Jawa 42 : .1.89 lakh रुपए में लॉन्च हुई jawa की ये बाइक, जानें खूबियां:

Durga Pratap
5 Min Read

भारत में बाइक का शानदार बाजार है साथ ही उसमें Jawa 42 ने भी एक अलग पहचान बना ली है और ये बाइक पुराने जमाने की क्लासिक लुक और नए जमाने की तकनीक का एकदम सही मिश्रण है साथ ही अब 2024 में इसके अपडेटेड मॉडल और बेहतर बनाया गया है, इसमें कई नए को जोड़ा गया है जिससे कि बाइक लवर्स के लिए ये और भी दिलचस्प हो जाएगी, चाहें आपको इसका क्लासिक लुक पसंद हो या फिर इसके धांसू फीचर्स jawa 42 हर प्रकार से आपको खुश कर देगी, आइए आपको बताते हैं इस नए अपडेटेड मॉडल के बारे में सभी जानकारी।

New jawa 42 के फीचर्स:
इस बाइक में ऐसे कई फीचर्स जोड़े गए हैं जो राइडिंग के अनुभव को और बेहतर बना देते हैं, इस नए मॉडल बाइक में नया डिजिटल कंसोल और हजार्ड लाइट्स दी गई हैं जिससे कि बाइक का क्लासिक लुक और भी शानदार नजर आता है इसके साथ ही इस बाइक में एक्जॉस्ट को बेहतर परफॉर्मेंस और आवाज के लिए नया डिजाइन किया गया है। सस्पेंशन सिस्टम को भी बेहतर कंफर्ट के लिए सेट किया गया है। इस बाइक में सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है, सेफ्टी के लिए इसमें डुअल चैनल ABS स्टैंडर्ड दिया गया है जिससे बहुत अच्छी ब्रेकिंग होती है, बाइक में आगे 18 इंच के अलॉय व्हील्स और 17 इंच के पिछ्ले अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जिनपर ट्यूबेल्स टायर लगाए गए हैं, इससे अलग अलग तरह की सड़कों पर बाइक अच्छी पकड़ बनाए रखती है।

New jawa 42 बाइक का डिजाइन:
ये बाइक देखने में बेहद ही खूबसूरत नजर आती है, इसमें पुराने जमाने का क्लासिक डिजाइन है लेकिन साथ ही में नए जमाने की चमक भी नजर आती है वैसे बाइक का पुराना क्लासिक अंदाज बरकरार है जैसे कि गोल हेडलाइट, घुमावदार बॉडी और उसमें अलग से लगा हुआ इंस्ट्रूमेंट पैनल लेकिन कंपनी ने इस बार बाइक के रंगों में बदलाव किए हैं अब आपको इस बाइक में 6 रंगों के ऑप्शन मिलेंगे जैसे कि वेगा व्हाइट, वोयेजर रेड, सेलेस्टियल कॉपर मैट जैसे रंग शामिल होंगे।
बाइक के हैंडल के सिरे पर लगे हुए शीशे, एक ही टुकड़े वाली सीट और ब्लैक कलर के पार्ट्स शामिल हैं और ये सब बाइक को स्पोर्टी लुक देते हैं। लेकिन बाइक का पुराना अंदाज बरकरार रखने के लिए इसमें हेडलाइट और इंडिकेटर पुराने तरीके के ही हैं जो कि देखने में बहुत ही अच्छे लगते हैं।

New jawa 42 बाइक का इंजन और परफॉर्मेंस:
इस बाइक में 250cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि हाई स्पीड के लिए 27.32PS की पॉवर और 26.84Nm का टॉर्क जनरेट करता है और ये 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ होता है। इससे बाइक बहुत ही स्मूथ और आराम से चलती है, बाइक के इस नए मॉडल में स्लिपर क्लच और गियर बेस्ड थ्रोटल मैपिंग दिया गया है जिससे कि बाइक और भी ज्यादा अच्छी परफोर्मेंस करती है, खासकर तब जब आपको शहर में जल्दी जल्दी गियर बदलने हों। वैसे जावा कम्पनी ने कंपन को कम रखने के लिए भी काम किया है, उन्होंने इंजन के अंदर एक नया बैलेंसर वेट और एक नया हब टाइप बैलेंसर गियर लगाया है जिससे बाइक और भी ज्यादा स्मूथ हो गई है।

New jawa 42 बाइक का माइलेज:
इस बाइक की माइलेज अलग अलग लोगों के मुताबिक अलग अलग बताई जा रही है वैसे आमतौर पर लोग कह रहे हैं कि उनकी बाइक औसतन 30 से 37 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। वैसे देखा जाए तो ज्यादातर लोग कहते हैं कि उनका बाइक औसतन 32 किलोमीटर प्रति लीटर चलती है, कम्पनी के मुताबिक ये बाइक 37 किलोमीटर प्रति तक जा सकती है।

New jawa 42 की कीमत:
ये बाइक आपको कई अलग अलग वेरिएंट में देखने को मिल जायेगी, इसमें सबसे सस्ते वेरिएंट की कीमत 1.72 लाख रुपए एक्स शोरूम पर है और इसके सबसे महंगी वेरिएंट की कीमत 1.98 लाख रुपए एक्स शोरूम पर है, इस बाइक में आपको सिंगल चैनल एबीएस और स्पोक व्हील्स वाले मॉडल भी मिल जायेंगे साथ ही डुअल चैनल एबीएस और अलॉय व्हील्स वाले दमदार मॉडल भी शामिल हैं साथ ही इस बाइक में रंगों का भी अच्छा खासा कलेक्शन देखने को मिल जाएगा।

Also read : OLA जल्द लाने वाला है OLA Electric Bike, इस दिन होगी मार्केट में लांच

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *