फ्रांस की कंपनी सिट्रोएन ने भारतीय बाजार में अपनी एंट्री लेवल हैचबैक C3 का आटोमैटिक वैरिएंट लॉन्च कर दिया है, कंपनी ने इस ट्रांसमिशन ऑप्शन को सिर्फ टॉप स्पेक शाइन में पेश किया है, ये शाइन, शाइन वाइब पैक, शाइन डुअल टोन और शाइन डुअल टोन वाइब पैक वैरिएंट में उपलब्ध रहेगी, आपको बता दें कि इसमें एक नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है, Citroen C3 ऑटोमैटिक की एक्स शोरूम कीमत 10 लाख रुपए से शुरू होकर 10.27 लाख रुपए तक है साथ ही इसका भारतीय बाजार में मुकाबला मारुति स्विफ्ट, हुंडई i10 और टाटा पंच जैसे मॉडल से होता है।
Citroen C3 ऑटोमैटिक के शानदार फीचर्स:
इस कार के ऑटोमैटिक वैरिएंट के फीचर्स मैनुअल वैरिएंट के समान ही है साथ ही इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं, इस कार के अंदर 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.2 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी गई है, इसमें मायसिट्रोएन कनेक्ट स्मार्टफोन ऐप की मदद से कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी मिलती है साथ ही सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग भी दिए जाते हैं।
Citroen C3 ऑटोमैटिक वैरिएंट का इंजन:
इसकी इंजन की बात करें तो इसमें सिट्रोएन बेसाल्ट और C3 एयरक्रॉस की तरह 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 110hp की पॉवर देने में सक्षम है, ट्रांसमिशन को आसान बनाने के लिए 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का यूज किया गया है जबकि इससे पहले केवल 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता था।
Citroen C3 ऑटोमैटिक वैरिएंट की कीमत:
इसके टर्बो शाइन AT वैरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपए है जबकि इसके टर्बो शाइन AT वाइब पैक वैरिएंट की कीमत 10.12 लाख रुपए है, इसके टर्बो शाइन AT डुअल टोन वैरिएंट 10.15 लाख रुपए है और टर्बो शाइन ऑटोमैटिक डुअल टोन वाइब पैक वैरिएंट की कीमत 10.27 लाख रुपए है।
Citroen C3 ऑटोमैटिक वैरिएंट का एक्सटीरियर:
इस अपडेटेड Citroen C3 के एक्सटीरियर डिजाइन में बदलाव नहीं किया गया है लेकिन इसमें अब हेलोजन हैडलैंप्स की जगह एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए गए हैं साथ ही कार में आउटसाइड रियरव्यू मिरर पर इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं। ओआरवीएम अब इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल हो सकते हैं वहीं रियर विंडशील्ड पर वॉशर के साथ इसमें वाइपर भी दिया गया है।
Citroen C3 ऑटोमैटिक वैरिएंट का इंटीरियर:
इसमें 7 इंच का फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले कार का डैशबोर्ड पहले की तरह है लेकिन अब इसमें 7 इंच का फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दे दिया गया है, जो सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस SUV से ली गई है, इसके अलावा C3 में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और पॉवर विंडो के स्विच सेंटर कंसोल से हटाकर ड्राइवर साइड डोर पैड्स पर दिए गए हैं।
Also read : Citroen की ये कूप SUVs हुई लांच, कीमत जानकर आप भी रह जायेगे हैरान