रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण पिछले महीने ही पैरेंट्स बने हैं, एक्ट्रेस ने एक बेटी को जन्म दिया था पेरेंट्स बनने के बाद कपल ने अब ब्रांड न्यू कार खरीद ली है, दीपिका और रणवीर ने लग्जीरियस रेंज रोवर खरीदी है जिसकी कीमत करोड़ों में है और सबसे खास बात ये है कि इस गाड़ी का नंबर प्लेट भी रणवीर सिंह का लकी नंबर भी है। फ्री प्रेस जर्नल की मानें रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने एक बिल्कुल नई रेंज रोवर 4.4 LWB खरीदी है, इसकी कीमत 4.74 करोड़ रुपए बताई जा रही है और इस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन 4 अक्टूबर को ही पूरा हो गया था साथ ही इस गाड़ी का नंबर 6969 है, ये रणवीर सिंह की चौथी गाड़ी है जो इस नंबर की है।
दीपिका और रणवीर का वर्कफ्रंट:
वर्कफ्रंट पर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण एक साथ सिंघम ओगन में नजर आएंगे, पैरेंट्स बनने के बाद कपल पहली बार बड़ी स्क्रीन पर दिखाई देगा, रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 1 नवंबर को दिवाली के मौके पर रिलीज होगी।
8 सितंबर को दीपिका पादुकोण और रणवीर बनें पैरेंट्स:
8 सितंबर, 2024 को दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के घर किलकारियां गूंजी, कपल ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया, दीपिका रणवीर एक बेटी के माता पिता बन चुके हैं और उनकी नन्ही परी की ये पहली दिवाली होने वाली है, अभी तक दीपिका रणवीर ने अपनी बेटी को सभी की नजरों से बचाकर रखा है, हालांकि फैंस दिल थामकर इस कपल की बेटी की पहली झलक का इंतजार कर रहे हैं और दिवाली से कुछ दिन पहले ही दीपिका रणवीर ने अपनी बेटी के लिए करोड़ों का तोहफा खरीदा है।
दरअसल रणबीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने एक शानदार नई रेंज रोवर कार खरीदी है, जिसकी कीमत 4.74 करोड़ रुपए बताई जा रही है, बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर सिंह ने अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण को पहले बच्चे के आने के कुछ हफ्ते बाद ही खुद को महंगी रेंज रोवर 4.4 LWB गिफ्ट की थी, ऑनलाइन वायरल हुई एक क्लिप में उनके सिग्नेचर 6969 नंबर प्लेट के साथ हरे रंग की गाड़ी को उनके रेजिडेंस में खड़ा देखा जा सकता है।
Range Rover 4.4 LWB की खूबियां:
रेंज रोवर के फीचर्स की बात करें तो इसका 4.4L P530 इंजन 434bhp और 700Nm टॉर्क के साथ है 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ एयरबैग, एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, सेंट्रल लॉकिंग और चाइल्ड सेफ्टी लॉक है, इसके अलावा इसमें टचस्क्रीन डिस्प्ले, सीडी/डीवीडी प्लेयर, स्पीकर, रेडियो यूएसबी सपोर्ट और ब्लूटूथ सपोर्ट जैसा सुविधाएं भी मौजूद हैं 360 डिग्री कैमरा और 4 जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल भी इसके फीचर्स में शामिल हैं।
रणवीर सिंह का कार कलेक्शन:
माना जा रहा है कि ये रणवीर के कार कलेक्शन में सेम नंबर वाली चौथी कार है, दीपिका रणवीर के इस कार को खरीदने के पीछे की वजह उनकी बेटी को बताया जा रहा है हालांकि कपल की तरफ से इसपर कोई इंफॉर्मेशन सामने नहीं आया है पिछले महीने खुद दीपिका रणवीर ने सभी फैन्स के साथ अपने पहले बच्चे की खबर शेयर की थी इतना ही नहीं शाहरुख खान तो खुद उनकी बेटी से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे थे।
सितारों ने दी थी कपल को बधाई:
जैसे ही दीपिका रणवीर की तरफ से पोस्ट शेयर किया गया, जिसमें लिखा था वेलकम बेबी गर्ल, इस पोस्ट के तुरंत बाद ही सितारों ने कपल को बधाई देना शुरू कर दिया था, आलिया भट्ट, निक जोनस, अर्जुन कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, सोनम कपूर, श्रेया घोषाल समेत कई सितारों ने कपल को बधाई दी।