इस रंग की गाड़ियां होती हैं सबसे ज्यादा चोरी, जानें बचने के लिए क्या करें:

Durga Pratap
4 Min Read

गाड़ियों की चोरी भारत में एक आम और बेहद गंभीर समस्या है, खास तौर पर जब किसी मिडिल क्लास परिवार के पास मौजूद कार चोरी हो जाती है तो ये बेहद तकलीफ पहुंचाने वाला पल होता है क्योंकी उस परिवार ने पाई-पाई जमा करके अपने सपनों की कार खरीदी होती है, लेकिन क्या आपको पता है कि चोर गाड़ी का रंग देखकर उससे अपना हाथ साफ करते हैं।

चोरी में हुई गाड़ियों के पैटर्न:
भारत में पिछले कुछ सालों में चोरी हुई गाड़ियों में एक पैटर्न देखने को मिलता है, चोर ज्यादातर एक खास रंग की कार को अपना निशाना बना रहे हैं क्योंकि ज्यादातर चोरी हुई कार एक रंग की है इसके पीछे की वजह साफ तो नहीं कि चोर आखिर इस खास रंग की कार को क्यों चुरा रहे हैं, मगर ऑटोमोबाइल सेक्टर के जानकारों ने कुछ अनुमान अवश्य लगाए हैं।

इस रंग की गाड़ियों को चोर बनाते हैं निशाना:
भारत में चोरी होने वाली 25 प्रतिशत कार काले रंग की होती हैं इसके बाद ग्रे रंग की कार चोरों को बेहद पसंद आती हैं, लेकिन चोरों की सबसे पैनी नजर सफेद रंग की कार पर होती है, चोरी होने वाली लगभग 65 प्रतिशत से ज्यादा कारें व्हाइट कलर की होती हैं।

क्यों चोरी होती है ये एक खास रंग की कार:
सफेद रंग की कार सबसे ज्यादा चोरी की जाती है इसके पीछे एक खास वजह है दरअसल सबसे ज्यादा बिकने वाली कार सफेद रंग की ही होती है ये अन्य कलर की कारों के मुकाबले ज्यादा लोकप्रिय है जिसे बेचने में भी चोरों को ज्यादा माथापच्ची नहीं करनी पड़ती है।
एक अन्य वजह सफेद रंग की कारें सड़क पर बहुतायत की संख्या में देखी जाती है इसलिए उन्हें चुराना आसान होता है और सबसे अहम सफेद रंग की कारों को ट्रेस करना बहुत मुश्किल होता है क्योंकि वो अन्य सफेद रंग की कारें भीड़ में छुप जाती हैं।

सफेद रंग की कारें ट्रैफिक में भी आसानी से हो जाती हैं गुम:
भारत में सबसे ज्यादा सफेद रंग की कारें चोरी होती हैं इसके बाद काली और ग्रे रंग की कारें आती हैं, सफेद रंग की कारें चोरी की जाने के लिए सबसे ज्यादा पसंदीदा है क्योंकि वे आसानी से छिपाई जा सकती हैं साथ ही सफेद रंग की कारें ट्रैफिक में भी आसानी से गुम हो जाती हैं।

ये कार मॉडल सबसे ज्यादा होती हैं चोरी:
कार एक्सपर्ट के मुताबिक चोरों की सबसे ज्यादा नज़र मारुति सुजुकी ऑल्टो, स्विफ्ट, डिजायर, हुंडई आई 10, सेंट्रा, क्रेटा, टाटा टियागो, होंडा सिटी और महिंद्रा बोलेरो जैसी कारों पर रहती है।

कार चोरी होने से बचाने के लिए क्या करें:
अपनी कार की चोरी होने से बचाने के लिए सबसे पहले आपको उसे ठीक से लॉक करना होगा साथ ही अंजान रास्तों पर कार पार्क करने से बचें और कार में गियर लॉक का इस्तेमाल चोरों की नाक में दम कर देगा साथ ही आप अपनी कार में सेफ्टी के लिए GPS ट्रैकर जरूर लगवाएं।

Also read : Kia Carnival की बुकिंग हुई शुरू, 3 अक्टूबर को होगी लॉन्च, जानें इसके प्रीमियम फीचर्स:

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *