अब हुंडई ऑरा सेडान को कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी सीएसडी में भी खरीद पाएंगे, हुंडई ने ऑरा सेडान को देश की सेवा करने वाले जवानों के लिए सीएसडी के माध्यम से उपलब्ध कर दिया है साथ ही जवानों को इस कार की कीमत पर GST नहीं देना होगा ऐसे में इस सेडान पर 1,28,567 रुपए के टैक्स की बचत हो जायेगी। CDS में ऑरा के कुल 7 वेरिएंट दिए जायेंगे जिसमें मैनुअल और आटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों शामिल हैं साथ ही इसको सीएनजी वेरिएंट में ही खरीद पाएंगे और सीएसडी माध्यम से कार खरीदने वाले ग्राहकों को Hyundai aura काफी सस्ते में उपलब्ध होगी। हुंडई ने ऑरा की सीएसडी कीमतों को अपडेट किया गया है।
Hyundai Aura की अपडेटेड कीमत:
एक्स शोरूम की तुलना में ह्युंडई ऑरा की CSD कीमतें 82 हजार रुपए से 1.38 लाख रुपए तक कम हैं, 1.2 लीटर पेट्रोल मैनुअल में E वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 6 लाख 48 हजार 600 रुपए हैं साथ ही इसकी CSD कीमत 5 लाख 66 हजार 834 रुपए हैं, ऐसे में दोनों को कीमतों में 81 हजार 766 रुपए का अंतर है। इस कार के S वेरिएंट की कीमत 7 लाख 32 हजार 700 रुपए हैं और वहीं इसकी CSD कीमत 6 लाख 32 हजार 442 रुपए हैं और इन दोनों कीमतों में 1 लाख 258 रुपए का अंतर देखा जा सकता है। वहीं इसके SX वेरिएंट की बात की जाए तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 8 लाख 9 हजार 200 रूपए है और इसकी CSD कीमत 6 लाख 98 हजार 727 रुपए है, और इस कार के SX (O) वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 8 लाख 65 हजार 700 रुपए है और इसकी CSD कीमत 7 लाख 59 हजार 811 रूपए है, इन दोनों कीमतों में 1 लाख 5 हजार 899 रुपए का अंतर देखा जा सकता है।
Hyundai Aura के बेहतरीन फीचर्स:
इस कार में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ईको कोटिंग टेक्नोलॉजी, रियर एसी वेंट्स, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, रियर पावर आउटलेट, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, डैशबोर्ड पर फ्रेश ग्रे अप होलस्ट्री और वेवी पैटर्न जैसे सुविधाएं दी गई हैं इसके साथ ही इसमें फुटवेल लाइटिंग, टाइप सी फ्रंट USB चार्जर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, न्यू एलईडी डीआरएल और कनेक्टेड डिजाइन के साथ एलईडी टेल लैंप दिए गए हैं साथ ही इसमें साइड और कर्टन एयरबैग के साथ ग्राहकों को 4 एयरबैग्स स्टैंडर्ड और 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट और हिल असिस्ट कंट्रोल स्टार्ट जैसे फीचर्स दिए जाते हैं।
Hyundai Aura का दमदार इंजन:
इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाता है जो कि हाई स्पीड के लिए 82bhp की पॉवर और 114Nm का टॉर्क जनरेट करता है साथ ही इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल सीएनजी इंजन दिया जाता है जो कि हाई स्पीड के लिए 68bhp की पॉवर और 95Nm का टॉर्क जनरेट करता है, वहीं इसके ट्रांसमिशन ऑप्शन की बात की जाए तो इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एमएमटी यूनिट दिया जाता है।
Also read : Hyundai की इस कार की हो रही बाजार में जमकर बिक्री, खूबियां जानकर आप भी रह जायेगे हैरान