एमजी मोटर्स की Windsor EV को भारतीय बाजार में बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है, कम्पनी ने बताया कि Windsor EV को 15,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है, इस बुकिंग का असर इसके वेटिंग पीरियड 3 महीने पर भी हो रहा है, दरअसल अक्टूबर में इसका वेटिंग पीरियड 3 महीने पहुंच गया है, यानी आप इसे इस महीने बुक करते हैं तब इसकी डिलीवरी अगले साल जनवरी 2025 में मिलेगी, इससे पता चलता है कि एमजी के पास विंडसर के लिए 5000 यूनिट प्रोडक्शन की कैपेसिटी है, अब यदि 20% बुकिंग कैंसिल भी हो जाती है तब भी कंपनी के पास 4000 यूनिट हर महीने आसान से तैयार हो पाएंगी साथ ही सितंबर 2024 में कंपनी ने कुल 4588 यूनिट बेंची।
MG Windsor EV की वेरिएंट वाइज डिमांड:
बात करें विडसर ईवी की डिमांड की तो कंपनी ने इसे तीन वेरिएंट बेस (Exite), मिड (Exclusive) और टॉप (Essence) में लॉन्च किया है, इनमें Excite की 15%, Exclusive की 60% और Essence की 25% डिमांड रही है वहीं कंपनी ने इस कार के साथ बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान भी पेश किया है, ऐसे में इस कार को बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ सिर्फ 10% लोगों ने बुक किया है जबकि बैटरी के साथ इस कार को 90% लोगों ने बुक किया है।
MG Windsor EV का पॉवरट्रेन:
MG Windsor EV में 38kWh का बैटरी पैक मिल रहा है साथ ही इसकी रेंज 331km है, फ्रंट व्हील्स को पॉवर देने वाला इलेक्ट्रिक मोटर 134bhp की पॉवर और 200Nm का टॉर्क जनरेट करने में कैपेबल है साथ ही इसमें चार ड्राइव मोड ईको, ईको+, नॉर्मल और स्पोर्ट मिलते हैं।
MG Windsor EV के शानदार फीचर्स:
इस कार के अंदर सीटों पर क्विल्डेड पैटर्न मिलता है, इसमें 15.6 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कॉमेट पर मिलने वाले समान OS पर चलता है साथ ही इसमें शानदार सीटबैक ऑप्शन है जो इलेक्ट्रिकली 135 डिग्री तक झुक सकता है और इसमें आपको USB चार्जिंग पोर्ट, रियर AC वेंट और कप होल्डर के साथ सेंटर आर्मरेस्ट भी मिलता है।
इसमें वायरलेस फोन मिररिंग, वायरलेस चार्जर, 360 डिग्री कैमरा, रियर एसी वेंट के साथ क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, रिक्लाइनिंग रियर सीट, पैनिर्मिक सनरूफ जैसे फीचर ऑफर करती है साथ ही इसमें कई लैंग्वेज में नॉइज कंट्रोलर, जियो ऐप्स और कनेक्टिविटी, TPMS, 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD और फुल एलईडी लाइट दी गई है।
MG Windsor EV का बैटरी रेंटल प्रोग्राम क्या है:
आपको बता दें कि एमजी विंडसर ईवी के बैटरी रेंटल प्रोग्राम में ग्राहकों को ईवी के बैटरी पैक के इस्तेमाल के आधार पर भुगतान करना होता है, इसमें गाड़ी की बैटरी कॉस्ट शामिल नहीं है, आपको बैटरी रेंटल सर्विस के तौर पर 3.5 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से भुगतान करना होता है, ग्राहक को न्यूनतम 1500 किमी के लिए रिचार्ज करवाना अनिवार्य है।
MG Windsor EV की कीमत क्या है:
इस कार की बैटरी रेंटल स्कीम के साथ कीमत 9.99 लाख रुपए एक्स शोरूम पर कीमत है, हालांकि इसमें बैटरी की कॉस्ट शामिल नहीं है, आपको बैटरी सब्सक्रिप्शन के लिए 3.5 रूपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से भुगतान करना होता है, विंडसर ईवी की बैटरी पैक समेत कीमत 13.50 लाख रुपए से 15.50 लाख रुपए के बीच है।
Also read ; MG Windsor की पहले ही दिन हुई 15 हजार से ज्यादा की बुकिंग, जानें खूबियां