Royal Enfield Hunter पर मिल रहा है दिवाली ऑफर, 18,000 रुपए की EMI पर खरीदें बाइक:

Durga Pratap
4 Min Read

त्यौहारी सीजन में अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए टू व्हीलर कंपनियां इन दिनों काफी अच्छे ऑफर दे रही हैं, आप कंपनी की बाइक्स को ऑफलाइन स्टोर्स के साथ साथ ऑनलाइन से भी आसानी से खरीद सकते हैं, इस दिवाली रॉयल एनफील्ड अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए सबसे किफायती EMI और लोन भी दे रही है, जो लोग लंबे समय तक रॉयल एनफील्ड बाइक चलाने की सोच रहे हैं उनके लिए यह ऑफर काफी अच्छा साबित हो सकता है।

Royal Enfield Hunter 30 की कीमत और EMI ऑफर:
हंटर 350 की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 1,49,900 रूपए से शुरू होती है, इस पर 36 महीने, 48 महीने, 60 महीने और 73 महीने के लिए लोन की सुविधा दी जा रही है और इस पर EMI 1888 रुपए से लेकर 3277 रुपए तक जाती है, अब यह आप पर निर्भर करता है कि आपके लिए कितने साल के लिए लोन और EMI सही रहेगी, ग्राहकों की सुविधा के लिए कंपनी 100 फीसदी लोन की सुविधा दी दे रही है, जिसका लाभ सिर्फ 6 लाख में उठाया जा सकता है, इन ऑफर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप रॉयल एनफील्ड डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।

Royal Enfield Hunter 350 का इंजन और परफॉर्मेंस:
कंपनी ने Royal Enfield Hunter 350 में वही इंजन मिलता है, जिसका इस्तेमाल Classic 350 और Meteor 350 में किया जाता है, 349cc एयर ऑयल कूल्ड इंजन 20.2bhp का अधिकतम पॉवर और 27Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है, इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है, रॉयल एनफील्ड में हंटर 350 की विशेषताओं के हिसाब से इस इंजन के ईंधन और इग्निशप मैप को फिर से ट्यून किया है साथ ही मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 114 किमी प्रति घंटा है, बाइक में 13 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है और इस मोटरसाइकिल का कुल वजन 181 किलोग्राम का है।

Royal Enfield Hunter 350 का ब्रेकिंग और सस्पेंशन:
ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 300 मिमी डिस्क और पीछे की और 270 मिमी डिस्क दिया गया है, X सस्पेंशन ड्यूटी 41 मिमी टेलीस्कोपिक फॉर्क्स के साथ फोर्क गैटर द्वारा की जाती है, पीछे की तरफ इसमें 6 स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल एब्जॉर्बर है और वेरिएंट के आधार पर सिंगल चैनल ABS या डुअल चैनल ABS का विकल्प दिया गया है।

Royal Enfield Hunter 350 का डिजाइन:
Hunter 350 दिखने में काफी कॉम्पैक्ट और जबरदस्त डिजाइन के साथ नजर आती है, इस मोटरसाइकिल में बहुत ज्याद बॉडी पैनल्स और बड़ा फ्यूल टैंक नहीं दिया गया है, हेडलाइट और इंडिकेटर ने रॉयल एनफील्ड की पहचान बरकरार रखी है, क्योंकि यहां कोई भी LED लाइट्स नहीं मिलती, अगर आपको इंडिकेटर LED चाहिए तो उन्हें एक्सेसरीज के तौर पर आप अतिरिक्त पैसा खर्च करके लगवा सकते हैं, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन में फोर्क बूट्स मिलते हैं, एक्जॉस्ट की तरफ देखते हो या काफी कॉम्पैक्ट नजर आता है और अभी तक आपने किसी रॉयल एनफील्ड की बाइक में इस तरह का एग्जॉस्ट नहीं देखा होगा, इतना ही नहीं पूरी मोटरसाइकिल में क्रोम का इस्तेमाल भी देखने को नहीं मिलता, सिर्फ फ्यूल लिड ओपनर के अलावा, सीट्स भी इस बाइक की काफी बढ़िया हैं, हालांकि इसमें बहुत ज्यादा लंबी सीट नहीं है तो पिछली सीट पर अगर आप किसी को बैठाकर चलाओगे तो वहां राइडर और पिलियन दोनों को ही लंबी दूरी की यात्रा पर काफी दिक्कत होगी, कुल मिलाकर दिखने में पूरी मोटरसाइकिल काफी मजबूत और प्रीमियम नजर आ रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *