इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में रिवॉल्ट की तरफ से नई बाइक्स को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाता है साथ ही कंपनी जल्द ही अपने पोर्टफोलियो में विस्तार करने की तैयारी कर रही है, रिवॉल्ट मोटर्स की तरफ से अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए नई बाइक को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है, कम्पनी के द्वारा मिली थी के मुताबिक 17 सितंबर यानी कि कल बजार में इस नई इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च किया जायेगा।
रिवॉल्ट मोटर्स की नई इलेक्ट्रिक बाइक का कुछ दिन पहले ही टेस्टिंग के दौरान आगामी बाइक की विशेष तस्वीरें दिखाई दी हैं लेकिन इन तस्वीरों के दिए हुए एंगल से कुछ बहुत अधिक जानकारी दिखाई नहीं दी है लेकिन फिर भी कुछ जानकारी सामने जरूर आई है।
Revolt AW1 Electric Bike का कैसा है डिजाइन:
इस बाइक के स्पाई शॉट्स को देखकर ऐसा लगता है कि रिवॉल्ट ने इस बार आगामी बाइक के लिए एक नेकेड रोड डिजाइन का ऑप्शन चुना है साथ ही इसमें हेडलैंप एलईडी लाइटिंग और क्रोम बेजल के साथ एक गोलाकार लाइट दी गई है, इसमें नए मल्टी स्पोक अलॉय व्हील दिए गए हैं जबकि इसमें टेललैंप RV400 के समान ही है इसके बाद टेल सेक्शन पतला है और पीछे एक नई ग्रैब रेल है साथ ही RV400 या सामान्य तौर पर अधिकांश इलेक्ट्रिक बाइक की तुलना में पिछले टायर का प्रोफाइल काफी मोटा है।
Revolt AW1 Electric Bike का पावर्ट्रेन:
इस बाइक में एकदम नया डिजाइन और बॉडीवर्क मिलेगा साथ ही लीक हुई फोटोज में चेन ड्राइव सिस्टम, लंबी सीट और रिवर्स मोड जैसी जानकारी भी दिखाई देती है, इस बाइक में 2kW की मोटर मिलने की उम्मीद है, इस बाइक में दो बैटरी पैक ऑप्शन दिए जायेंगे, पहला 2.2kWh और दूसरा 3.2kWh बैटरी पैक दिया जायेगा, इसमें 2.2kWh से लगभग 100 किलोमीटर की राइडिंग रेंज मिलने की उम्मीद है जबकि 3.2kWh बैटरी पैक से सिंगल चार्ज पर 150 किलोमीटर की रेंज मिल सकती है।
उम्मीद है कि रिवॉल्ट बेहतर चार्जिंग सिस्टम के साथ नए मॉडल के लिए अपनी बैटरी स्वैपिंग टेक्नोलॉजी जारी रखेगी, इस नए मॉडल में तीन राइडिंग मोड, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न बाय टर्न नेविगेशन दिया जायेगा, जहां तक अंतिम ड्राइव का सवाल है टेस्टिंग मॉडल की तस्वीर बेल्ट फाइनल ड्राइव सिस्टम के बजाय चेन ड्राइव के उपयोग का सुझाव देती है।
Revolt AW1 Electric Bike की ब्रेकिंग और सस्पेंशन:
ब्रेकिंग की उम्मीद करें तो आगामी इलेक्ट्रिक बाइक को यूएसडी फोर्क और एक मोनोशॉक सस्पेंशन पेश किया जायेगा, जिसमें गति कम करने के लिए दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक होंगे साथ ही उम्मीद है कि रिवॉल्ट इस नई इलेक्ट्रिक बाइक को नए रंग पैलेट के साथ पेश करेगी।
Revolt AW1 Electric Bike की क्या होगी कीमत:
रिवॉल्ट इस इलेक्ट्रिक बाइक को अपने पोर्टफोलियो में RV400 से कम रख सकती है, फिलहाल मौजूदा समय में RV400 की शुरुआती कीमत 1.27 लाख रुपए है इसलिए उम्मीद है कि इस नई इलेक्ट्रिक बाइक के बेस वेरिएंट की कीमत लगभग 1 लाख रुपए की हो सकती है साथ ही मार्केट में इसका मुकाबला टॉर्क क्रेटोस, कबीरा मोबिलिटी KM3000 और ओला रोडस्टर इलेक्ट्रिक बाइक के साथ होगा।
Also read : Ola Roadster X Electric Bike मात्र 74,999 रूपए कीमत पर लॉन्च