नई Jawa 42: आज 3 सितंबर होगी लॉन्च, जानें इसकी खूबियां:

Durga Pratap
6 Min Read

दो पहिया वाहन निर्माता Jawa motorcycle आज 3 सितंबर को भारतीय बाजार में अपनी नई Jawa 42 बाइक को लॉन्च करने जा रही है, कंपनी ने हाल ही में नई जावा 42 मोटरसाइकिल का टीजर जारी किया जिससे इस बाइक न्यू मॉडल के बॉडी स्टाइल और फीचर्स में बड़े बदलाव की संभावना नजर आ रही है, रॉयल एनफील्ड को चुनौती देने के लिए कंपनी बाइक बाइक्स को लगातार अपडेट कर रही हैं। ये बाइक नए फ्रेम पर आधारित होगी जिसमें 334cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जायेगा जो कि जावा 350 से लिया गया है।
भारत में ग्राहकों के बीच हमेशा से बाइक और स्कूटर खरीदने का क्रेज रहा है साथ ही अगर आप भी सितंबर महीन में नई मोटरसाइकिल या स्कूटर खरीदने का सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए मददगार साबित होगी, आइए आपको बताते हैं Jawa 42 के फीचर्स, इंजन और कीमत के बारे में सभी जानकारी।

Jawa 42 बाइक को मिलेगा अपडेट:
वीडियो टीजर के मुताबिक कंपनी अपनी मौजूदा बाइक Jawa 42 के 2024 वर्जन को तीन सितंबर यानि कि आज लॉन्च करेगी, इसे 350सीसी सेगमेंट में उपलब्ध कराया जाएगा, जिसके बाद इस बाइक में रॉयल एनफील्ड, होंडा सीबी350, बनेली इंपीरियल जैसी बाइक्स को सीधे तौर पर चुनौती मिलेगी।

New jawa 42 का डिजाइन और लुक:
ये बाइक में बेहद ही खूबसूरत नजर आएगी, इसमें पुराने जमाने का क्लासिक डिजाइन दिया जायेगा लेकिन साथ ही साथ नए जमाने की चमक भी इसमें देखने को मिलेगी, इसमें नए गोल हेडलाइट, घुमावदार बॉडी और अलग से लगा हुआ इंस्ट्रूमेंट पैनल ये सब मिलकर इस बाइक को एक अलग ही खास लुक देते हैं। इसके साथ ही jawa ने इस बार बाइक के रंगों में भी बदलाव किया है, इसमें अब आपको रंगों में भी बदलाव देखने को मिल सकता है जिसमें वेगा व्हाइट, वोयेजर रेड और सेलेस्टियल कॉपर मैट शामिल होंगे।
इस न्यू बाइक का डिजाइन का और भी ज्यादा आकर्षक है, इसमें हैंडल के सिरे पर लगे हुए शीशे एक ही टुकड़े वाली सीट और काले रंग के पार्ट्स हैं, ये सब बाइक को स्पोर्टी लुक प्रदान करते हैं लेकिन बाइक का पुराना अंदाज बरकरार रखने के लिए हैडलाइट और इंडिकेटर पुराने तरीके के ही हैं जो कि देखने में काफी अच्छे लगते हैं।

New Jawa 42 के फीचर्स:
इसमें कई ऐसे फीचर्स हैं जो राइडिंग और अनुभव को और अच्छा बना देते हैं, इस नए मॉडल में एक नया डिजिटल कंसोल और हजार्ड लाइट्स दिए गए हैं, जिससे बाइक का क्लासिक लुक और भी अच्छा लगता है इसके अलावा एक्जॉस्ट को बेहतर परफॉर्मेंस और आवाज के लिए नया डिजाइन दिया गया है, सस्पेंशन सिस्टम को बेहतर कंफर्ट के लिए सेट किया गया है साथ इस बाइक में सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा गया है, बाइक में डुअल चैनल ABS स्टैंडर्ड दिया गया है, जिससे ब्रेकिंग बहुत अच्छी होती है इसमें 18 इंच के आगे और 17 इंच के पिछले अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जिन पर ट्यूबलेस टायर लगाए गए हैं जिससे अलग अलग सड़कों पर बाइक अच्छी पकड़ बनाए रखती है और चलने में भी स्थिर रहती है।

New jawa 42 का इंजन:
इस बाइक के इंजन के बारे में कम्पनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन Jawa 42 के इस नए मॉडल में Jawa 350 का इंजन देखने को मिल सकता है, इसमें 334cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जायेगा जो कि 22.26bhp की पॉवर और 28.1Nm का टॉर्क जनरेट करेगा।
इसकी माइलेज अलग अलग लोगों के हिसाब से अलग अलग बताई जा रही है, आमतौर पर लोगों का कहना है कि ये बाइक 30 से 37 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देगी। इसमें आपको नए अलॉय व्हील्स देखने को मिल सकता हैं इसके साथ ही स्पोक पर डायमंड कट इफेक्ट देखने के लिए मिल सकता है जो कि इसके टॉप वेरिएंट के लिए एक्सक्लूसिव हो सकता है।

आज 3 सितम्बर हो होगी लॉन्च:
जावा के ग्राहकों और बाइक प्रेमियों के लिए यह लॉन्च काफी रोमांचक हो सकता है क्योंकि जावा की बाइक्स अपने क्लासिक लुक और आधुनिक तकनीक के बेजोड़ कॉम्बिनेशन के लिए मशहूर है, इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक, होंडा H’ness CB350 और रॉयल एनफील्ड हंटर 350 से होगा।

New jawa 42 के वेरिएंट और कीमत:
इस बाइक को कई अलग अलग वेरिएंट में लॉन्च किया जायेगा, इस बाइक के सबसे सस्ते मॉडल की कीमत 1.72 लाख रुपए एक्स शोरूम पर हो सकती है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 1.98 लाख रुपए तक की हो सकती है। इसके बेस वेरिएंट में सिंगल चैनल एबीएस को स्टैंडर्ड तौर पर दिया जायेगा, बाकी दोनों वेरिएंट में डुअल चैनल एबीएस को दिया जाता है।

Also read : Jawa की इस बाइक में हुई भारी कटौती, अब मात्र इतने रूपए में घर लाए बाइक

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *