Ola Roadster X Electric Bike मात्र 74,999 रूपए कीमत पर लॉन्च

Ranjana Pandey
2 Min Read

आज हम आपको एक बार फिर ओला इलेक्ट्रिक गाड़ी में एक बड़ा धमाका देखने में आया है और वो यह है की OLA Electric ने मात्र 74999 रुपये की कीमत पर ओला रोडस्टर सीरीज बाइक लॉन्च की है. ओला इलेक्ट्रिक ने Roadster, Roadster X और Roadster pro जैसे 3 मॉडल लॉन्च किए हैं, जो कि अलग-अलग बैटरी वेरिएंट्स के साथ आपको मिलेंगे

सबके प्राइस की बात करे तो वो yese ₹74,999, ₹84,999, और ₹99,999 हैं मध्यम वेरिएंट, Roadster, 3 kWh, 4.5kWh और 6kWh के बैटरी पैक्स में उपलब्ध है जिनकी कीमतें ₹1,04,999 से लेकर ₹1,39,999 तक हैं. उच्चतम मॉडल, Roadster Pro, केवल दो बैटरी पैक्स 8kWh और 16kWh के साथ आता है जिनकी कीमतें क्रमशः ₹1,99,999 और ₹2,49,999 हैं.

रोडस्टर एक्स इलेक्ट्रिक बाइक में कई तरह के नए चेंजेस किए गए हैं। यह फुल चार्ज करने के बाद 200 किलोमीटर तक की रेंज देती है। इसकी टॉप स्पीड की बात करे तो 124 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह सिर्फ 2.8 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।दूसरी ओर, Roadster Pro में 10 इंच का TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले, हाई गुणवत्ता के सस्पेंशन सिस्टम और कस्टमाजेबल मोड्स दिए गए हैं.

बाइक को लॉन्च तो हो गई हैं, पर ये आपको इसका राइड लेने के लिए अभी कुछ समय वेट करना होगा पहले Ola Electric अपनी Roadster सीरीज बाइक्स रोडस्टर, Roadster X और Roadster pro की बुकिंग शुरू करेगी काई सूत्रों के अनुसार तो इसकी टेस्ट राइड आपको दिसंबर में देखने को मिल सकती है और फिर इस साल के लास्ट से एक- एक करके इनकी डिलीवरी शुरू होगी, दूसरी ओर ओला इलेक्ट्रिक रोडस्टर प्रो की डिलीवरी अगले साल के अंत तक शुरू हो सकती है

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *