शानदार माइलेज और कातिलाना लुक के साथ मार्केट में आने वाली है ये Coupe Car, कीमत मात्र इतने रूपए

Durga Pratap
6 Min Read

जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे कि Tata मोटर्स की गाड़ियों का लोगों में एक अलग ही क्रेज है साथ ही टाटा मोटर्स अपना ज्यादातर ध्यान अपने कार के बिल्ड क्वॉलिटी पर देती है और टाटा मोटर्स की गाड़ियां सेफ्टी के मामले में भी सबसे पहले नंबर आती हैं। Tata की कर्व एसयूवी का टाटा लवर्स बहुत दिनों से इंतजार कर रहे है लेकिन लोगों का अब ये इंतजार खत्म होने वाला है और रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार को 7 अगस्त 2024 तक लॉन्च किया जायेगा साथ ही ऐसा कहा जा रहा है कि पहले इसका इलेक्ट्रिक वर्जन आएगा और फिर उसके बाद इस कार का पेट्रोल वर्जन में लॉन्च कर दिया जायेगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की तरफ से इस कार के प्रोडक्शन रेडी वर्जन को फरवरी 2024 के मोबिलिटी में शोकेस किया गया था साथ ही टाटा कर्व के लुक को भी रिवील कर दिया गया है जिससे पता चलता है कि ये कार शानदार, स्टाइलिश और लग्जरी लुक के साथ बाजार में पेश की जायेगी और साथ ही इसका इंटीरियर और एक्सटीरियर भी बहुत ही बेहतरीन बनाया गया है, तो आइए आपको बताते हैं टाटा मोटर्स की इस टाटा कर्व कूप कार के फीचर्स, इंजन और कीमत के बारे में सभी जानकारी।

फीचर्स

इस कार में 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिया जाता है जो कि सेंसर से चलता है जिससे किसी भी कार के पास आने पर या हादसा होने का खतरा होने पर ये अलर्ट जारी होता है साथ ही इसमें एलईडी हेडलाइट, टेललाइट, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, टच इनेबल्ड ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल पैनल, क्रूज कंट्रोल, वैंटिलेटेड सीट्स, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, वायरलेस चार्जिंग, हरमन कार्ड डाउन साउंड सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, लेन कीप असिस्ट और एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल दिया जाता है, इस एसयूवी के हाई एंड वेरिएंट में पैनॉर्मिक सनरूफ और इसके लो वेरिएंट्स में सिंगल पेन सनरूफ दी जाती है।

एक्सटीरियर डिजाइन

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि टाटा कर्व कूप कार का डिजाइन जल्दी में ही लॉन्च की गई हैरियर, नेक्सन और पंच ईवी की तरह ही होगा साथ ही इसके फ्रंट में एक स्लीक एलईडी स्ट्रिप और इस कार के नीचे की तरफ क्लस्टर के अंदर डुअल प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप दिया जाता है, इस कार की छत का पिछला हिस्सा स्लोप शेप में दिया जायेगा और इसको तेज स्पीड से रोकने के लिए आगे की साइड से एयरोडायनेमिक शेप में बनाया जायेगा, वहीं इस कार के साइड से मस्कुलर व्हील आर्चेस लगे होंगे। इस कार के रियर में भी एलईडी स्ट्रिप दी जा सकती हैं साथ ही इस कार में मौजूद बाकी की हेडलाइट्स में चौड़ा ट्रैक, एक शार्क फिन एंटीना और एक बूट लिड स्पॉइलर भी दिया जायेगा।

इंटीरियर

इस कार के इंटीरियर की बात करें तो इसका इंटीरियर काफी आधुनिक नजर आता है इसमें मौजूद सेंट्रल फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट केंद्र में दी गई है जो कि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर टच कंट्रोल के साथ टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील के द्वारा पूरक साबित होता है। सेफ्टी के लिए 2 ADAS सूट दिए गए हैं साथ ही ORVMs, ऑटो डिमिंग और 360 डिग्री सराउंड कैमरा दिया जाता है। इस कार के इलेक्ट्रिक, ICE दोनों वर्जन में पेश किया जायेगा और इसको टाटा के नए जनरेशन 2EV आर्किटेक्चर Acti.ev प्लेटफार्म पर बनाया जाएगा। कंपनी के मुताबिक ये कार एक बार चार्ज होने पर 400 से 500 किलोमीटर तक की रेंज देगी।

इंजन और पॉवर परफोर्मेंस

इस कार के पेट्रोल वर्जन में 1.2 या 1.5 लीटर टर्बो इंजन दिया जायेगा जो कि हाई पिकअप के लिए 125bhp की पॉवर जनरेट करेगा और इसका डीजल मॉडल 1.5 लीटर का टर्बो इंजन दिया जायेगा साथ ही इस कार के फ्रंट में चार्जिंग प्वाइंट और अलॉय व्हील्स दिए जाते हैं और इस कार में फास्ट चार्जिंग ऑप्शन और वायरलेस फोन चार्जर भी दिया जाता है साथ ही इस कार के फ्रंट में बॉक्सी और मस्कुलर लुक दिया जायेगा जिसके साथ अट्रैक्टिव ग्रिल भी आपको देखने को मिलेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार में 50kWh की क्षमता की बैटरी दी जाती है और इसमें लगी मोटर से इस एसयूवी को 116 किलोवाट की पॉवर मिलेगी।

डिजाइन

इस कार के डिजाइन की बात करें तो इसका डिजाइन बहुत ही आकर्षक बनाया गया है जो कि टाटा के इंपैक्ट 3.0 डिजाइन फिलोसॉफी पर आधारित होगा, इस कार में बड़ी सी ग्रिल, फ्लश डोर हैंडल, एलईडी हेडलैम्प, एलईडी टेललाइट, 18 इंच के अलॉय व्हील्स, डुअल टोन रूफ, और साथ ही पैनॉर्मिक ग्लास रूफ दी जाती है। इस कार के डायमेंशन की बात करें तो इस कार की लंबाई 4308mm की होगी साथ ही इसकी चौड़ाई 1810mm की होगी और इसकी ऊंचाई 1630mm की दी जायेगी।

कीमत

अगर इस कार की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत सिलेक्टेड वेरिएंट के आधार पर 18 लाख रुपए से लेकर 20 लाख रुपए के बीच में होगी लेकिन अभी इस कार को सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट पर ही पेश किया जायेगा लेकिन कुछ समय बाद इसके पांचों वेरिएंट को बाजार में पेश कर दिया जायेगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *