Toyota Innova Crysta GX+ वेरिएंट: टोयोटा की इस कार के नए वेरिएंट ने भारत की सड़कों पर मचाई धूम, जानें कीमत:

Durga Pratap
6 Min Read

जापान वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा ने भारत के बाजार में अभी तक कई शानदार कारों और एसयूवी को लॉन्च किया है और ऐसे में टोयोटा की तरफ सी हाल ही में एमपीवी सेगमेंट में Toyota Innova Crysta Crysta के GX+ वेरिएंट को लॉन्च किया गया है, टोयोटा के वेरिएंट GX+ और VX के बीच में कहा जाता है कि अगर innova के GX+ वेरिएंट से तुलना की जाए तो GX+ वेरिएंट में 14 नए फीचर्स को एड किया गया है, फीचर लोडेड इस कार को 7 और 8 सीटर कन्फ्यूगिरेशन में भारत में पेश किया गया है। ये कार पहले बाजार में सिर्फ 3 वेरिएंट में मौजूद थी, GX+ वेरिएंट लॉन्च होने के बाद ये कार अब चार वेरिएंट के साथ बाजार में मौजूद है जिसमें G, GX, VX और टॉप वेरिएंट शामिल हैं साथ ही ये कार प्राइवेट बायर्स के साथ-साथ कॉरपोरेट खरीदारों और टैक्सी ऑपरेटरों के लिए भी उपलब्ध होगी और सबसे खास बात ये है कि मुंबई के टैक्सी ऑपरेटरों को पंजीकरण शुक्ल के लिए मात्र 17,850 रुपए देने होंगे जिससे कि इस कार की कीमत उन लोगों के लिए सस्ती हो जायेगी, Toyota Innova Crysta अपने सेगमेंट में सबसे मशहूर कार है इसी वजह से कंपनी ने इस कार को नए वेरिएंट के साथ बाजार में उतारा है, आइए आपको बताते हैं इस कार के फीचर्स, इंजन और कीमत के बारे में सभी जानकारी।

Toyota Innova Crysta GX+ के शानदार फीचर्स:
इस कार में रियर कैमरा, ऑटो फोल्ड मिरर्स, डीवीआर, डायमंड कट अलॉय व्हील्स, वुड पैनल, प्रीमियम फैब्रिक सीटें, 20.32cm का डिसप्ले एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, 3 एयरबैग्स, एसआरएस,9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 16 इंच के अलॉय व्हील्स, एयर प्यूरीफायर, 360 डिग्री कैमरा, 8 तरह से पॉवर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, डिजिटल डिस्प्ले के साथ पीछे की रो में ऑटो एसी, स्मार्ट एंट्री और सीट बैक टेबल जैसे फीचर्स दिए जाते हैं।

Toyota Innova Crysta GX+ वेरिएंट का इंजन:
इस कार में पहले की तरह 2.4 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जो कि हाई स्पीड के लिए 150bhp की पॉवर और 343Nm का टॉर्क जनरेट करता है, साथ ही इसके पेट्रोल मॉडल की बात की जाए तो इसमें 2.7 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाता है जो कि हाई स्पीड के लिए 166bhp की पॉवर और 245Nm का टॉर्क जनरेट करता है और इन इंजन को 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, ड्राइविंग के लिए इसमें इको और पॉवर मोड भी दिया गया है

Toyota Innova Crysta GX+ वेरिएंट का डिजाइन:
इस कार के फ्रंट में नया ग्रिल दिया गया है, जिसका कलर ब्लैक है साथ ही इसमें मोटे स्ट्राइप भी दिए गए हैं, इस कार के हेडलैंप्स को भी अपडेट किया गया है साथ ही इसमें एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप भी दिया गया है। इस कार में सबसे खास बात ये है कि इस कार के हेडलैंप्स को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि वो कार की ग्रिल को ओवरलैप करते हैं जिससे ये कार देखने में बहुत ही आकर्षक लगती है। इस कार के फॉग लैंप एरिया और लोअर इंटेक में भी बदलाव देखने को मिलता है, इसमें स्पोर्टी लुक वाले फॉग लैंप को L शेप क्रोम से सजाया गया है और इसका एक्सटीरियर पिछले वेरिएंट की तरह ही देखने को मिलता।

Toyota Innova Crysta GX+ का इंटीरियर:
इस टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के जीएक्स प्लस वेरिएंट में 14 फीचर्स और एड किए गए हैं जो कि इसे फंक्शनल और एस्थेटिक बनाते हैं और ड्राइविंग एक्सपीरियेंस को बेहतर बनाते हैं, इस कार के बोल्डनेस को बढ़ाने के लिए इसमें डायमंड कट अलॉय व्हील्स दिए जाते हैं साथ ही इस कार का इंटीरियर कंफर्ट और कनविएंस का कॉम्बो दिखाता है।

Toyota Innova Crysta GX+ के कलर ऑप्शंस:
इस वेरिएंट के कलर ऑप्शन की बात करें तो इसमें आपको 5 कलर ऑप्शंस देखने को मिलते हैं जिसमें Super white, Attitude black Mica, Avant Grade Bronze Mettalic, Platinum White pearl और Silver Mettalic शामिल हैं।

Toyota Innova Crysta GX+ वेरिएंट की क्वालिटी और ट्रस्ट:
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर इंडिया में सेल्स सर्विस यूज्ड कार बिजनेस के वाइस प्रेसिडेंट सबरी मनोहर ने नई इनोवा क्रिस्टा के जीएक्स वेरिएंट को लॉन्च करते हुए कहा कि साल 2005 में लॉन्च होने के बाद से इनोवा ब्रांड ने बाजार में एक अलग ही जगह बनाई है साथ ही इनोवा क्वालिटी और ट्रस्ट का दूसरा नाम बन चुकी है और इसको समय समय पर ग्राहकों के अनुसार बदला जाता है।

Toyota Innova Crysta GX+ वेरिएंट की कीमत:
ये कार आपको 7 सीटर और 8 सीटर दोनों ऑप्शन में दी जा रही है, GX+ के 7 सीटर मॉडल की कीमत 21.39 लाख रुपए की है और इसके 8 सीटर मॉडल की कीमत 21.44 लाख रुपए की है।

Also read :

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *