मार्केट में आई Volkswagen Tharu XR नई SUV, इस कार से होगा मुकाबला

Durga Pratap
4 Min Read

जर्मन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Volkswagen पूरे वर्ल्ड में अपनी गाड़ियां लॉन्च करती रहती है ऐसे में कंपनी ने अपनी एक और नई कार बाजार में पेश कर दी है जिसका नाम है Volkswagen Tharu XR और इसको खास तौर पर यंगस्टर्स के लिए डिजाइन किया गया है और फॉक्सवैगन बहुत ही किफायती दाम पर सॉलिड बिल्ड क्वॉलिटी की कार ऑफर करती है और ये अपनी सभी गाड़ियों को हाई क्लास लुक देता है साथ ही इस कार में 2561mm के व्हीलबेस दिए जाएंगे ।

जिससे कि इसे संकरी रास्तों पर आसानी से निकाला जा सकता है और इस कार की लंबाई 4,355mm की हो सकती है जिससे इस कार को डैशिंग लुक्स मिलेंगे और हाई एंड फ्रंट से ये कार बॉक्सी लुक में नजर आएगी। अगर आपका भी मन इस गाड़ी को खरीदने का कर रहा है तो इस आर्टिकल में हम आपको इस कार के फीचर्स और कीमत के बारे में सभी जानकारी बताएंगे।

Volkswagen Tharu XR फीचर्स

इस कार में 10.2 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जर, एलईडी हेडलाइट और डीआरएल दिए जायेंगे साथ ही इसमें 213 kmph की टॉप स्पीड, 16 इंच के अलॉय व्हील, इलेक्ट्रिक सनरूफ और हाई पिकअप के लिए 7 स्पीड गियरबॉक्स भी मिलेंगे। इस कार में यंगस्टर्स के लिए अट्रैक्टिव कलर ऑप्शंस भी दिए जायेंगे और हाई माइलेज के लिए इस कार का इंजन 250Nm का टॉर्क जनरेट किया करेगा साथ ही इसमें ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल, सीट बेल्ट रिमाइंडर और रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज भी दिया जायेगा।

स्टाइलिश लुक और हाई पावर इंजन

इस कार को साइड से बहुत ही डैशिंग लुक दिया गया है और इसका रियर गेट हल्का सा टेढ़ा बनाया गया जिससे ये कार स्पोर्ट्स लुक में नजर आती है साथ ही इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन दिए जायेंगे वैसे ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को मैनुअल के मुकाबले चलाना ज्यादा आसान होता है और लंबे रूट पर आप बिना किसी थकान के आराम से सफर कर सकते हैं। ये कार हाई माइलेज के लिए 1498 cc इंजन पावर देती है और भारतीय बाजार में ये कार Maruti Suzuki Vitara, Tata Nexon, Kia Seltos और Creta से मुकाबला करेगी।

पेट्रोल इंजन

रिपोर्ट्स के मुताबिक फॉक्सवैगन थारू एक्सआर कंपनी की सबसे धमाकेदार कार SUV Taigun से भी एक कदम आगे है और कंपनी अभी इसको ग्लोबल मार्केट में पेश करने जा रही है सुनने में आ रहा है कि ये कार पहले चीन में लॉन्च की जायेगी उसी बाद ये भारत में लॉन्च होगी। इस कार की लंबाई टाइगुन से 134mm ज्यादा है और इसमें हाई स्पीड के लिए 1.5 लीटर का TSI पेट्रोल इंजन भी दिया जायेगा साथ ही ये कार 5 सीटर है और इसमें हाई क्लास इंटीरियर भी दिया जायेगा।

Volkswagen Tharu XR डिजाइन

इस कार में आपको कई नए आधुनिक फीचर्स देखने को मिलेंगे और इस एसयूवी कार में कुछ एलिमेंट्स टाइगुन और टी-क्रॉस को देखकर बनाया गया है साथ ही इसमें फुल लेंथ एलईडी स्ट्रिप्स, एलईडी लाइट्स दी गई हैं जो कि एयर टैंक को कनेक्ट करती है और इसमें नई डिजाइन के अलॉय व्हील्स और स्पोर्टी टेल लैंप भी दिए जायेंगे। इस कार को दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा जिसमें एक में क्रोम एक्सेंट और दूसरे में ब्लैक आउट थीम दिया जायेगा।

Volkswagen Tharu XR कीमत

इस कार की कीमत की बात करें तो यह कार चीन में 18 लाख रुपए की कीमत पर बेची जा रही है लेकिन भारत के बाजार में इसकी कीमत को लेकर कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *