सिर्फ 1000 रुपए देकर घर लाएं TVS Jupiter 110 स्कूटर, जानें इसकी खूबियां:

Durga Pratap
4 Min Read

अगर आप भी टीवीएस मोटर का नया Jupiter 110 स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और वो भी ईएमआई पर तो ये आर्टिकल आपके लिए काम का साबित होने वाला है, हाल ही में टीवीएस ने jupiter को बिल्कुल नए अवतार में पेश किया है जिसे ग्राहकों ने खूब पसंद किया है, ये अपने पिछले वर्जन के मुकाबले काफी एडवांस भी हो गया है साथ ही इसकी कीमत 73,700 रुपए से शुरू होती है, अब अगर आप इस स्कूटर को कैश में नहीं खरीद पा रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकी कम्पनी ने इस पर कई अच्छे और किफायती ईएमआई ऑप्शन किए गए हैं और आप इस स्कूटर को सिर्फ 1000 रुपए प्रति महीने की ईएमआई पर घर ला सकते हैं।

EMI calculation क्या है:
टीवीएस जुपिटर की कीमत 73,700 रुपए एक्स शोरूम पर है, टीवीएस की वेबसाइट के मुताबिक अगर आप 3 साल के लिए 31,500 रूपए का लोन लेते हैं तो इस पर ब्याज दर 9% होगी और आपकी ईएमआई 1002 रुपए बनेगी, आप अपनी जरूरत के हिसाब से लोन को बढ़ा और घाटा सकते हैं साथ ही ईएमआई भी इसी आधार पर बनेगी, इस ऑफर के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी TVs डीलर से संपर्क करें।

TVS Jupiter 110 का इंजन और पॉवर:
इस स्कूटर में नया 113cc का सिंगल सिलेंडर, फॉर स्ट्रोक, फ्यूल इंजेक्शन एयर कूल्ड इंजन है जो कि 5.9kW की पॉवर और 9.8 का टॉर्क जनरेट करता है, इस स्कूटर की टॉप स्पीड 82 किलोमीटर प्रति घंटा है, कंपनी के मुताबिक यह नया इंजन है जो अच्छी माइलेज के साथ दमदार परफॉर्मेंस देता है।

TVS Jupiter 110 में सीट के नीचे है हेलमेट रखने की जगह:
नए टीवीएस जुपिटर में काफी अच्छी जगह है, इसकी सीट के नीचे 33 लीटर की जगह है जहां आप 2 हेलमेट या ढेर सारा सामान रख सकते हैं, अगर आपको बाजार जाना है और सामान थोड़ा ज्यादा है तो यह स्कूटर आपको बिलकुल भी निराश नहीं करेगा, इसके फ्रंट में एक छोटा सा स्टोरेज है जहां आप स्कूटर की चाबी, पानी की छोटी बोतल रख सकते हैं।

TVS Jupiter 110 का ब्रेकिंग:
बेहतर ब्रेकिंग के लिए इस स्कूटरके फ्रंट में 220mm का डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक होगा, इस स्कूटर में 12 इंच के टायर दिए गए हैं इसके अलावा स्कूटर में हजार्ड स्विच दिया गया है जो काफी काम आएगा, इसमें आगे की तरफ एलईडी हैडलाइट मिलती है साथ ही आगे की तरफ इनफिनिटी एलईडी लैंप के साथ इसमें टर्न इंडिकेटर्स भी दिए गए हैं, जो कि सेफ्टी के लिए काफी अच्छा है, पीछे की तरफ स्लीक एलईडी टेललाइट के साथ टर्न इंडिकेटर्स भी दिए गए हैं।

TVS Jupiter 110 का डायमेंशन:
इस स्कूटर के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 1848mm की है, इसकी चौड़ाई 665mm की है और इसकी ऊंचाई 1158mm की दी गई है साथ ही इसमें 1275mm का व्हीलबेस दिया गया है और इसका कुल वजन 105 किलोग्राम का है।

Also read ; New TVS Apache RR310: टीवीएस की ये बाइक 16 सितंबर को होगी लॉन्च, जानें क्या होंगे फीचर्स:

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *