अमिताभ बच्चन ने अपने 82वें जन्मदिन पर खरीदी BMWi7, जानें क्या है कीमत

Durga Pratap
3 Min Read

बॉलीवुड के महानायक यानी अमिताभ बच्चन अब एक लग्जरी और प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार के भी मालिक हो गए हैं, दरअसल बिग बी ने BMWi7 लग्जरी इलेक्ट्रिक सेडान खरीदी है और इस कार की कीमत लगभग 2.62 करोड़ रुपए बताई जा रही है आपको बता दें कि हाल ही में उन्होंने अपना 82वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था, साथ ही ये लग्जरी कार महज 4.7 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है, और ये फिल्मी सेलिब्रेटी की पसंदीदा कार भी है, इस कार को अजय देवगन, थलापति विजय, जैकलीन फर्नांडीज, किम शर्मा, रेखा, शेखर सुमन, जहीर इकबाल और जयराम रवि जैसी सेलिब्रिटी भी खरीद चुकी हैं।

BMW i7 के फीचर्स:
इसके फीचर्स की बात करें तो ये कार लग्जरी और प्रीमियम होने के साथ बेहद पॉवरफुल भी है और ये लंबे व्हीलबेस के साथ आती है, इसमें अट्रैक्टिव ग्रिल के साथ ही एलईडी लाइट्स का पूरा सेक्शन देखने को मिलता है साथ ही इसमें 14.9 इंच का कर्व्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, IDrive 8 ऑपरेटिंग और रियर पैसेंजर के लिए 31.3 इंच की 8K स्क्रीन समेत काफी सारे स्टैंडर्ड फीचर्स मिलते हैं और ये बिल्ट इन अमेजन Fire TV को सपोर्ट करती है।

BMW i7 के सेफ्टी फीचर्स:
अगर इसके सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 एयरबैग्स (ड्राइवर, फ्रंट पैसेंजर, 2 कर्टेन, ड्राइवर साइड, फ्रंट पैसेंजर साइड, फ्रंट सेंटर), फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, हाई बीम असिस्ट, सीट बेल्ट वार्निंग, चाइल्ड लॉक, चाइल्ड सीट के लिए एंकर प्वाइंट, ओवरस्पीड वार्निंग, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, एंटी थेफ्ट इंजन इमोबिलाइजर, मिडिल रियर तीन प्वाइंट सीटबेल्ट, लेन डिपार्ट अलर्ट, सेंट्रल लॉकिंग, एंटी पंचर किट जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

BMW i7 का पॉवर:
इस कार में एक डुअल मोटर सिस्टम और ऑल व्हील ड्राइवट्रेन मिलता है, जिससे ये इलेक्ट्रिक सेडान 650.39 bhp की मैक्सिमम पावर जनरेट करती है, ये इलेक्ट्रिक कार महज 4.7 सेकंड में 0 से 100kmph की रफ्तार पकड़ सकती है, इसकी टॉप स्पीड 250kmph है, बीएमडब्ल्यू i7 195 KW DC चार्जिंग सपोर्ट करता है, सिंगल चार्ज पर इस कार की रेंज 560km से 600km तक है।

अमिताभ बच्चन के गैराज में मौजूद हैं ये गाड़ियां:
अमिताभ बच्चन को हमेशा से लग्जरी प्रीमियम कार खरीदने का शौक रहा है और उनके गैराज में अब BMW i7 इलेक्ट्रिक सेडान के साथ रेंज रोवर एलडब्ल्यूबी एसवी ऑटोबायोग्राफी, पोर्श केमैन एस, मर्सिडीज बेंज वी क्लास, बेंटले कांटिनेंटल जीटी, रोल्स रॉयस फैंटम, मिनी कपूर एस, मर्सिडीज एस क्लास, टोयोटा लैंड क्रूजर, महिंद्रा थार और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा जैसी कारें शामिल हैं साथ ही उन्होंने साल भर पहले अपने 81वें जन्मदिन के मौके पर लैंड रोवर डिफेंडर 130 SUV खरीदी थी।

Also read : BMW CE 02: बीएमडब्ल्यू का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर होने जा रहा है लॉन्च, जानें कीमत:

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *