साउथ कोरियाई वाहन निर्माता हुंडई की तरफ से कई बेहतरीन एसयूवी और कारों को ऑफर किया जाता है, कंपनी की मिड साइज एसयूवी Hyundai Creta EV एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी Creta EV को लॉन्च से पहले टेस्ट कर रही है, जिसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
Hyundai Creta कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है, इसका इलेक्ट्रिक वेरिएंट कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान नजर आ चुका है, रिपोर्ट्स के मुताबिक Hyundai Creta EV को 2025 की शुरुआत में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है साथ ही इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को एकबार चार्ज करने पर लगभग 400 किलोमीटर की रेंज होने की संभावना है।
Hyundai Creta EV के शानदार फीचर्स:
हुंडई के इस गाड़ी के फीचर्स की बात करें तो Hyundai Creta EV में बेहतरीन फीचर्स का इस्तेमाल किया जायेगा, इसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, 360 डिग्री कैमरा और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है, इसके अलावा इसमें 6-7 एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, ट्रेक्शन कंट्रोल, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
Hyundai Creta EV का पॉवरट्रेन:
Hyundai Creta EV के पॉवरट्रेन ऑप्शंस के बारे में कोई डिटेल्स सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद है कि यह 150bhp उत्पादक मोटर से लैस हो सकती है और हमें इसमें 50kWh या 68kWh तक की बैटरी नजर आ सकती है साथ ही ये इलेक्ट्रिक एसयूवी एक बार चार्ज करने पर 450 से 500 किमी तक सफर कर सकती है।
Creta EV अपनी इलेक्ट्रिक मोटर को विदेशों में उपलब्ध नई पीढ़ी के कोना ईवी के एंट्री लेवल वर्जन के साथ साझा कर सकती है, यह फ्रंट माउंटेड मोटर लगभग 138hp की पॉवर और 255Nm का टॉर्क जनरेट करेगी।
Hyundai Creta EV के वेरिएंट:
Hyundai Creta EV में आपको काफी अच्छे फीचर्स देखने को मिलेंगे और ये एक एसयूवी कार है जिसके आपको S, SX और SX(O) वैरिएंट देखने को मिलेंगे, उम्मीद है कि ईवी वेरिएंट के साथ ICE powered Creta जैसी ही फीचर सूची पेश की जा सकती है।
टेस्टिंग के दौरान आई नजर:
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हुंडई की तरफ से जल्द ही क्रेटा के इलेक्ट्रिक वर्जन को लाने की तैयारी की जा रही है जिसके पहले कंपनी इसकी टेस्टिंग कर रही है, टेस्टिंग के दौरान इसे हाल ही में हैदराबाद की सड़कों पर देखा गया है।
Hyundai Creta EV की कीमत:
अगर इस इलेक्ट्रिक कार के कीमत की बात करें तो Hyundai Creta EV की कीमत को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन कुछ जानकारों की मुताबिक इसकी कीमत 20 से 25 लाख रुपए के बीच हो सकती है साथ ही इस एसयूवी का सीधा मुकाबला एमजी जेडएस ईवी और टाटा नेक्सन ईवी मैक्स जैसी इलेक्ट्रिक कारों से होगा, Hyundai Creta EV को 2024 के अंत या 2025 की शुरुआत में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।
Also read ; Hyundai Venue को खरीदने पर मिलेगी 1.87 लाख रुपए तक की छूट, नहीं लगेगी GST: