जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे कि भारत के बाजार में मारुति सबसे ज्यादा कारों की सेल करने वाली कंपनियों में से एक है साथ ही अपने देखा होगा कि शहरों में डेली यूज के लिए लोग छोटी गाड़ियां ज्यादा पसंद करते हैं क्यूंकि ये गाड़ियां पतली से पतली जगहों, संकरी जगहों में से आसानी से निकल जाती हैं और इसी सेगमेंट में मारुति लाई है अपनी नई स्मार्ट कार Maruti Alto k10, इस नई अल्टो कार में आपको बेहतरीन फीचर्स, नए लुक और आकर्षक डिजाइन दिए जाते हैं।
इस कार की बुकिंग शुरू कर दी गई है और जल्दी ही इस कार की डिलीवरी भी शुरू कर दी जायेगी, कंपनी इस बार नई अल्टो कार के द्वारा बाजार में नए सेल्स रिकॉर्ड बनाने की कोशिश में है साथ ही कम्पनी ने इस बार अपनी नई कार को हर उम्र के लोगों को आकर्षित करने के लिए पेश किया है, तो आइए आपको बताते हैं इस नई अल्टो कार के फीचर्स, इंजन और कीमत के बारे में सभी जानकारी।
फीचर्स
इस कार में रिमोट इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, स्टीयरिंग कंट्रोल्स, एप्पल कारप्ले, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो, फ्रंट पॉवर विंडो, रिवर्स पार्किंग सेंसर, सेंट्रल डोर लॉकिंग, केबिन एयर फिल्टर,डुअल एयरबैग, EBD और ABS के साथ हाई स्पीड अलर्ट दिए जाता है साथ ही इसमें लंबे सफर पर कंफर्ट राइड के लिए हैवी सस्पेंशन दिया जाती है और इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल भी दिया जाता है जो कि तेज स्पीड को कंट्रोल करने में मदद करता है।
इंजन और परफॉर्मेंस
इस न्यू अल्टो कार में K सीरीज 1.0 लीटर K10C इंजन या 989cc का हाई पॉवर इंजन दिया जाता है जो कि हाई पिकअप के लिए 5,500rpm पर 66bhp की पॉवर और 3,500rpm पर 89Nm का टॉर्क जनरेट करता है साथ ही इसमें 5 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी दिया गया है। कंपनी के मुताबिक ये कार सड़कों पर 145kmph की टॉप स्पीड देती है साथ ही इसका सीएनजी इंजन 31.59km तक की माइलेज देता है और इसका पेट्रोल इंजन 24.39kmpl की माइलेज देता है।
डायमेंशन
इस कार के डायमेंशन की बात करें तो इस कार की लंबाई 3731mm की होती है साथ ही इसकी चौड़ाई 1579mm की होती है और इसकी ऊंचाई 1474 की देखने को मिलती है। इस कार का व्हीलबेस 2380mm का होता है जिससे द्वारा कार को संकरी जगह से निकलना और मोड़ना बहुत आसान हो जाता है साथ ही इस कार में युवाओं को आकर्षित करने के लिए हनीकम्ब ग्रिल और नए हेडलैंप्स दिए जाते हैं, इसमें 214 लीटर का अच्छा खासा बूट स्पेस भी दिया जाता है।
लुक और डिजाइन
ये नई अल्टो कार पांचवी पीढ़ी के हर्टेक्ट प्लेटफार्म पर आधारित है इसमें ब्लैक मैश से साथ नए स्टाइलिश ग्रिल भी दिए गए हैं साथ ही इस कार के हैडलैंप्स, बोनट और बंपर भी काफी अलग नजर आते हैं और इस कार का साइड प्रोफाइल और रियर भी बहुत आकर्षक और शानदार दिखाई देता है। आप इसको खरीदने के लिए इसके दो कस्टमाइजेशन पैकेज इंपैक्टो और ग्लिंटो में से कोई सा भी चुन सकते हैं साथ ही इस कार में 13.0 इंच के व्हील्स दिए जाते हैं।
कलर ऑप्शन
ये कार 6 अलग अलग एक्सटीरियर कलर ऑप्शन्स में अवेलेबल है जिसमें अर्थ गोल्ड, सिजलिंग रेड, स्पीड ब्लू, सॉलिड व्हाइट, ग्रेनाइट ग्रे और सिल्की व्हाइट कलर शामिल हैं।
कीमत
इस कार की कीमत की बात की जाए तो इस कार का बेस वेरिएंट 3.99 लाख रुपए एक्स शोरूम पर ऑफर किया जाता है साथ ही इसके सीएनजी वर्जन की कीममत 6.85 लाख रुपए ऑन रोड पर है।
ये कार भारत के बाजार में Renault Kwid को टक्कर देती है।
Renault Kwid के फीचर्स
इस कार में ड्राइवर साइड एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और सेफ्टी के लिए EBD के साथ ABS दिया जाता है साथ इस कार के टॉप मॉडल में एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर सीट आर्म रेस्ट और रियर पार्किंग कैमरा दिया जाता है।
इंजन
इस कार में 999cc का इंजन दिया जाता है जो कि हाई पिकअप के लिए 67bhp की पॉवर और 91Nm का टॉर्क जनरेट करता है जो कि 5 स्पीड मैनुअल और आटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। कंपनी के मुताबिक ये कार पेट्रोल इंजन पर 24.39kmpl की माइलेज देती है और सीएनजी वर्जन पर 31.59kmpl की माइलेज देती है, इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो ये 130kmph की टॉप स्पीड देती है और इस कार की लंबाई 3731mm की होती है। इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और डुअल कलर ऑप्शंस दिए जाते हैं।
कीमत
अगर इस कार की कीमत की बात करें तो इस कार के बेस मॉडल 4.69 लाख रुपए एक्स शोरूम पर है।