जैसा कि आप सब जानते होंगे कि भारत के बाजार में एक से बढ़कर एक वाहन निर्माता कंपनियां हैं वहीं Tata मोटर्स कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अलग-अलग प्राइस में कई गाड़ियां ऑफर करती है और इसी सेगमेंट में लंबे इंतजार के बाद देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी बेस्ट सेलिंग गाड़ी Tata नेक्सन के फेसलिफ्ट वर्जन को पेश करने की तैयारी कर रही है, रिपोर्ट्स के मुताबिक ये गाड़ी का ये नया वर्जन 2024 के नवंबर तक लॉन्च कर दिया जायेगा साथ ही में सोशल मीडिया पर इस कार के कुछ फोटोज और विडियोज वायरल हैं जिनके द्वारा इस गाड़ी में पैनोर्मिक सनरूफ देखने को मिली है।
क्या होती है पैनॉर्मिक सनरूफ
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि पैनॉर्मिक सनरूफ सामान्य सनरूफ से बड़ी होती है और ये सनरूफ कार के ड्राइवर केबिन से शुरु होकर रियर सीट तक जाती है साथ ही इसमें बड़ा ग्लास पैनल मौजूद होता है जिसके द्वारा कार के बाहर का व्यू बहुत ही शानदार नजर आता है और उसमें से काफी ज्यादा रोशनी भी आती है। वैसे इस टाइप का पैनॉर्मिक सनरूफ सिर्फ महंगी गाड़ियों में नजर आता है साथ ही इस पैनोर्मिक सनरूफ के द्वारा इमरजेंसी में आप कार से बाहर भी निकल सकते हैं।
फीचर्स
इस कार में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर, एलईडी हेडलाइट, ऑटो एसी, 6 एयरबैग्स, 2 स्पोक मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, अलॉय व्हील, रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जर, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, बैंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एयर प्यूरीफायर, आईएसऑफिक्स के साथ इमरजेंसी कॉल असिस्टेंट भी दिया गया है साथ ही इसमें आटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ साथ ड्राइवर डिस्प्ले भी दिया गया है।
इंजन और पॉवर परफोर्मेंस
इस कार में 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है साथ ही इसमें इलेक्ट्रिक ऑप्शन भी मौजूद रहेगा और जल्दी ही इसका सीएनजी ऑप्शन भी बाजार में देखने को मिलेगा। इस कार को Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग दी गई है, रिपोर्ट्स के अनुसार इस गाड़ी के सीएनजी वर्जन में 30-30 लीटर के दो सिलेंडर दिए जायेंगे जिससे कि इस कार में सामान को रखने के लिए बड़ा बूट स्पेस मिल जायेगा।
डायमेंशन
इस कार की डायमेंशन की बात करें तो इस कार की लंबाई 3995mm है और इस कार की ऊंचाई 1620mm की है साथ ही इस कार का व्हीलबेस 2498mm का हैं और इसमें आपको 382 लीटर का बूट स्पेस दिया जाता है।
कीमत
इस कार के बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपए एक्स शोरूम पर है और ये कार बाजार में Mahindra XUV 3XO को टक्कर देती है।
Mahindra XUV 3XO के फीचर्स
इस कार में मैनुअल और आटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिए जाते हैं साथ ही इसमें टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, अलॉय व्हील, आर्म रेस्ट डुअल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल भी दिया जाता है साथ ही इसमें 17 इंच के टायर और 6 स्पीड गियरबॉक्स भी दिया जाता है।
इंजन
इस कार में 1.2 लीटर का इंजन दिया जाता है लेकिन इस कार के अभी इलेक्ट्रिक और सीएनजी वर्जन उपलब्ध नहीं है, इस कार में भी पैनमॉर्मिक सनरूफ देखने को मिलती है साथ ही इसमें टर्बो इंजन और हाई स्पीड ऑप्शन दिया जाता है और इस कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिए जाते हैं जो कि ADAS सेंसर से चलते हैं जिससे किसी दूसरे वाहन के नजदीक आने पर या कोई हादसा होने पर ये अलर्ट कर कर देता है।
कीमत
इस कार की शुरुआती कीमत 7.49 लाख रुपए एक्स शोरूम पर है।