टाटा मोटर्स ने हाल ही में नेक्सॉन ईवी का रेड डार्क एडिशन पेश किया था, इस मॉडल को कंपनी ने सीएनजी वेरिएंट के साथ लॉन्च किया था और EV का यह नया वैरिएंट Empowered Plus वैरिएंट पर बेस्ड है और इसकी कीमत 17.19 लाख रुपए एक्स शोरूम पर है और अब लॉन्च के बाद यह मॉडल पूरे देश के शोरूम तक पहुंचना शुरू हो गया,जैसा कि नाम से पता चलता है कि नई Nexon EV को इंटीरियर और एक्सटीरियर से ऑल ब्लैक ट्रीटमेंट मिलता है।
Tata Nexon EV Red Dark Edition का इंटीरियर और एक्सटीरियर:
एक्सटीरियर की बात करें तो इस EV को कार्बन ब्लैक पेंट स्कीम में पेश किया गया है इसमें खास रूफ रेल, 16 इंच के अलॉय व्हील्स लोवर ग्रिल और ओआरवीएम मिलते हैं, इसके अलावा अपने वेरिएंट को दर्शाने के लिए नेक्सन ईवी के रेड डार्क एडिशन में फ्रंट फेंडर पर डार्क बैजिंग भी मिलती है।
इसके इंटीरियर की बात करें तो इसके इंटीरियर को डुअल टोन थीम मिलती है, इसको ऑल ब्लैक डैशबोर्ड लेआउट और रेड कलर की सीटों के साथ लाया गया है, इसके अलावा मानक फीचर्स के अलावा नेक्सन ईवी रेड डार्क में पैनॉर्मिक सनरूफ और एक फ्रंक मिलता है।
Tata Nexon EV Red Dark Edition के फीचर्स:
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें सनरूफ, AQI डिसप्ले वाला एयरप्यूरीफायर, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, रियर एयर कंडीशनिंग वेंट, 7 इंच का मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले के साथ समान सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है, वहीं सेफ्टी के लिहाज से इसमें दो एयरबैग, सभी चार पहियों पर डिस्क ब्रेक और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है, हालांकि इस इलेक्ट्रिक वर्जन की क्रैश टेस्टिंग नहीं की गई है लेकिन इसके ICE इंजन मॉडल को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग दी गई है।
Tata Nexon EV Red Dark Edition का पॉवर और परफॉर्मेंस:
कंपनी ने इस डार्क एडिशन के मैकेनिज्म में किसी तरह का कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है, इसमें पहले की ही तरह 40.5kWh की क्षमता वाला बैटरी पैक दिया गया है, इसका इलेक्ट्रिक मोटर 143hp की पॉवर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है और ये एसयूवी सिंगल चार्ज में 453 किलोमीटर सर्टिफाइड रेंज के साथ आती है इसमें तीन ड्राइविंग मोड्स मिलते हैं जिसमें सिटी, ईको और सपोर्ट शामिल है।
Tata Nexon EV Red Dark Edition का चार्जिंग टाइम:
इस कार को बतौर स्टैंडर्ड दो चार्जर मिलते हैं एक 3.3kW की क्षमता का और दूसरा 7.2kW की क्षमता का चार्जर, छोटे चार्जर से इसकी बैटरी तकरीबन 15 घंटे में 10 से 100 प्रतिशत चार्ज होती है, जबकि हैवी चार्जर के साथ इसे 0 से 100 प्रतिशत से चार्ज होने में 6.5 घंटे का समय लगता है, ये डार्क एडिशन फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है और कंपनी का दावा है कि DC फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी 56 मिनट में ही 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।