हमारे देश में पुरानी गाड़ियां खूब बेची और खरीदी जाती हैं इसी वजह से देश के लगभग हर शहर में पुरानी गाड़ियां खरीदने और बेचने वाले कई डीलर हैं साथ ही भारत में कार बाजार भी खूब लगता है और कार कंपनियां भी एक्सचेंज ऑफर्स के तहत पुरानी गाड़ी लेकर नई गाड़ी देती है, कुछ लोग पुरानी गाड़ी महंगे दामों पर बेचते हैं वहीं कुछ लोगों को अच्छी कीमत भी नहीं मिल पाती है। अगर आप भी अपनी पुरानी गाड़ी को बेचना चाह रहे हैं तो बेचने के लिए निकालने से पहले आपको कुछ काम अवश्य कर लेने चाहिए ताकि आपको अच्छी कीमत मिल जाए और तुरंत आपकी कार बिक जाए।
पुरानी कारों की कीमत कई बातों पर निर्भर करती है, गाड़ी का लुक, इंजन की कंडीशन, टायरों की कंडीशन और गाड़ी के इंटीरियर की हालत पुरानी कार की कीमत निर्धारित करने में एहम भूमिका निभाती है।
किन बातों का रखना चाहिए ध्यान:
1.डेंट और जंग निकलवाएं:
अपनी कार को जंग और खरोंच से हमेशा बचाकर रखें और अगर कार पर खरोंच आ भी जाए तो उसी तुरंत सही कराएं, गाड़ी को जंग से बचाने और उसके रंग की चमक बरकरार रखने के लिए टेफलॉन कोटिंग रखनी चाहिए और अगर कहीं जंग लग जाएं तो उसे निकलवाकर पेंट कराएं जिससे आपकी गाड़ी फ्रेश नजर आएगी और ज्यादा कीमत मिलेगी।
2.केबिन एकदम नया जैसा दिखना चाहिए:
कार के केबिन को हमेशा साफ सुथरा होना चाहिए क्योंकि जब भी कोई कार में बैठे तो उसे कूल फीलिंग आनी चाहिए। एक साफ सुथरा और बढ़िया मेंटेन किया हुआ केबिन ग्राहक को अपनी तरफ बहुत आकर्षित करता है, इसलिए गाड़ी के डैशबोर्ड, सीट कवर, फुट मैट को अच्छी तरह से साफ रखें साथ ही कार के कवर सीट फटे नहीं होने चाहिए।
3.टायर की कंडीशन हो अच्छी:
टायरों की कंडीशन कार की रीसेल वैल्यू को घटाती और बढ़ाती है क्योंकि पुरानी गाड़ी लेते समय ग्राहक टायरों पर ज्यादा ध्यान देते हैं, अगर आपकी गाड़ी के टायर अच्छे हैं तो आपकी गाड़ी के दाम अच्छे मिलेंगे और अगर आपकी गाड़ी के टायर घिसे हुए हैं तो उन्हें बदलवा जरूर दें और नए टायर लगवा दें।
4.गाड़ी के किसी हिस्से में ना आए आवाज:
गाड़ी का अगर कोई पार्ट ढीला है और आवाज कर रहा है तो उसे तुरंत ठीक कराएं, खिड़की के शीशे, बोनट, आगे और पीछे का बंपर तथा गाड़ी में लगे कुछ कवर समय के साथ लूज हो जाते हैं या फिर तो गाड़ी के लॉक टूट जाते हैं, और फिर गाड़ी को चलाते टाइम उनसे आवाज आने लगती है, ऐसे आवाज ग्राहक पर बुरा असर डालती हैं।
5.इंजन का रखें ध्यान:
गाड़ी को बेचने के लिए निकालने से पहले उसकी सर्विस जरूर कराएं ताकि कार की पिकअप अच्छी रहे और इंजन में आने वाली हल्की सी खराबी को भी अनदेखा ना करें क्यूंकि अगर आप इंजन का अच्छे से ध्यान रखेंगे तो ये सालों साल बढ़िया चलेगा। ग्राहक गाड़ी के इंजन को ही सबसे ज्यादा महत्व देते हैं इसलिए आपकी गाड़ी का इंजन अच्छा होगा तो आपको अच्छी कीमत भी मिलेगी।
6.कार की वैल्यू पता करें:
कार को बेचने से पहले आपको उसकी सही वैल्यू का पता करना बहुत जरूरी है, अपनी कार की सही वैल्यू पता करने के लिए अपने पास के डीलर के पास जाएं, साथ ही आपने जिस कंपनी की कार खरीदी थी उसके शोरूम में भी जाकर आप कार की रीसेल वैल्यू पता कर सकते हैं, कार की सही कीमत पता होने पर आप उसे सही वैल्यू पर दूसरे व्यक्ति को बेच पाएंगे।
7.कार के डॉक्युमेंट्स संभाल कर रखें:
अगर आपके पास कार के सभी डॉक्युमेंट्स होंगे तो सामने वाले को आप पर पूरा विश्वास होगा, सर्विस रिकॉर्ड, टायर, बैटरी की वारंटी आदि के डॉक्युमेंट्स को संभालकर रखना जरूरी होता है।
Also read : Sana Makbul Car Collection: बिग बॉस विनर घूमती है इस लग्जरी कार में, कीमत जानकर आपके भी उड़ जायेगे होश