Maruti Suzuki Dzire बनी बिक्री में नंबर वन कार, जानें क्या है खूबियां:

Durga Pratap
4 Min Read

भारतीय ग्राहकों के बीच हमेशा से सेडान सेगमेंट की कारें डिमांड में रही हैं, अगर बीते महीने यानी जून 2024 में हुई इस सेगमेंट की बिक्री की बात करें मारुति सुजुकी डिजायर में इसमें टॉप पोजिशन हासिल किया है, मारुति सुजुकी डिजायर ने बीते महीने 43.97% की सालाना बढ़ोत्तरी के साथ कुल 13,421 यूनिट कार की बिक्री की, जबकि ठीक एक साल पहले यानी अक्टूबर 2023 में यह आंकड़ा 9322 यूनिट था, इसी के साथ मारुति सुजुकी डिजायर ने इस सेगमेंट के 50.13% मार्केट पर कब्जा कर लिया, आपको बता दें कि मारुति सुजुकी डिजायर पिछले महीने बिकने वाली‌ 10 सबसे ज्यादा कारों की लिस्टत में भी शामिल है।

60% ज्यादा घट गई हुंडई वरना की बिक्री:
बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हुंडई ओरा रही, Hyundai Aura ने पिछले महीने 12.39% की सालाना गिरावट के साथ कुल 4299 यूनिट कार की बिक्री की, इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर होंडा अमेज रही, होंडा अमेज ने इस दौरान 50.19% की सालाना गिरावट के साथ कुल 1794 यूनिट कार की बिक्री की, जबकि बिक्री की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर फॉक्सवैगन वर्टस रही, फॉक्सवैगन वर्टस ने इस दौरान 8.61% की सालाना गिरावट के साथ कुल 1656 यूनिट कार की बिक्री की, इसके अलावा बिक्री की इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर हुंडई वरना रही, हुंडई वरना ने इस दौरान 64.41% की सालाना गिरावट के साथ कुल 1424 यूनिट कार की बिक्री की।

सिर्फ 143 यूनिट बिकी टोयोटा कैमरी:
बिक्री की इस लिस्ट में छठे नंबर पर टाटा टिगोर रही, टिगोर ने इस दौरान 58.89% की सालाना गिरावट के साथ कुल 1371 यूनिट कार की बिक्री की, जबकि बिक्री की इस लिस्ट में सातवें नंबर पर स्कोडा स्लाविया रही, स्कोडा स्लाविया ने इस दौरान 24.95% की सालाना गिरावट के साथ कुल 1230 यूनिट कार की बिक्री की, जबकि बिक्री की इस लिस्ट में आठवें नंबर पर होंडा सिटी रही, होंडा सिटी ने इस दौरान 41.8% की सालाना गिरावट के साथ कुल 859 यूनिट कार की बिक्री की, इसके अलावा 572 यूनिट कार की बिक्री करके नौवें नंबर पर मारुति सुजुकी सियाज और 143 यूनिट कार की बिक्री करके दसवें नंबर पर टोयोटा कैमरी रही।

Maruti Suzuki Dzire की खूबियां:
मारुति सुजुकी डिजायर में आपको बहुत कुछ नया देखने को मिलता है जैसे आपको 9 इंच की टचस्क्रीन एंड्रॉयड ऑटो, एयर एप्पल कारप्ले के साथ स्टेरिंग पर क्रूज कंट्रोल, ऑडियो कंट्रोल्स, कॉल रिसीव कंट्रोल, क्लस्टर, ऑटो पॉवर विंडो, 14 इंच के अलॉय व्हील, 280 लीटर का बूट स्पेस, ऑटो ओपन टेलगेट, ऑटोमैटिक ORVM, पार्किंग सेंसर, टाइप सी चार्जिंग प्वाइंट, पीछे AC वेड्स और एलईडी हेड लाइट जैसी खूबियां दी गई हैं।

Maruti Suzuki Dzire का इंजन:
इस कार में आपको निर्मल पॉवरफुल इंजन मिलता है, जिसमें 1.2 लीटर का 1197cc का पेट्रोल इंजन दिया जाता है जो कि आपको मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आपको मिलने वाला है, जो कि सम्भव इसके पिछले वेरिएंट में वहीं दुबारा मारुति ने इस कार में भी एक जैसा इंजन दिया है।

Also read : Maruti Suzuki WaigonR हो गई टैक्स फ्री, 98,000 रुपए की होगी बचत:

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *