Top 3 Safest SUVs in India: भारत की 3 सबसे सुरक्षित SUV कार जिनको मिली है 5 स्टार रेटिंग

Durga Pratap
4 Min Read

Top 3 Safest SUVs in India: जैसा कि आप लोग जानते ही होंगे कि आजकल गाड़ियों में सेफ्टी को लेकर बहुत ध्यान दिया जाता है ऐसे में सरकार ने अब बेस मॉडल में भी कुछ सेफ्टी फीचर्स को देना शुरू कर दिया है लेकिन पहले ऐसा नहीं किया जाता था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट सेफ्टी रेटिंग पर पूरी दुनिया भरोसा करती है साथ ही भारत में टाटा और महिंद्रा की गाड़ियां सेफ्टी के मामले में पहले नंबर पर रहती हैं तो आइए आपको बताते हैं उन तीन भारत की सबसे सेफ SUVs के बारे में जिन्हें 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है।

Tata safari

इस कार को ग्लोबल NCAP के दौरान क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग दी गई है साथ ही कार के टेस्ट में ये पाया गया कि ये कार बच्चों के लिए सबसे सुरक्षित कारों में से एक है और इस कार को 34 में से 33.05 अंक दिए गए हैं। इस कार में 2.0L का टर्बो इंजन लगा हुआ है जो कि 170PS की पॉवर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करता है और इसमें 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की भी सुविधा दी जाती है।

फीचर्स

इस कार में 10.25 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम,डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले,360 डिग्री कैमरा और एंबिएंट लाइटिंग भी दी जाती है साथ ही इसमें वायरलेस फोन चार्जिंग और पैनॉर्मिक सनरूफ भी मिलता है।

कीमत

इस कार की शुरुआती कीमत 16.19 लाख रुपए से लेकर 25.59 लाख रुपए तक की होती है।

Volkswagen Virtus Car

इस कार को ग्लोबल NCAP के क्रैश टेस्ट के दौरान 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है इस कार को 34 में से 33.05 पॉइंट्स दिए गए हैं और ये कार फीचर्स के मामले बहुत बेहतरीन है साथ ही इस कार में 1.0 लीटर और 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाता है और ये 22 किलोमीटर प्रति लीटर से भी अधिक का माइलेज देती है और कम्पनी इसका ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों गियरबॉक्स में ऑफर करती है साथ ही इसमें आपको अच्छा खासा स्पेस भी दिया जाता है

फीचर्स

इसमें 6 एयरबैग, एबीएस,रियर पार्किंग सेंसर,चाइल्ड लॉक, पार्किंग कैमरा,चाइल्ड आइसोफिक्स सीट, वैंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, 10 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टच बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल भी दिया जाता है।

कीमत

इस कार के बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 11.8 लाख रुपए है और इसके टॉप मॉडल की शुरुआती कीमत 18.77 लाख रुपए तक की है।

Mahindra Scorpio N

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि महिंद्रा स्कॉर्पियो एन अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कार है और इस कार को ग्लोबल NCAP के क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है और इसको 34 में से 29.25 अंक दिए गए हैं साथ ही ये कार दो इंजन के साथ दी जाती है और इसमें 1997cc और 2198cc का इंजन दिया जाता है जो कि 130bhp और 200bhp की पॉवर जनरेट करता है इस कार में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा दी जाती है।

फीचर्स

इस कार में 6 एयरबैग्स, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट असिस्ट, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, ट्रेक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम,टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम,रियर पार्किंग कैमरा, ईबीडी के साथ एबीएस जैसे फीचर्स दिए जाते हैं साथ ही इसमें कनेक्टिविटी के लिए एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जाता है।

कीमत

इस कार की शुरुआती कीमत 13.60 लाख रुपए एक्स शोरूम पर है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *