मारुति सुजुकी अपनी सबसे महंगी और प्रीमियम एमपीवी Inavcto पर पहली बार डाइस्काउंट लेकर आई है इसके साथ ही पिछली साल लॉन्च होने के बाद से ये पहली बार है जब Invicto पर बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं साथ ही ये अवसर ग्राहकों के लिए बेहद ही खास है, खासकर तब जब त्यौहारों के मौसम में नई कार खरीदने की चाहत और भी बढ़ जाती है।
Maruti Invicto पर कितना डिस्काउंट ऑफर:
Invicto पर ग्राहकों को कुल मिलाकर 65,000 रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है साथ ही इसमें कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस दोनो शामिल हैं, Nexa डीलर्स के मुताबिक Invicto पर 30,000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है और ये विशेष रूप से दशहरा, 3 अक्टूबर तक जारी रहेगा। इस तरह की छूट ग्राहकों को सही समय पर अच्छी डील पाने का अवसर प्रदान करती है।
एक्सचेंज का होगा तगड़ा फायदा:
अगर आप अपने पुराने अर्टिगा, XL6 या Tour M (Ertiga MPV का कमर्शियल वर्जन) को बदलते हैं तो आपको 25,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी मिल सकता है साथ ही ये अतिरिक्त लाभ केवल इन मॉडलों पर ही लागू होगा, इसका मतलब है कि अगर आपके पास इन में से कोई भी पुराना मॉडल है आप उसे बदलकर Invicto खरीदने पर अच्छा खासा फायदा उठा सकते हैं, एक्सचेंज बोनस से ग्राहकों को अपने पुराने वाहन की कीमत भी मिलेगी, जो कि नई खरीददारी को और भी आकर्षक बनाता है।
Maruti Suzuki Invicto के फीचर्स:
इस कार के मस्कुलर क्लैशमेल बोनट, डीआरएल के साथ स्लीक एलईडी हेडलाइट्स, क्रोम से घिरा हुआ हेक्सागोनल ग्रिल, एक चौड़ा एयर डैम और सिल्वर स्किड प्लेट्स मौजूद हैं साथ ही इसके केबिन में डुअल टोन डैशबोर्ड, लेदर अपहोलस्ट्री के साथ पावर्ड ऑटोमन सीट्स, इंटीग्रेटेड मूड लाइटिंग, पैनॉर्मिक सनरूफ, मल्टी जोन क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
Maruti Suzuki Invicto का डायमेंशन:
इस कार की लंबाई 4755mm की है, इसकी चौड़ाई 1850mm की है और इसकी ऊंचाई 1795mm की दी गई है इसके साथ ही इसमें वन टच पावर टेलगेट दिया जाता है यानि कि ये सिंगल टच से टेलगेट ओपन होगा। इस कार में कम्पनी का नेक्स्ट जेन सुजुकी कनेक्ट के साथ छः एयरबैग की सेफ्टी दी जाती है, साथ ही इसमें 8 तरह से एडजस्टेबल पॉवर वैंटिलेटेड सीट्स हैं, आगे की सीटें, सेकंड रो में कैप्टन सीटें, साइड फोल्डेबल टेबल, थर्ड रो तक आसान पहुंच के लिए वन टच वॉक इन स्लाइड, मल्टी जोन टेंपरेचर सेटिंग्स भी दी हैं।
Maruti Suzuki Invicto का पॉवर:
Invicto, Toyota Innova Hycross का मारुति वर्जन है, जो कि केवल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ उपलब्ध है, साथ ही ये 186hp की पॉवर देता है और इसकी ARAI रेटेड फ्यूल दक्षता 23.24किमी/लीटर है साथ ही इनविक्टो को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। zeta और Alpha Zeta वेरिएंट में 7 और 8 सीटर गाड़ी के ऑप्शन मौजूद हैं।
Maruti Suzuki Invicto की कीमत:
इस कार की कीमत 25.21 लाख रुपए से 28.92 लाख रुपए के बीच है।
Also read ; Maruti Suzuki Alto k10 पर मिल रहा है 42,000 रुपए का डिस्काउंट, जानें इसके फीचर्स: