TVS NTORQ 125: टीवीएस ने लॉन्च किया भारत में अपना नया स्कूटर, जानें कीमत:

Durga Pratap
5 Min Read

भारतीय बाजार में अगर आप भी एक 125cc स्कूटर ढूंढ रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टू व्हीलर निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स ने अपने पॉपुलर स्कूटर TVS NTORQ 125 स्कूटर का स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया है साथ ही कंपनी ने अपने इस नए स्कूटर के मॉडल को फिलीपींस में चल रहे मकीना ऑटो शो में पेश किया था, इस स्कूटर में आपको कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते हैं। युवाओं को अपने प्रोडक्ट की तरफ आकर्षित करने के लिए कंपनी ने अपने TVS NTORQ 125 स्कूटर को नए कलर ऑप्शंस के साथ पेश किया है, इसमें पॉवरफुल इंजन के साथ-साथ शानदार डिजाइन भी दिया गया है और अंडर सीट एक्सपीरियंस के साथ बेस्ट राइडिंग भी आपको इसमें मिलेगी। इस स्कूटर में सिग्नेचर एलईडी हेडलैंप और डीआरएल भी देखने को मिलते हैं, इस नए स्कूटर को एंब्लेम के साथ चेकर्ड फ्लैग ग्राफिक्स के साथ पेश किया गया है।

TVS NTORQ 125 के शानदार फीचर्स:
इस स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डेटा इंटेंसिव एलसीडी कंसोल दिया जाता है, साथ ही इसमें टेलीस्कोपिक फोर्क्स, मोनोशॉक 12 इंच के अलॉय व्हील्स, डिजिटल स्पीडोमीटर, वन टच ऑटो स्टार्ट, एलईडी डिस्प्ले, फॉग लाइट, एलईडी लाइट लैंप, हैलोजन लैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, एंटी रिवर्स ब्रेकिंग सिस्टम, डिजिटल इंडिकेटर, जीपीएस सिस्टम और मोबाइल कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए जाते हैं। इसमें नेविगेशन असिस्ट, कॉलर आईडी, डुअल राइड मोड, वॉयस असिस्ट के लिए 20 से ज्यादा कमांड, साइड मिरर, स्टैंड अलार्म, एक बूट लैंप, साइड स्टैंड, एसएमएस अलर्ट, लैप टाइमर और एक्सीलरेशन टाइमर दिया जाता है।

TVS NTORQ 125 का इंजन और पॉवर परफोर्मेंस:
इस स्कूटर में 124.8cc, फॉर स्ट्रोक, फ्यूल इंजेक्टेड, एयर कूल्ड और स्पार्क इग्निशन सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाता है जो कि हाई स्पीड के लिए 7000rpm पर 9.51bhp की पॉवर और 5500rpm पर 10.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है, कंपनी के मुताबिक ये बाइक 54.33 kmpl तक की शानदार माइलेज प्रदान करती है।

TVS NTORQ 125 का लुक और डिजाइन:
इस स्कूटर में एक स्टील एयरक्राफ्ट के डिजाइन से प्रेरित सिग्नेचर टेल और हेडलैंप दिया जाता है जो कि इसके लुक को आकर्षक और शार्प बनाता है साथ ही इसपर यूनिक रेस एडिशन एंबेल है जो कि टीवीएस रेसिंग बाइक की विरासत को और बढ़ाता है, इसमें स्पोर्टी स्टब मफलर, टेक्सचर्ड फ्लोरबोर्ड और डायमंड कट अलॉय व्हील्स दिए जाते हैं, इस स्कूटर में राइडर को स्मार्टफोन से कनेक्ट होने की भी सुविधा दी गई है जिसके द्वारा कई स्मार्ट कनेक्टेड फीचर्स अनलॉक कर सकते हैं।

TVS NTORQ 125 ब्रेकिंग और सस्पेंशन:
इस स्कूटर में डिस्क वेरिएंट में आगे की तरफ 220mm का डिस्क ब्रेक और पीछे 130mm का ड्रम ब्रेक दिया गया है वहीं इसके ड्रम वेरिएंट में आगे और पीछे की तरफ 130mm के ड्रम ब्रेक दिए जाते हैं।

TVS NTORQ 125 का डायमेंशन और कलर ऑप्शंस:
इस स्कूटर की लंबाई 1861mm की रखी गई है, इसकी चौड़ाई710mm की और इसकी ऊंचाई 1165mm की रखी गई है साथ ही इसमें 155mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया जाता है और इसका कुल वजन 118 किलोग्राम का है।
इस स्कूटर के कलर ऑप्शंस की बात करें तो इसमें Turquoise, Harlequin Blue और Nardo Grey शामिल है वहीं TVS NTORQ 125 Race XP को मैट ब्लैक स्पेशल एडिशन में पेश किया गया है।

TVS NTORQ 125 की कीमत और EMI प्लान:
इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 86,000 से लेकर 97,000 रुपए एक्स शोरूम पर है।
इस स्कूटर को खरीदने के लिए आप 20,000 रुपए का डाउन पेमेंट कर सकते हैं और उसके बाद आपको हर महीने 3013 की ईएमआई को 3 साल

Also read ; मार्केट में आ गया नया Electric Scooter, जिसमे मिलेगी 30 फीसदी एक्स्ट्रा बैटरी पैक

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *