Audi लेकर आ रही है नई कार, जो 3 सेकंड में पकड़ेगी स्पीड

Durga Pratap
5 Min Read

जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि Audi की सभी गाड़ियां लग्जरी फीचर्स और शानदार लुक्स के साथ बाजार में दिखाई देती हैं ऐसे में कम्पनी अब अपनी नई इलेक्ट्रिक कार लाने वाली है जो कि Audi RS Q6 e-tron है और इसको टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है। कम्पनी ने अभी इस गाड़ी की कीमत को लेकर कोई भी खुलासा नहीं किया है साथ ही इस गाड़ी को 2025 तक लॉन्च होने की संभावना है तो आइए आपको बताते हैं इस गाड़ी के बारे में सभी जानकारी।

Audi RS Q6 e-tron फीचर्स

इस कार में फास्ट चार्जिंग सिस्टम भी दिया गया है जिसकी मदद से ये कार सिर्फ 27 मिनट में 10 से 80% तक चार्ज हो सकती है साथ ही इसमें वर्टिकल लैंप और पैनोरेमिक सनरूफ भी दिया जाता है और इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 413 लीटर का बूट स्पेस भी दिया जायेगा। ये कार 5 सीटर है साथ ही इसमें एडजस्टमेंट का भी फीचर दिया जाता है और इसमें 78kWh का पावरफुल बैटरी भी दिया जायेगा साथ ही इस कार के केबिन में 14.5 इंच का सेंट्रल कर्व्ड डिस्प्ले दिया जाता है जिसका अपना एक AI अवतार है जो कि स्टीयरिंग व्हील के पीछे 11.9 इंच के ड्राइवर डिस्प्ले में बदल जाता है और इसमें आगे की पैसेंजर सीट पर 10.9 इंच का इन्फोटमेंट यूनिट भी दिया जाता हैं साथ ही ये ओवर द एयर को भी सपोर्ट करती है।

Audi RS Q6 e-tron बैटरी

ये कार एक हाई स्पीड इलेक्ट्रिक कार होगी और ये सिर्फ 3.3 सेकंड में 0 से 100kph की रफ्तार पकड़ सकती है साथ ही इसमें हाई पॉवर के लिए 490hp की डुअल मोटर दी जायेगी और इसमें 100kWh का बैटरी पैक दिया जायेगा। इस कार में दो व्हील और चार व्हील दोनों ड्राइव ऑप्शन दिए जायेंगे और 4 व्हील ड्राइव में गाड़ी के चारों पहियों पर एक साथ पावर पहुंचती है जिससे ये गाड़ी खराब से खराब रास्तों पर भी अच्छी परफोर्मेंस देती है और आरामदायक राइड प्रदान करती है।

Audi RS Q6 e-tron रेंज

इस गाड़ी में 12.6 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले दिया जाता है जिससे इसका इंटीरियर बहुत ही शानदार नजर आता है और ये कार एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 641 km की ड्राइविंग रेंज दे सकती है।

क्या हैं इस कार में खास

इस कार में 3D साउंड सिस्टम दिया जा सकता है साथ ही इसमें 360 डिग्री कैमरा, क्रूज कंट्रोल एयर रियर सीट पर चाइल्ड एंकेरेज भी दिया जायेगा। इसमें मल्टी जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग, ऑडी एआई असिस्टेंट फीचर, अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर भी दिए जायेंगे साथ ही ये कार फास्ट चार्जिंग की वजह से मात्र 10 मिनट में 260 km तक चलने लायक चार्ज हो सकती है। सबसे खास बात ये है कि ये कार पोर्श मैकन ईवी के साथ अपनी अंडरोपेनिंग साझा करती है साथ ही ये कंपनी के लिए इस प्लेटफार्म का पहला उपयोग है और पीपीई नामक ये आर्किटेचर 800 वोल्ट इलेक्ट्रिकल सिस्टम का यूज करती है और इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर दिए जाते हैं। इसके डायमेंशन की बात जाए तो इसमें 4771mm की लंबाई, 1993 की चौड़ाई और 1648 की ऊंचाई दी जाती है।

Audi RS Q6 e-tron कीमत

इस कार की कीमत को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन अनुमान है इसका बेस मॉडल 74.91 लाख रूपए ऑन रोड पर मिलेगा साथ ही इसके टॉप मॉडल की एक्स शोरुम कीमत 1 करोड़ रुपए तक हो सकती है। इस कार को Euro NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग भी दी गई है और इसका मुकाबला Hyundai Ioniq 5, Volvo C40 Recharge और Kia EV6 से होगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *