Hyundai Alcazar Facelift: 9 सितंबर को होगी लॉन्च, जानें खूबियां:

Durga Pratap
6 Min Read

देश की पॉपुलर हुंडई मोटर इंडिया अपनी Hyundai Alcazar Facelift को 9 सितंबर को भारतीय बाजार में लांच करेगी, इसकी लॉन्चिंग को लेकर कंपनी की तरफ से सारी तैयारियां कर दी गई हैं साथ ही लॉन्चिंग से पहले इसकी तस्वीरें भी शेयर कर दी गई हैं। इस कार को बाजार में चार वेरिएंट में पेश किया जायेगा जिसमें एक्जीक्यूटिव, प्रेस्टीज, प्लैटिनम और सिग्नेचर शामिल हैं साथ ही इस कार में आपको 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स भी दिए जायेंगे। कंपनी कार की बुकिंग पहले से ही शुरू कर चुकी है जिसमें आप 25,000 रुपए टोकन मनी देकर कार बुक कर सकते हैं और साथ ही अगर आप कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो नजदीकी डीलर से मिलकर आप गाड़ी की बुकिंग कर सकते हैं, आइए आपको बताते हैं कि क्या है इस कार की बुकिंग राशि, फीचर्स, इंजन और कीमत के बारे में सभी जानकारी।

Hyundai Alcazar Facelift का बुकिंग अमाउंट:
अगर आप भी इस गाड़ी को बुक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 25,000 रुपए का बुकिंग अमाउंट देना होगा और इसको आप अपने नजदीकी ह्युंडई डीलर के पास जाकर आसानी से बुक कर सकते हैं, इस थ्री रो वाली एसयूवी को चार वेरिएंट्स और 9 कलर ऑप्शंस के साथ बाजार में पेश किया जायेगा और ये कार अपने सेगमेंट में Mahindra XUV700 को टक्कर देगी।

Hyundai Alcazar Facelift के फीचर्स:
इस कार में 10.25 इंच स्क्रीन, आटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 70 से भी ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स देखने को मिलेंगे इसके साथ ही पैसेंजर की सेफ्टी के लिए इसमें ESC, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 6 एयरबैग्स, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, पैडल शिफ्टर, एयर प्यूरीफायर, डुअल जोन एसी, सराउंड व्यू मॉनिटर के साथ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे फीचर्स इसमें दिए जायेंगे, इसमें इन बिल्ट नेविगेशन सपोर्ट और मल्टी लैंग्वेज यूआई डिसप्ले के साथ दिया जायेगा।

Hyundai Alcazar Facelift का एक्सटीरियर:
हुंडई मोटर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर कार की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और इस नए अल्काजर कार की सबसे बड़ी खासियत इसका नया डिजाइन है जो कि क्रेटा से इंस्पायर्ड है, इस एसयूवी के फ्रंट में H शेप के एलईडी डीआरएल के साथ एक बोल्ड फ्रंट ग्रिल दी गई है जो कि क्वाड बीम एलईडी हेडलाइट्स के साथ दी गई है। इस कार के रियर में भी कुछ बदलाव किए गए हैं जिसमें नए कनेक्टेड एलईडी टेललैंप, न्यू डिजाइन टेलगेट और स्किड प्लेट के साथ एक अपडेटेड बंपर शामिल है। इसके साइड में डायमंड कट अलॉय व्हील्स के साथ ब्लैक पेंटेड व्हील आर्च और ऊपर रूफ रेल्स नजर आ रही है।

Hyundai Alcazar Facelift का इंटीरियर:
इस कार का डैशबोर्ड लेआउट क्रेटा की ही तरह दिया गया है, इसके सेंट्रल पर पतले एसी वेंट्स दिए गए हैं और इनको टचस्क्रीन यूनिट के नीचे रखा गया है। साइड एसी वेंट्स को इसमें होरिजोंटल शेप में रखा गया है इसके साथ ही इसमें फ्रंट वैंटिलेटेड सीटें और डुअल कैमरा डैश कैम सेटअप जैसे कई प्रीमियम फीचर्स शामिल हैं। इसमें पैसेंजर के लिए वायरलेस फोन चार्जर के साथ 12 वॉट पॉवर सॉकेट और यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं, इस नई कार में नए टैन और ब्लू केबिन थीम के साथ कई सीट अपहोलस्ट्री दी जायेगी।
इसके सेकंड रो में फिक्स्ड सेंटर आर्मरेस्ट और दो कैप्टन सीटें साथ में इंडिविजुअल आर्मरेस्ट दिया गया है साथ ही इसमें दोनों विंडो के लिए सनशेड, फोल्ड आउट ट्रे और फ्लिप आउट कप होल्डर है। इस कार की फ्रंट और सेकंड रो की सीटों में वैंटीलेशन फंक्शन मिलेगा और इसमें को ड्राइवर सीट को आगे खिसकाकर सेकंड रो पैसेंजर के लिए ज्यादा लैगरूम बनाने के लिए बोस मोड भी दिया गया है।

Hyundai Alcazar Facelift का इंजन और परफॉर्मेंस:
इस कार में दो इंजन ऑप्शन दिए जायेंगे, इसमें 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जायेगा जो कि हाई स्पीड के लिए 160hp की पॉवर और 253Nm का टॉर्क जनरेट करेगा, ये इंजन 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ जोड़ा जाएगा।
वहीं इसमें दूसरा इंजन 1.5 लीटर का डीजल इंजन भी दिया जायेगा जो कि हाई स्पीड के लिए 116hp की पॉवर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करेगा साथ ही इस इंजन को 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ जोड़ा जाएगा।

Hyundai Alcazar Facelift के कलर ऑप्शंस:
इस कार को 7 कलर ऑप्शंस में पेश किया जायेगा, जिसमें एबिस ब्लैक पर्ल, एटलस व्हाइट, फिएरी रेड, रेंजर खाकी, रोबास्ट एमराल्ड पर्ल, स्टारी नाइट और टाइटन ग्रे मैट शामिल होगा।

Hyundai Alcazar Facelift की कीमत:
इस कार की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 17 लाख रुपए से लेकर 22 लाख रूपए तक की हो सकती है।

Also read : रिवील हुई ‘Hyundai Alcazar’ Facelift Interior डिज़ाइन , कीमत ₹17 लाख होने की उम्मीद 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *