किआ ने भारतीय बाजार में नई कार्निवल फेसलिफ्ट की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है साथ ही 3 अक्टूबर 2024 को किआ इंडिया 2024 कार्निवल एमपीवी लॉन्च करने वाली है जो कि मौजूदा मॉडल के मुकाबले बहुत बदल गई है, इस प्रीमियम एमपीवी में दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक 2 लाख रुपए के साथ इसकी बुकिंग करवा सकते हैं वैसे फिलहाल इस नई एमपीवी को देश में पूरी तरह आयात करके बेचा जाएगा, वहीं आने वाले समय में इसकी लोकल असेंबली शुरू करेगी यही वजह है कि इसकी कीमत कुछ ज्यादा होगा।
Kia Carnival 2024 के फीचर्स:
इस कार में 12.3 इंच की टचस्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, रियर इंफोटेनमेंट स्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, वायरलेस चार्जर, आटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा और हेडअप डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं।
साथ ही कंपनी ने नई कार का टीजर जारी किया है जिसमें कार्निवल को मिली 2 सनरूफ की पुष्टि हो गई है, ये नई कार्निवल इंपोर्टेड होगी यानि भारतीय बाजार में इसकी कीमत ज्यादा होने वाली है, इस कार के टीजर के मुताबिक इसके कई बदलाव सामने आ गए हैं जिसमें दो सनरूफ, रियर डैश कैम्स और डिजिटल रियर व्यू मिरर के साथ एंबिएंट लाइटिंग शामिल हैं।
Kia Carnival 2024 का इंजन:
अनुमान है कि इस नई कार्निवल में 2.2 लीटर का डीजल इंजन दिया जायेगा इसके अलावा 1.6 लीटर का टर्बो पेट्रोल हाइब्रिड इंजन भी भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है, विदेशी बाजारों में बेची जा रही नई कार्निवल एमपीवी को 7 सीटर, 9 सीटर और 11 सीटर ऑप्शंस के साथ पेश किया गया है और यहां भारत में भी इसको इन्हीं ऑप्शंस के साथ पेश किया जा सकता है, कंपनी भारत के इस प्रीमियम एमपीवी को 3 अक्टूबर को लॉन्च करेगी।
Kia Carnival 2024 में मिलेगी कटिंग-एज टेक्नोलॉजी:
इस न्यू किआ कार्निवल 2024 मॉडल के बारे में बताएं तो इसमें शानदार डिजाइन के साथ ही कटिंग एज टेक्नोलॉजी और लग्जरीयस फीचर्स के कॉम्बो दिखेंगे, इस लिमोजीन की सेकंड कतार की सीटें पॉवर्ड रिसेलेक्शन और वेंटीलेशन जैसी खूबियों से लैस होगा, जिसमें लेग सपोर्ट चार चांद लगाएंगे और केबिन में भरपूर स्पेस दिखाई देगा, साथ ही नई कार्निवल के एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक में काफी सारे कॉस्मैटिक बदलाव देखने को मिलेंगे, एक्सटीरियर में किए गए बदलावों की बात करें तो टीजर वीडियो के मुताबिक इसका फ्रंट लुक पुराने मॉडल के काफी अलग है, जिसमें नई ग्रिल के साथ ही अलग तरह के आकर्षक प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप और फॉगलैंप सेटअप दिखेंगे, साथ ही इसमें वन टच स्मार्ट पावर स्लाइडिंग डोर और नए डिजाइन की चौड़ी अलॉय व्हील मिलेगी।
Kia Carnival 2024 की क्या होगी कीमत:
आपको बता दें कि किआ कार्निवल के पुराने मॉडल की 14500 यूनिट से ज्यादा भारतीय बाजार में बिकी थी और इसके लग्जरी एमपीवी सेगमेंट में अपनी खास जगह बनाई थी साथ ही अब ऑल न्यू Kia Carnival 2024 को 50 लाख रुपए तक की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस के साथ पेश किया जा सकता है।
Also read : Kia EV3: ये इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार में दौड़ेगी 600 किलोमीटर, जानें खूबियां: