बजाज ऑटो लिमिटेड भारत के सबसे बड़े दोपहिया वाहन निर्माताओं में से एक है और यह एक भारतीय कंपनी है जिसका स्थापना जमनालाल बजाज ने साल 1945 में की थी, वास्तव में बजाज ऑटो लिमिटेड बजाज ग्रुप का हिस्सा है जिसका मुख्यालय महाराष्ट्र के पुणे में है, ये बाइक कंपनी के साथ साथ स्कूटर, ऑटो रिक्शा के साथ साथ मोटरवाहन आदि का निर्माण एवं निर्यात भी करता है।
Bajaj 125cc में नई बाइक लाने की तैयारी कर रही है जिसका नाम Dominar 125 हो सकता है साथ ही इसको हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, इस आगामी बजाज Dominar 125 को मस्कुलर और स्पोर्टी लुक मिलेगा, जिसमें एक स्प्लिट सीट सेटअप, एक पारंपरिक सिंगल पीस ग्रैब रेल और एक टायर हगर दिया जायेगा।
Bajaj Dominar 125 में ऐसे होंगे फीचर्स:
इस बाइक की पिछली तस्वीरों में इसे हैलोजेन टर्न इंडिकेटर्स के साथ एक नए एलईडी हेडलाइट सेटअप के साथ देखा गया था, इसमें फ्रंट सस्पेंशन मजबूत दिखता है और बजाज फोर्क कवर की पेशकश करता है जैसे नई बजाज फ्रीडम 125 के साथ देखा गया था जबकि पीछे मोनो शॉक सस्पेंशन सेटअप मिलेगा।
Bajaj Dominar 125 बाइक का डिजाइन:
इसके डिजाइन की बात करें तो डोमिनर 125 का डिजाइन काफी आकर्षक और बोल्ड है इस बाइक में मस्कुलर टैंक, स्प्लिट सीट और बड़ा फ्रंट सस्पेंशन सेटअप इसको खास बनाता है, बजाज ने इस बाइक को परफॉर्मेंस बेस्ड बाइक के रूप में डिजाइन किया है जो रोड पर दमदार परफॉर्मेंस देने का दम रखती है।
Bajaj Dominar 125 का इंजन:
कंपनी ने इस बाइक में बेस्ट इन क्लास परफोर्मेंस देने का वादा किया है, Dominar 125 का इंजन 125सीसी का होगा जो कि 14bhp की पॉवर और 11Nm का टॉर्क जनरेट करेगा, इस सेगमेंट में सबसे दमदार परफॉर्मेंस देने के लिए तैयार है।
Bajaj Dominar 125 का ब्रेकिंग और सस्पेंशन:
इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक्स सस्पेंशन देने की योजना बनाई है, सेफ्टी के लिहाज से इसमें सिंगल चैनल एबीएस, सिंगल डिस्क ब्रेक और साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ सेंसर जैसे फीचर्स शामिल हैं।
Bajaj Dominar 125 का माइलेज:
इस बाइक के माइलेज का सही से अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन हमें 50 से 60 किमी/ लीटर का माइलेज तो मिल ही सकता है साथ ही ये माइलेज लंबी यात्राओं के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है, इसके साथ ही आपको इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स भी दिए जा सकते हैं।
Bajaj Dominar 125 की कीमत:
ये लेटेस्ट बाइक इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकती है और इसकी कीमत 1 लाख रुपए एक्स शोरूम पर होने की उम्मीद है।
बाजार में लॉन्च होने के बाद इस बाइक का मुकाबला Hero Xtreme 125R और TVS Raider 125 से होगा।
Also read ; New Bajaj Chetak Blue 3202 बजार में हुई लॉन्च, जानें खूबियां: