TVS मोटर कंपनी ने हाल ही में अपडेटेड Jupiter 110 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है, घरेलू दो पहिया वाहन निर्माता ने अपने 110सीसी स्कूटर को नए डिजाइन और शानदार फीचर्स के साथ अपडेट किया है, अधिक पावर और टॉर्क देने के लिए इसे हाइब्रिड असिस्ट और पावरट्रेन की अपग्रेड किया है। ये एक ऐसा स्कूटर है जो बीते बहुत दिनों से स्कूटर खरीदनों वालों की जुबां पर है और इसका धांसू लुक साथ में जबरदस्त फीचर्स के साथ ही किफायती कीमत बाकी स्कूटर कंपनियों के लिए एक बड़ी चुनौती के रूप में सामने आई है। टीवीएस मोटर कंपनी ने बीते हफ्ते नए jupiter 110 की कीमत का खुलासा किया और अब इसको दिल्ली में भी लॉन्च कर दिया है।
TVS Jupiter 110 का डिजाइन:
इस स्कूटर की कंपनी ने काफी आकर्षक डिजाइन दिया है इसमें पूरी तरह से नया डिजाइन किया गया फ्रंट एप्रेन शामिल है, इसमें एक एलईडी लाईट बार और टर्न इंडिकेटर्स मौजूद हैं। इसके साथ ही इसमें एलईडी हेडलैंप और कई कलर ऑप्शन्स इसमें मौजूद हैं। इसके साइड में शार्प लाइन्स मौजूद हैं साथ ही पीछे की तरफ एक पतला एलईडी टेललैंप मौजूद है, इसमें इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स भी हैं साथ ही टीवीएस ने ग्लॉस ब्लैक प्लास्टिक के उपयोग पर भी महत्वपूर्ण जोर दिया है इसके अलावा कंपनी का दावा है कि इसकी सीट अपने सेगमेंट में सबसे बड़ी है और साथ ही इसमें मैटल बॉडी पैनल की सुविधा भी उपलब्ध है। इस स्कूटर के फ्यूल टैंक को स्कूटर के फ्लोरबोर्ड पर रखा गया है जिससे कि सीट के नीचे ज्यादा स्टोरेज और बेहतर हैंडलिंग के लिए जगह खाली हो गई है।
TVS Jupiter 110 की खूबियां:
इस स्कूटर में दो हेलमेट रखने की जगह, मोबाइल डिवाइस चार्जिंग के लिए एक यूएसबी पोर्ट, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप और ये एलईडी लाइटिंग के साथ अंडरसीट स्टोरेज मौजूद है। इसके साथ ही इसमें नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एप्लीकेशन सपोर्ट के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर भी उपलब्ध है। टीवीएस ने इसमें इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, आटोमैटिक टर्न इंडिकेटर्स, डिस्टेंस टू एम्पटी फीचर, वॉयस कमांड फंक्शनलिटी, हैजर्ड लैंप और फॉलो मी हेडलैंप मौजूद हैं। इसमें नेविगेशन के साथ एलसीडी डैश है और वॉयस कमांड को स्टार्टर बटन से ही एक्टिव किया जा सकता है जबकि टर्न सिग्नल स्विच को लंबे समय तक दबाने से हैजर्ड लाइट सक्रिय हो जाती हैं। इसमें फ्यूल फिलर आगे की तरफ दिया गया है इसलिए राइडर को ईंधन भरते समय स्कूटर से उतरने की जरूरत नहीं होगी।
TVS Jupiter 110 का अपग्रेड इंजन:
इसमें फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी वाला नया 113.3cc का सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक इंजन दिया गया है जो कि 6500rpm पर 5.9 किलोवॉट की पॉवर और 5000rpm पर 9.8Nm मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें सीवीटी ट्रांसमिशन बरकरार है लेकिन इसमें इलेक्ट्रिक असिस्ट भी शामिल है साथ ही इस स्कूटर को 82 km/h की टॉप स्पीड पर भगाया जा सकता है। टीवीएस मोटर कंपनी में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ऑफ मार्केटिंग अनिरुद्ध हलधर का दावा है कि आईगो असिस्ट टेक्नोलॉजी की वजह से ये स्कूटर 10% तक ज्यादा माइलेज देने में सक्षम है। इसमें ऑटो स्टार्ट स्टॉप कार्यक्षमता और आईएसजी के साथ एक इंटेलिजेंट इग्निशन सिस्टम है जिसका मकसद ओवरटेकिंग और चढ़ाई के दौरान बैटरी से बिजली का उपयोग करके परफॉर्मेंस बढ़ाना है।
TVS Jupiter 110 के नए कलर ऑप्शन:
इस स्कूटर को डॉन ब्लू मैट, गैलेक्टिक कॉपर मैट, टाइटेनियम ग्रे मैट, स्टरलाइट ब्लू ग्लॉस, लूनर व्हाइट ग्लॉस और मेटेयोर रेड ग्लॉस कलर स्कीम में पेश किया है।
TVS Jupiter 110 की 11 साल में कितनी उपलब्धियां:
यहां बता दे कि 11 साल पहले 2013 में टीवीएस जुपिटर को पहली बार लॉन्च किया गया था वैसे बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के साथ ने इसे लोगों का फेवरेट स्कूटर बना दिया था और आने वाले वर्षों में टीवीएस जुपिटर ने सेल्स चार्ट के साथ ही ग्राहकों के दिलों में खास कागज बनाई, इसके बाद साल 2021 में टीवीएस जुपिटर 125 को लॉन्च किया गया जो कि ज्यादा पॉवर और फीचर्स से लैस है और फिलहाल भारतीय सड़कों पर टीवीएस जुपिटर के 50 लाख से ज्यादा स्कूटर दौड़ रहे हैं।
TVS Jupiter 110 के वेरिएंट और कीमत:
इस स्कूटर को कुल 4 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें ड्रम, ड्रम अलॉय, ड्रम एसएक्ससी और डिस्क एसएक्ससी में पेश किया गया है। इस TVS jupiter 110 के बेस मॉडल ड्रम वेरिएंट की कीमत 73,700 रुपए है, वहीं जुपिटर ड्रम अलॉय वेरिएंट की कीमत 79,200 रुपए है और इसके ड्रम स्मार्टकनेक्ट वेरिएंट की कीमत 83,250 रुपए है वहीं इसके टॉप मॉडल डिस्क स्मार्टकनेक्ट की कीमत 87,250 रुपए है।
Also read ; TVS NTORQ 125: टीवीएस ने लॉन्च किया भारत में अपना नया स्कूटर, जानें कीमत: