ब्रिटिश लग्जरी स्पोर्ट्स कार निर्माता एस्टन मार्टिन ने भारतीय बाजार में अपनी नई Vantage कार लॉन्च कर दी है जिसमें आपको कई आधुनिक फीचर्स और पावरफुल परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा जो कि इस कार को स्पोर्टी और आकर्षक लुक प्रदान करता है। वैसे Astin Martin ने पिछले साल भारतीय बाजार में DB12 सुपर कार पेश की थी, और अब कंपनी ने Vantage स्पोर्ट्स कार के नए अवतार को भारत के बाजार में लॉन्च कर दिया है, इस कार को एल्यूमिनियम बॉडी फ्रेम पर डिजाइन किया गया है और ये एक टू सीटर कार है।
Astin Martin Vantage का डिजाइन और फीचर्स:
इस कार के डिजाइन की बात की जाए तो इसका एक्सटीरियर डिजाइन DB12 से प्रेरित है और इसको बोल्ड तथा मस्कुलर प्रोफाइल के साथ पेश किया गया है जिसमें 21 इंच के अलॉय व्हील्स और बड़ी अपडेटेड ग्रिल शामिल है साथ ही इसके इंटीरियर को भी अपग्रेड किया गया है जिसमे कि बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्पोर्ट्स स्टीयरिंग व्हील और आठ तरह से एडजस्ट होने वाली सीटें दी गई हैं। इस कार में एडवांस्ड ड्राइवर एसिस्टेंस सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, स्पोर्ट्स प्लस सीट्स, एस्टन मार्टिन ऑडियो सिस्टम, लेन कीप असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा, सीट वैंटीलेशन और हीटेड स्पोर्ट्स व्हील जैसी फीचर्स दिए गए हैं।
Astin Martin Vantage का अपग्रेडेड इंटीरियर:
इस कार के इंटीरियर की बात करें तो Aston Martin Vantage एक नया इंटीरियर आर्किटेक्चर लता है इसके साथ ही ब्रांड की लेटेस्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम जो कि पहली बार DB12 में देखा गया था साथ ही केबिन में हेयरलेस लेदर दिया गया है जो कि स्टीयरिंग व्हील और पॉवर्ड आठ तरह से एडजस्टेबल स्पोर्ट्स प्लस सीटें स्टैंडर्ड तौर पर दी गई हैं, इसके साथ ही इसमें एक बड़ा आक्रामक ग्रिल और रियर डिजाइन दिया गया है जो कि लेटेस्ट जेनरेशन को बयां करता है। इस कार में सराउंड व्यू कैमरा एक Bilsten DTX एडेप्टिव डैंपर्स के साथ इलेक्ट्रॉनिक रियर डेफरेंशियल के साथ आता है जो कि 21 इंच के अलॉय व्हील पर फिट है और मिशेलिन पायलट स्पोर्ट एस टायरों से जुड़े हुए हैं, इसमें कार्बन सिरेमिक ब्रेक भी स्टैंडर्ड तौर पर मिलते हैं जो कि इस कार को स्टोपिंग पॉवर में इजाफा करता है।
New Astin Martin Vantage का पॉवरफुल इंजन:
इस नई वैंटेज कार में चार लीटर का V8 ट्विन टर्बो इंजन दिया जाता है जो कि हाई स्पीड के लिए 656bhp की पॉवर और 800Nm का टॉर्क जनरेट करता है, इस इंजन को आठ स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है साथ ही इस कार का पुराना मॉडल 503bhp की पॉवर और 685Nm का टॉर्क जनरेट करता था। ये कार मात्र 3.4 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है जबकि इसकी टॉप स्पीड 325 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
New Astin Martin Vantage का डायमेंशन:
इस कार की लंबाई 4493mm की है, इसकी चौड़ाई 1980mm की रखी गई है और इसकी ऊंचाई 1275mm की दी गई है साथ ही इस कार का कुल वजन 1745 किलोग्राम का है और इसमें बूट स्पॉट 346 लीटर का है।
Astin Martin Vantage के स्पेसिफिकेशन हुए अपग्रेड:
इस नई कार में एल्यूमिनियम बॉडी स्ट्रक्चर है और इसको रियल व्हील ड्राइव के साथ पेश किया जाता है, Astin Martin के इंजीनियरों ने वेट डिस्ट्रीब्यूशन में वेंटेज को पूरी तरह से संतुलित बनाने के लिए काम किया है जिससे कि यह 50:50 वेट डिस्ट्रीब्यूशन तक पहुंचता है।
Astin Martin Vantage का प्राइस, कस्टमाइजेशन:
इस कार की एक्स शोरूम कीमत 3.99 करोड़ रुपए की है साथ ही कम्पनी इस कार के लिए कस्टमाइजेशन ऑप्शन भी दे रही है जिसके लिए आपको एक्स्ट्रा पेमेंट देना होगा और इस लग्जरी कार की डिलीवरी दिसंबर से शुरू की जायेगी।
Also read : Mercedes ने लॉन्च की Electric SUVs, कीमत जानकर आपके भी उड़ जायेगे होश