइंस और स्प्लिट led हैडलैंप्स दिए गए हैं, इस कार की लंबाई 4355मिमी की है जो पुराना kona EV से 150मिमी ज्यादा है, जबकि व्हीलबेस को 25मिमी तक बढ़ाया गया है।

Hyu।dai Kona EV की सेफ्टी और टेक्नोलॉजी:
हुंडई कोना ईवी में ADAS, ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट, हाई बीम असिस्ट, लेन कीपिंग असिस्ट और फॉरवर्ड कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट जैसे एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, इसके अलावा कार में Bose के 8 स्पीकर साउंड सिस्टम, की लेस एंट्री, OTA अपडेट्स, हेड्स अप डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और पॉवर टेलगेट जैसे प्रीमियम फीचर्स भी मौजूद हैं।

Hyundai Kona EV की कीमत:
इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 23.84 लाख रुपए से शुरू होती है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 24.03 लाख रुपए है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *