रॉयल एनफील्ड के कई मॉडल को कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD से भी खरीदा जा सकता है, इस कैंटीन पर देश की सेवा करने वाले जवानों के लिए कई कंपनियों के टू व्हीलर्स और कार भी बेची जाती हैं, खास बात ये है कि CSD पर जवानों को जीएसटी 25% देने की बजाय सिर्फ 14% ही देना पड़ता है, CSD पर रॉयल एनफील्ड की हंटर 350 भी उपलब्ध है, हंटर 350 फैक्ट्री ब्लैक एंड सिल्वर की सिविल एक्स शोरूम कीमत 1,49,900 रूपए है जबकि इसकी सीएसडी एक्स शोरूम 1,29,756 रूपए है।
यानी कि इस वेरिएंट पर टैक्स के 20,144 रूपए बच जायेंगे, इस तरह वेरिएंट के हिसाब से इस मोटरसाइकिल पर टैक्स के 25,398 रुपए बचाए जा सकते हैं बता दे कि यहां पर Hunter 350 के 3 वेरिएंट मिल रहे हैं।
Royal Enfield Hunter 350 के वैरिएंट की CSD कीमत:
रॉयल एनफील्ड के मॉडल हंटर 350 फैक्ट्री ब्लैक एंड सिल्वर का इंडेक्स नंबर SKU-64199 है, इसकी सिविल एक्स शोरूम कीमत 149900 रुपए है वहीं इसकी CSD एक्स शोरूम कीमत 129756 रुपए है जबकि इसकी CSD ऑन रोड कीमत 153237 रूपए है।
Royal Enfield के मॉडल हंटर 350 डैपर व्हाइट, ऐश, ग्रे का इंडेक्स नंबर SKU-64200 है, इसकी सिविल एक्स शोरूम कीमत 169656 रुपए है, वहीं इसकी CSD एक्स शोरूम कीमत 147086 रूपए है, जबकि इसकी CSD ऑन रोड कीमत 172735 रुपए है।
रॉयल एनफील्ड के मॉडल हंटर 350 का इंडेक्स नंबर SKU-64003 है, इसकी सिविल एक्स शोरूम कीमत 174655 रूपए है, वहीं इसकी CSD एक्स शोरूम कीमत 149257 रुपए है जबकि इसकी CSD ऑन रोड कीमत 175454 रुपए है।
Royal Enfield Hunter 350 का इंजन:
इस बाइक को पॉवर देने के लिए 349cc का सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है जो कि 6100 rpm पर 20.2bhp की पॉवर और 4000rpm पर 27Nm का टॉर्क जनरेट होता है साथ ही इस इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और इसकी टॉप स्पीड 114 किमी प्रति घंटे तक है।
Royal Enfield की छोटी बाइक:
Hunter 350 भारत में छोटी रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल है, जिसका व्हीलबेस 1370mm लंबा है, जो Meteor और Classic 350 से छोटा है, इस बाइक में 25 डिग्री का शार्प रेक एंगल है साथ ही इसमें रेट्रो स्टाइल के साथ गोल हेडलैंप, सर्कुलर टर्न इंडिकेटर्स IRVM, टेललाइट्स दिए गए हैं और इसमें 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
Also read : Royal Enfield ने महिला राइडर्स के लिए लॉन्च की गियर की नई रेंज, कीमत 990 रुपये से शुरू