Maruti की ये कार मिलती है मात्र 5.36 लाख की कीमत में, फीचर्स जानकर आपके भी उड़ जायेगे होश

Durga Pratap
6 Min Read

मारुति सुजुकी भारत के बाजार में एक किफायती कार निर्माता कंपनी के तौर पर जानी जाती है, इस ब्रांड की सभी गाड़ियां बेहतर माइलेज के साथ बाजार में पेश की जाती हैं इसके साथ ही जैसे जैसे पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं वैसे ही लोग भी पेट्रोल और डीजल की गाड़ियों की तरफ कम आकर्षित हो रहे हैं, वहीं डीजल इंजन वाली कारों की कीमत पेट्रोल इंजन वाली कारों से अधिक होती है तो ऐसे में लोगों के पास सिर्फ एक CNG का ऑप्शन बचता है।

भारतीय बाजार में छोटे साइज की सीएनजी गाड़ियों की अधिकतर डिमांड रहती है क्यूंकि ये गाड़ियां कम रनिंग कोस्ट पर और काफी किफायती दाम पर अवेलेबल होती हैं। अगर आप भी अपने लिए ऐसी कोई सीएनजी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इसी सेगमेंट में भारत के बाजार में उपलब्ध है सबसे किफायती और स्टाइलिश सीएनजी कार Maruti Celerio, इस कार के एक्सटीरियर में कई डिजाइन अपडेट्स दिए जाते हैं साथ ही इसमें कई अपग्रेड के साथ बेहतर फीचर्स वाला केबिन भी दिया जाता है।

Maruti Celerio के आधुनिक फीचर्स

इस कार में कई शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाता है जो कि एप्पल कारप्ले और और एंड्रॉयड ऑटो से कनेक्ट किया जाता है इसके साथ ही इसमें पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप पैसिव कीलेंस एंट्री और एक मैनुअल एसी दिया जाता है। इस कार के सेफ्टी के लिए इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड असिस्ट, स्पीड अलर्ट सिस्टम, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हाई स्पीड अलर्ट और 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया जाता है।

Maruti Celerio में मिलता है पावरफुल इंजन

इस कार में 998cc का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया जाता है जो कि हाई स्पीड के लिए 6000rpm पर 50kw की पॉवर और 3500rpm पर 90Nm का टॉर्क जनरेट करता है, कंपनी के मुताबिक ये कार 35.6km/kg की हाई माइलेज प्रदान करती है साथ ही इस कार की टॉप स्पीड भारत 150 किलोमीटर प्रति घंटे की होती है।

इस कार की लंबाई 3695mm की होती है, इसकी चौड़ाई 1610mm की और इसकी ऊंचाई 1560mm की होती है, इस कार में 2425mm का व्हीलबेस दिया जाता है और इस कार का कुल वजन 1250 किलोग्राम का होता है, इसमें 5 सीटर की सीटिंग कैपेसिटी होती है साथ ही इसमें 242 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया जाता है, इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया जाता है।

Maruti Celerio का डिजाइन

ये न्यू मारुति सेलेरियो पहले की चौकोर डिजाइन की बजाय अब एंगुलर डिजाइन में आती है इस कार के फ्रंट में एक चपटा हुआ ओवल शेप्ड का ग्रिल दिया जाता है जो कि हनीकोम्ब पैटर्न के साथ आता है साथ ही इस कार के बंपर में कम लाइनें दी जाती हैं उसके साथ ही इसमें त्रिकोणीय आकार के हेडलैंप्स के कॉर्नर इसमें गोल देखने को मिलते हैं, इस कार में एक पतली क्रोम बार दी जाती है जो कि दोनों हेडलाइट्स को जोड़ती है और इसमें फॉग लैंप के सराउंड और एप्रेन पर ब्लैक एलिमेंट्स दिए जाते हैं इसके साथ ही इसमें एक बड़ा ग्लासहाउस, एक लंबी और झुकाव वाली रुफलाइन, एंगुलर साइड क्रीज, नए रियर बंपर और रैपराउंड टेललाइट्स दी जाती हैं।

Maruti Celerio का कैसा इंटीरियर और एक्सटीरियर

इस कार के इंटीरियर की बात की जाए तो इसके दरवाजे पहले के मुताबिक काफी मॉडर्न हैं इसके साथ ही इसमें नए वर्टिकल एसी वेंट भी देखने को मिलता है, इस कार का इंटीरियर ब्लैक और सिल्वर कलर का है साथ ही ये पुरानी सेलेरियो के मुकाबले काफी प्रीमियम साबित होती है, इस कार में एसी पॉलिन फिल्टर और इलेक्ट्रिक ओआरवीएम भी देखने को मिलता है।

इसके एक्सटीरियर की बात करें तो ये कार लेटेस्ट हर्टेक्ट प्लेटफार्म के अनुरूप बनाई गई है साथ ही ये प्लेटफॉर्म कार को हल्का और सेफ्टी के मामले में बेहतर बनाता है, फ्यूल एफिशिएंसी के मामले में ये कार काफी फायदेमंद साबित होती है, इस कार में फॉगलैंप्स के साथ इसके हेडलैंप्स भी पहले के मुताबिक बड़े दिए जाते हैं।

Maruti Celerio के वेरिएंट्स

मारुति सुजुकी कंपनी ने इस कार को चार वेरिएंट्स के साथ पेश किया है जिसमें VXi, LXi, ZXi और ZXi शामिल हैं।

Maruti Celerio की कीमत

इस कार की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 5.39 लाख रुपए कीमत से लेकर 6.94 लाख रुपए तक की एक्स शोरूम पर होती है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *