टीवीएस मोटर कंपनी बहुत जल्द भारतीय मार्केट में नई Apache RR310 बाइक को लॉन्च करने वाली है सबसे खास बात हाल ही में इस अपडेटेड बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिसको 16 सितंबर को देश में लॉन्च किया जायेगा, ये टीवीएस की भारत में पहली फुली फेयर्ड मोटरसाइकिल है जिसको 2017 में लॉन्च किया गया था अब इस बाइक को भारत में बिकते हुए 7 साल हो चुके हैं वहीं टेस्टिंग के दौरान दिखी 2024 TVS Apache RR310 प्रोडक्शन रेडी नजर आ रही है, जिसको पहले वाला डिजाइन दिया गया है।
TVS Apache RR310 के बारे में टीजर से क्या मिली जानकारी:
टीवीएस मोटर्स की तरफ से एक टीजर जारी किया गया है जिसमें थाईलैंड चांग सर्किट में 215.9 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से 1:49:742 सेकेंड का बेस्ट लैप बनाने की जानकारी दी गई है जिसके बाद ये संभावना जताई जा रही है कि कंपनी की तरफ से 16 सितंबर को TVS Apache RR310 बाइक का अपडेटेड वर्जन लाया जा सकता है।
New TVS Apache RR310 में क्या होगा बदलाव:
रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि इस अपडेटेड Apache RR310 का डिजाइन मौजूदा बाइक की तरह ही हो सकता है, इसके साथ कई कॉस्मैटिक बदलाव इसमें किए जायेंगे, जिनमें नए ग्राफिक्स, पेंट स्कीम और ब्लैक आउट एक्जॉस्ट सिस्टम दिया जा सकता है, इसके साथ ही इस बाइक में कई बेहतरीन फीचर्स दिए जा सकते हैं जिनमें डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, कोर्नरिंग एबीएस, क्रूज कंट्रोल, विली कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल भी दिए जा सकते हैं।
New TVS Apache RR310 का इंजन:
टीवीएस अपाचे आरआर310 के मौजूदा वर्जन में 312.2cc का फॉरस्ट्रॉक, फॉर वॉल्व, सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जाता है, जिससे बाइक को सपोर्ट और ट्रैक मोड में 34PS की पॉवर और 27.3Nm का टॉर्क जनरेट करता है साथ ही इस इंजन में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया जाता है और उम्मीद है कि इस अपडेटेड वर्जन में इसी इंजन का उपयोग किया जा सकता है।
कब आयेगी ये नई New TVS Apache RR310 बाइक:
टीवीआईएस की तरफ से जानकारी दी गई है कि 16 सितंबर को भारत में नई बाइक लॉन्च की जायेगी, रिपोर्ट्स के मुताबिक 16 सितंबर को दोपहर 3:30 बजे तक नई बाइक को लाया जायेगा, और खास बात ये है कि इस बाइक का वर्ल्ड प्रीमियम किया जायेगा।
New TVS Apache RR310 की क्या होगी कीमत:
इस बाइक की कीमत की बात की जाए तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 2.50 लाख रुपए से लेकर 2.72 लाख रुपए के बीच में होगी ।
Also read ;TVS Jupiter 110: इसकी कई खूबियां बनाती हैं इसको खास, जानें क्या हैं खूबियां: