Tata मोटर्स ने भारत के बाजार में कई बेहतरीन कारों को लॉन्च किया है और कंपनी ने अभी अपनी प्रीमियम हैचबैक कार अल्ट्रोज का रेसर एडिशन पेश किया है साथ ही ये जानकारी दी है कि ये कार अपने सेगमेंट की सबसे तेज कार बन गई है साथ ही इस कार को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की तरफ से सबसे तेज भारतीय कार का रिकॉर्ड दिया गया है।
भारत के पहले फार्मूला 1 ड्राइवर नारायण कार्तिकेयन ने इस गाड़ी के साथ रिकॉर्ड बनाया टाइम अटैक ट्रैक में इस कार ने 2 मिनिट और 21.74 सेकंड में ये रिकॉर्ड बनाया है साथ ही हुंडई i20 एन लाइन और मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स टर्बो को पीछे कर दिया है तो आइए आपको बताते हैं टाटा अल्ट्रोज रेसर कार के बारे में सभी जानकारी।
शानदार फीचर्स
इस कार की बॉडी पर कंपनी ने अट्रैक्टिव स्ट्रिप्स दिए हैं साथ ही इसमें जगह जगह पर रेसर बेजिंग भी दी गई है। इस कार में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, ऑल ब्लैक इंटीरियर, आर्म रेस्ट, 360 डिग्री कैमरा और वॉयस कमांड सनरूफ भी मिलती है। इसमें शार्क पिन एंटीना, डुअल टोन 16इंच अलॉय व्हील लेदर रेप्ड स्टीयरिंग व्हील, गियर नॉब, 10.25 इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.16 इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सिस्टम, स्मार्ट की , पुश बटन स्टार्ट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और पावर विंडो भी दिए गए हैं।
इंजन
इस कार में 1.2 लीटर रेवोट्रेन टर्बो इंजन दिया जाता है जो कि 120PS की पॉवर और 170Nm का टॉर्क जनरेट करता है साथ ही इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया जाता है और इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और EBD के साथ फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक भी दिए गए हैं। इसमें 16 इंच के टायर्स मौजूद हैं वैसे इस कार ने रेस ट्रैक पर ऐसा जलवा दिखाया कि हर कोई हैरान हो गया साथ ही इस कार में 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दिया गया है।
ग्राउंड क्लीयरेंस और डायमेंशन
इस कार ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm है साथ ही इसमें बूट स्पेस 345 लीटर दिया गया है। इस कार के व्हीलबेस की बात करें तो 2501mm है वहीं इस कार की लंबाई 3990mm है, चौड़ाई 1755mm और ऊंचाई 1523mm की दी गई है।
किस किस से होगा मुकाबला
जैसा कि आपको बताया कि ये कार प्रीमियम हैचबैक कार है और इस कार का मुकाबला हुंडई i20 और मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स टर्बो से है। कोयंबटूर में CoASTT रेस ट्रैक पर टाटा की इस हैचबेक कार का मुकाबला इन दोनों ही कारों से हुआ जब टाटा अल्ट्रोज रेसर कार ने 2 मिनिट और 21.74 सेकंड में रिकॉर्ड को बनाया तो ये दोनों ही कारें वहां पीछे रह गई।
कीमत
इस कार को तीन वेरिएंट में ऑफर किया जाता है और इसकी शुरुआती कीमत 9.49 लाख रुपए एक्स शोरूम पर है साथ ही इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 10.99 लाख रुपए एक्स शोरूम पर है।