जापानी दोपहिया वाहन निर्माता होंडा कम्पनी ने आखिरकार भारतीय बाजार में अपनी X Blade बाइक को बंद कर दिया है, इसे कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट से हटा दिया गया है हालांकि देशभर के डीलर्स के पास इस मॉडल की कुछ बाइक्स उपलब्ध हो सकती है, बताया जा रहा है कि बचे हुए स्टॉक पर डीलर अच्छी छूट की पेशकश कर सकते हैं, साथ ही इस बाइक को पहली बार 2018 में लॉन्च किया गया था लेकिन ये बाईक अच्छी बिक्री हासिल नहीं कर पाई।
पीछे की साइड डिस्क ब्रेक ना होने के कारण इस बाइक को बिक्री हुई प्रभावित:
आप लोगों को बता दें कि जापानीज बाइक निर्माता ने एक्स ब्लेड मॉडल को अपनी आधिकारिक वेबसाइट से भी हटा दिया है, इस बाइक को सीबी हॉर्नेट 160R वाले प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया था जो कि आगे से काफी स्पोर्टी और पीछे से दिखने में भड़कीली महसूस होती है इसके अलावा हॉर्नेट की तुलना में इसकी सीट और टैंक का डिजाइन भी बेहद अलग रखा गया था, इस बाइक में रियर डिस्क ब्रेक और सीबीएस ऑप्शन मौजूद नहीं था जो भारतीय ग्राहकों को ना पसंद आने का कारण बना है, जिसका सीधा असर इस बाइक को बिक्री में देखने को मिला।
Honda X Blade आती थी इन फीचर्स के साथ:
इस बाइक में ब्लैक आउट वाइजर के साथ एंगुलर एलईडी हैडलाइट यूनिट और स्कल्पटेड फ्यूल टैंक के साथ आकर्षक लुक मिलता था, इसमें अपडेटेड अंडर काउल फ्रंट फोर्क कवर, स्टेप अप सीट, डुअल आउटलेट मफलर, एलईडी टेललैंप और नए बॉडी ग्राफिक्स दिए गए थे।
इसमें इंजन किल स्विच के साथ हजार्ड लाइट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता था। होंडा X Blade को चार कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया था जिसमें मार्बल मैट ब्लू मैटेलिक, स्टील मैट ब्लैक मैटेलिक, स्ट्रोंटियम सिल्वर मैटेलिक और स्पोर्ट रेड शामिल था।
Honda X Blade का पॉवर:
इस बाइक में 162cc का सिंगल सिलेंडर PGM-Fi इंजन दिया गया था जो कि होमडा इको टेक्नोलॉजी से लैस था, ये इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ 13.67bhp की पॉवर और 14.7Nm का टॉर्क जनरेट करता था। इंजन की PGM Fi सिस्टम बेहतर ईंधन दक्षता और इंजन प्रदर्शन के लिए इष्टतम वायु और ईंधन मिश्रण प्रदान करती है, इस बाइक में सस्पेंशन के लिए आगे की ओर टेलीस्कोपिक फॉर्क्स तथा पीछे मोनो शॉक एब्जॉर्बर मिलता था।
क्या इस वजह से बंद हुई Honda X Blade:
ये बाइक CB Hornet 160R के फर्स्ट जनरेशन मॉडल पर बेस्ड थी, ये बाइक काफी शार्प और एग्रेसिव फ्रंट के साथ आती थी, इसके सीट और टैंक CB Hornet 160R की तुलना में अलग थे, पिछले कुछ महीनों में इसकी बहुत कम बिक्री हुई थी इसलिए इसे बंद करने के पीछे सबसे बड़ी वजह कम बिक्री होना माना जा रहा है।
cकी क्या थी कीमत:
भारतीय बाजार में इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.15 लाख रुपए थी।
Also read ; New-Gen Honda Amaze इस दिन होने जा रही है लॉन्च, टेस्टिंग के दौरान दिखाई दी सड़कों पर, जानें कीमत