लग्जरी दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी BMW Motorrad India ने भारतीय बाजार में अपना दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर BMW CE 02 लॉन्च करने वाला है, कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है साथ ही इस स्कूटर को शहरों आवागमन के लिए डिजाइन किया गया है जो व्यावहारिकता पर ध्यान देने के साथ एक न्यूनतम, भविष्यवादी डिजाइन के साथ आता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक BMW Motorrad अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आगामी 1 अक्टूबर को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी, कुछ बॉडी पैनल के साथ इसका स्ट्रिप डाउन सौंदर्य, कार्यक्षमता के इर्द गिर्द केंद्रित डिजाइन इसके फ्यूचरिस्टिक लुक को दर्शाता है, स्कूटर को मुख्य रूप से इसकी इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी के इर्द गिर्द बनाया गया है जो शहरी वातावरण में दक्षता और उपयोग में आसानी पर जोर देता है।
BMW CE 02 का लुक:
ये नया बीएमडब्ल्यू CE 02 स्कूटर इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन के साथ स्कूटर और मोटरसाइकिल दोनों के बीच की पॉवर देगा, इस स्कूटर का डिजाइन फ्यूचरिस्टिक है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक फ्लैट सीट दी गई है साथ ही चंकी एलईडी हैडलैंप्स भी लगी हुई है, कंपनी का कहना है कि प्रीमियम कंपोनेंट्स के तौर पर स्कूटर के फ्रंट में यूएसडी फॉर्क्स का इस्तेमाल किया गया है वहीं पीछे की साइड इसमें मोनोशॉक दिया गया है और इस स्कूटर में 14 इंच के अलॉय व्हील्स भी लगाए गए हैं।
BMW CE 02 90 किलोमीटर तक की दे सकता है रेंज:
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एयर कूल्ड सिंक्रोनस मोटर और 2kWh की सिंगल और 2 बैटरी का ऑप्शन मिलेगा, सिंगल बैटरी के साथ यह 45 की रेंज देगा और इसकी टॉप स्पीड 45किमी/घंटा होगी।
2 बैटरी लगाने पर रेंज 90 किलोमीटर और टॉप स्पीड 95 किमी/घंटा हो जायेगी।
इसकी बैटरी को 2 घंटे 40 मिनट में चार्ज किया का सकता है जबकि फास्ट चार्जर से 1 घंटा 40 मिनट इसको लगेंगे।
BMW CE 02 में मिलेंगी ये सुविधाएं:
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को डबल लूप स्टील फ्रेम पर बनाया गया है और इसकी डिजाइन अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर से अलग है, इसमें डीआरएल के साथ चौकोर एलईडी हेडलैंप, स्लिम साइड प्रोफाइल और ऊंचा हैंडलबार मिलता है इसके साथ ही स्कूटर सिंगल पीस सीट और स्प्लिट टाइप पिलर ग्रैब रैल और 14 इंच के अलॉय व्हील्स से लैस होगा।
इसके अलावा दोपहिया वाहन में एलईडी टेललैंप के साथ फ्लोटिंग टाइप रियर फेंडर, 3.5 इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, यूएसबी सी चार्जिंग, कीलेस राइड और डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलेगी।
BMW CE 02 की कीमत:
जर्मन ऑटोमेकर बीएमडब्ल्यू की तरफ से अभी CE 02 की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है लेकिन इस ईवी को कीमत CE 04 की तुलना में काफी कम होगी वहीं BMW CE 02 को भारत में बनाकर तैयार किया गया है ऐसे में इस BMW CE 02 की कीमत 5 लाख रुपए की रेंज में हो सकती है।
Also Read :BMW XM Label: इंडिया में सबसे पॉवरफुल बीएमडब्ल्यू कार हुई लॉन्च, जानें इसके बारे में: