दिग्गत वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स इस महीने अपनी लगभग सभी कारों पर नवरात्रि और दिवाली डिस्काउंट दे रही है साथ ही इस डिस्काउंट की लिस्ट में उसकी सबसे ज्यादा बिकने वाली छोटी एसयूवी Punch भी शामिल है, इस महीने अक्टूबर में पंच खरीदने पर आपको 23,000 रुपए तक का फायदा दिया जायेगा, इस कार के पेट्रोल वेरिएंट पर 20 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट और सीएनजी पर 15,000 रुपए का कैश डिस्काउंट दे रही है, इसके साथ ही कंपनी 3000 रुपए का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी दे रही है, आपको बता दें कंपनी कि पंच एसयूवी सेगमेंट में सबसे तेज 4 लाख यूनिट बिकने वाली कार है और इस साल के पिछले महीने में 1 लाख यूनिट का आंकड़ा पार करने वाली ये देश की एकमात्र कार है साथ ही इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6.12 लाख रुपए है।
ग्राहकों को दूसरे बेनिफिट्स भी दिए जायेंगे:
टाटा मोटर्स ने एक तरफ जहां इलेक्ट्रिक कारों की कीमत में कटौती की है तो दूसरी तरफ वो कुछ अन्य बेनिफिट्स भी दे रही है, कंपनी अपने ग्राहकों को 75,000 रुपए कीमत की 6 महीने की फ्री चार्जिंग के साथ फाइनेंस ऑप्शन भी दे रही है, इसमें कम से कम 6,499 रुपए की ईएमआई और 100% तक ऑन रोड फाइनेंसिंग की सुविधा शामिल की गई है, कंपनी ग्राहकों को अपनी इलेक्ट्रिक कारों के प्रति आकर्षित करने और चार्जिंग को आसान बनाने के लिए EV चार्जिंग स्टेशन नेटवर्क भी बढ़ा रही है और अभी कंपनी के पास 13,500 से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन हैं।
Tata Punch EV की सेफ्टी रेटिंग:
सेफ्टी के नजरिए से टाटा पंच को ग्लोबल NCAP से 5 स्टार रेटिंग हासिल है, टाटा नेक्सन और टाटा अल्ट्रोज के बाद टाटा पंच को ग्लोबल NCAP से 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी है, ग्लोबल NCAP में टाटा पंच को एडल्ट ऑक्यूपमेंट प्रोटेक्शन के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड ऑक्यूपेमेंट प्रोटेक्शन के लिए 4 स्टार रेटिंग हासिल हुई है।
टाटा पंच के स्पेसिफिकेशनंस:
टाटा पंच में 1.2 लीटर का Revotron इंजन दिया गया है और इसका इंजन हाई स्पीड के लिए 6000rpm पर 86PS का मैक्सिमम पॉवर और 3300rpm पर 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है साथ ही इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, इसके अलावा ग्राहकों को इसमें 5 स्पीड AMT का ऑप्शन भी मिलता है। टाटा पंच मैनुअल ट्रांसमिशन में 18.97kmpl और ऑटोमैटिक में 18.82kmpl माइलेज देने में कैपेबल है इस पंच में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कनेक्टटेड कार टेक और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मौजूद हैं।
किस मॉडल पर कितनी कटौती:
आपको बता दें टाटा मोटर्स की तो इस कटौती को तो कंपनी ने अपनी मोस्ट सेलिंग पंच EV की कीमत में 1.2 लाख रुपए की कटौती की है और अब यह 9.99 लाख रुपए की शुरुआती कीमत में मिल रही है, अगर बात करें टाटा नेक्सन EV की तो इसकी शुरुआती कीमत में 3 लाख रुपए कम कर दिए गए हैं जिसके बाद इसकी शुरुआती कीमत 12.49 लाख रुपए हो गई है इतना ही नहीं बल्कि कंपनी ने अपनी एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक हैचबैक टियागो EV की कीमत में 40,000 रुपए घटा दिए हैं ऐसे में इसकी शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपए हो गई है और इस कार पर 60,000 रुपए तक के बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं।
Also read : Tata ki Electric Car में आग लगने के कारण, जलने से बार-बार बचा एक शख्स: